Saturday, April 19, 2025
Home Blog Page 59

पेतृक सम्पत्ति मे से अनाथ बच्चो को दिलाया उनका हक दिलाकर कलेक्टर ने दिलाया न्याय

 

35 लाख की एफडी कराई, केशव नगर स्थित तीन मंजिला मकान भी दिलाया

जनसुनवाई मे बच्चो के साथ पहुंचे नाना-नानी ने लगाई थी गुहार

श्योपुर, 15 फरवरी 2024

कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमो से सामने आने वाले मामलो मे मानवीय दृष्टिकोण के साथ सहृदयता दिखाते हुये की जा रही त्वरित कार्यवाही से आमजन मे शासन एवं प्रशासन के प्रति जहां विशवास की भावना ओर अधिक बलवती हो रही है, वही कलेक्टर की न्यायप्रिय कार्यशैली के लोग कायल हो रहे है। ऐसे ही एक मामले मे उन्होने अनाथ बच्चो को उनकी पेतृक सम्पत्ति मे हक दिलाकर एक ही रात मे करोडपति बना दिया है। इससे अनाथ बच्चो की देख-भाल कर रहे नाना-नानी ने कलेक्टर की न्यायप्रियता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है वही बच्चो के निवास गांव सोई कलां के ग्रामीण भी इस कार्यवाही से खुश है।

गत मंगलवार की जनसुनवाई मे बच्चो के साथ पहुुंचे नाना-नानी ने अवगत कराया कि उनके बेटी-दामाद स्वर्गीय श्रीमती सीमा गौड एवं स्वर्गीय श्री सूरज गौड की मृत्यु हो चुकी है। जिनके तीन बच्चे अनुष्का, आरूषि एवं अनुभव गौड है। सभी बच्चे 7 से 9 वर्ष के बीच के है। बेटी एवं दामाद की मृत्यु के बाद पूरी पेतृक सम्पत्ति बच्चो के चाचा  रवि गौड द्वारा अपने कब्जे मे करली गई तथा वर्तमान मे चाचा ग्वालियर रहता है ओर बच्चे उनके पास गांव सोई कलां मे रहते है।

इस प्रकरण मे कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा बच्चो के चाचा  रवि गौड को जनसुनवाई के दौरान ही फोन लगाकर उनके समक्ष बुधवार को पेश होने के निर्देश दिये गये। बुधवार को चाचा रवि गौड के उपस्थित होने पर बच्चो एवं उनके नाना-नानी को भी बुलाया गया तथा बेची गई पेतृक सम्पत्ति की राशि मे से 35 लाख रूपये की एफडी बच्चो के नाम से बैक मे कराई गई साथ ही केशव नगर श्योपुर स्थित तीन मंजिला मकान का विधिवत तरीके से नोटरी अनुबंध बच्चो के पक्ष मे कराकर उनकी सुपुर्दगी मे दिया गया।

दो हेक्टयर भूमि से हटाया अतिक्रमण, 50 हजार का अर्थदंड भी वसूला

श्योपुर, 13 फरवरी 2024
कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में तहसीलदार वीरपुर  भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम द्वारा ग्राम पांचो में स्थित दो हेक्टयर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही अतिक्रामक से 50 हजार रूपये की अर्थदंड वसूली भी की गई।
तहसीलदार वीरपुर  गौतम ने बताया कि अतिक्रामक लक्ष्मण सिंह द्वारा ग्राम पांचो स्थित सर्वे नंबर 1020/10, 1011/8/2 में स्थित दो हेक्टयर शासकीय भूमि पर फसल बोकर अतिक्रमण कर लिया गया था। राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि पर फसल नष्ट कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।

राममय हुआ श्योपुर जिला, निकलीं भव्य शोभायात्राएं

 

श्योपुर दिनांक 22_1-2024

कई वर्षों के संघर्ष एवं बलिदानों के बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

इसको लेकर सोमवार को घर-घर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन और महाआरती व भंडारे आयोजित किए जाएंगे। इस समय पूरा जिला राममय हो गया है। शहर से लेकर गांवों तक मंदिर सज गए हैं। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर में आयोजित वाले कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार से ही हो गई। रविवार को श्योपुर में श्रीराम रैली और कलश यात्रा निकाली गई। यह रैली श्रीराम तलाई हनुमान मंदिर से शुरू हुई। इसमें मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, युग रामराज का आ गया जैसे भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच धर्मप्रेमी युवा हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। महिलाएं और बालिकाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। इस रैली में अधिकारी, कर्मचारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और धर्मप्रेमी शामिल हुए।

इस रैली में  रथनुमा वाहन में भगवान श्री राम दरबार की झांकी चल रही थी। भगवान श्री राम की यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टोड़ी गणेश मंदिर पहुंची। वहां महा आरती की गई। इसके बाद शहर के पंडित घाट पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहां कलेक्टर संजय कुमार सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी मौजूद थे।

 

कराहल में भी धूमधाम से निकली शोभायात्रा

 

अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कर  रात 8 से 10 बजे तक सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान रामभक्त महेश भारद्वाज, नारायण कुशवाहा, संतोष धाकड़, मोहन कुशवाह, बंटी भूषण, हरेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र उपाध्याय, संजू मुद्गल आदि ने बताया कि 500 वर्ष का सपना अब साकार हुआ है। हम और युवा पीढ़ी धन्य हो गई, जो जीवंत आखों से राम मंदिर निर्माण देख पा रही है।

आरईएस के ई ई निलंबित

श्योपुर, दिनांक 09 फरवरी 2024
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  सतीश कैराना को निलंबित कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार प्रभारी कार्यपालन यंत्री  सतीश कैराना को जांच प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध नही कराने तथा अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
उनके स्थान पर सहायक यंत्री पंकज राजपूत को आगामी आदेश तक कार्यपालन यंत्री आरईएस का प्रभार सौपा गया है।

सीएम डॉ. यादव रहेंगे ओरछा में, राम ज्योति जलाने का आह्वान प्रदेश राममय, आज मनेगा ‘रामोत्सव’

 

दिनांक 21-1-2024
अयोध्या में सोमवार को जब श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा तब प्रदेश में भी उस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए उत्सव का वातावरण होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘मप्र की अयोध्या’ ओरछा में राम राजा के दर्शन के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को अपने संदेश में कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर आया है। इस क्षण को पूरे प्रदेश में दिवाली की तरह उत्सव का वातावरण बनाना है।

सभी प्रदेशवासी अपने घरों में प्रभुश्री राम का पूजन करें, द्वार पर राम ज्योति जलाएं। मैं भी ओरछा में इस क्षण का साक्षी बनूंगा। उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, विधायकों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में रहने का आह्वान किया है। सीएम सुबह राजधानी स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रहे अखंड रामायण पाठ के समापन पर उपस्थित रहेंगे।

डिप्टी सीएम शुक्ल रीवा में दीपोत्सव में शामिल होंगे

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सोमवार को रीवा में चिरहुलानाथ स्वामी मंदिर में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7 बजे 21 हजार दीपोत्सव के बाद रात आठ बजे महाआरती और फिर भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जबलपुर के शंकराचार्य चौक पर आयोजित दोपहर 12 बजे आयोजित शंखनाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में 51

पंचायत मंत्री गोटेगांव-

नरसिंहपुर में करेंगे पूजन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार सुबह गोटेगांव (श्रीधाम) में नगर देवता ठाकुर देव मंदिर में दर्शन के बाद 10 बजे राम मंदिर कंदेली में परिक्रमा करेंगे। रविवार को उन्होंने मंडलाा के रपटा घाट पर दीप प्रज्जवलित किए।

शंखनाद समारोह में शामिल होंगे राकेश सिंह

ब्राह्मण शंख बजाएंगे। 21 चौराहों पर कार्यक्रम होंगे। सिंह शाम को ग्वारीघाट पर आयोजित 51 हजार दीपदान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विजयवर्गीय, सिलावट इंदौर में

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को सुबह 7 बजे से पितृ पर्वत पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वे शहर के अन्य मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट 9.30 बजे से 11 बजे अजनोद राम मंदिर में उपस्थित रहेंगे।

सिंधिया ग्वालियर, उदय प्रताप ओरछा में रहेंगे

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में राम मंदिर स्थित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह रविवार को ही ओरछा पहुंच गए हैं। वे सोमवार को ओरछा से खजुराहो जाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा अयोध्या में रहेंगे

बैतूल से कांग्रेस विधायक रहे निलय डागा सोमवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे। डागा ने तीन वर्षों तक श्रीराम मंदिर सहभागिता अभियान चलाकर धनराशि का संग्रह किया था। इस राशि को उन्होंने मंदिर निर्माण समिति को सौंपा था।

मण्डला केरपटाघाट पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने दीप जलाए