श्योपुर, 01 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दूर दराज के लोगों की समस्याओं के निराकरण एवं शासकीय योजनाओं में लाभ दिये जाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही जनसुनवाई के तहत आज वीरपुर तहसील मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन करते हुए समस्याओं का निराकरण किया गया तथा मौके पर त्वरित निदान के साथ ही विभिन्न योजनाओं में लाभ देने की कार्यवाही की गई। जनसुनवाई के दौरान लगभग 137 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा वीरपुर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राही श्रीमती सुनीता जादौन निवासी पांचों कॉलोनी तथा श्रीमती मिथलेश जाटव निवासी पांचों को तत्काल आवास स्वीकृत करने की कार्यवाही कराते हुए प्रथम किस्त के लिए भुगतान आदेश जारी कराये गये। हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र भी सौपे गये।
जनसुनवाई के दौरान श्रीमती लीला आदिवासी निवासी रघुनाथपुर, श्रीमती शारदा आदिवासी एवं श्रीमती लक्ष्मी आदिवासी निवासी तेलीपुरा, जाखेर को आहार अनुदान योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने, जगदीश रावत निवासी तेलीपुरा एवं रामस्वरूप गुर्जर निवासी बंधपुरा जाखेर को वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोडे जाने के निर्देश दिये गये।
नहर में डूबने के मामले में कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृत कराई सहायता
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा गत दिनों ग्राम घूघस के पास नहर में डूबने से बालिका स्व. दिव्या जाटव की मृत्यु के मामले में तत्काल ही आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि स्वीकृत कराई गई। बालिका के पिता राकेश जाटव के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदार के माध्यम से मौके पर ही प्रकरण स्वीकृत कराया गया तथा निर्देश दिये कि आज शाम तक श्री राकेश जाटव द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाते में 4 लाख रूपये की राशि ट्रांसफर करा दी जायें। इस संबंध में एसडीएम श्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रकरण स्वीकृत कर दिया गया है तथा आज शाम तक राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।
बुजुर्ग महिला को लगाया श्रवण यंत्र, महिला बोली अब सब सुनाई दे रहा है
कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम बंधपुरा जाखेर निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती बाबूली बाई पत्नि श्री रामस्वरूप गुर्जर को कम सुनाई देने की समस्या पर तत्काल ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से श्रवण यंत्र लगाया गया। त्वरित कार्यवाही पर महिला द्वारा शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जनसुनवाई में ही मेरी ऊचा सुनने की समस्या का हल हो गया है। उसने मशीन लगने के बाद ठीक तरह से सुनाई देने पर अपनी खुशी जाहिर की और कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा को बताया कि अब सब सुनाई दे रहा है।
नारायणी को मिलेगा संबल का लाभ, इस हफ्ते खातेे में आयेगी दो लाख की राशि
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ग्राम वीरपुर निवासी श्रीमती नारायणी जाटव को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत प्रस्तुत आवेदन के परीक्षण उपरांत अवगत कराया कि उक्त प्रकरण में राशि स्वीकृत हो गई है तथा इस सप्ताह बैंक खाते में दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्राप्त होगी। महिला ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसके पति स्व. रघुवीर जाटव को संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि प्रदान की जाये।
दो बच्चों को मिलेगा स्पोन्सरशिप योजना में लाभ
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान अपने दादा श्री रामवैद रावत निवासी लीलदा के साथ आये दो बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना में लाभ देने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय को दिये गये। आयुष और अनुष्का के पिता स्व. सतीश रावत की मृत्यु हो जाने से बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी बुजुर्ग दादा पर आ गई है। इस संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि दोनो बच्चों को मिशन वात्सल्य के तहत स्पोन्सरशिप योजना में लाभ प्रदान किया जायेगा, जिसके तहत प्रत्येक बच्चें को 4-4 हजार रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
नामातंरण आदेश सौपा
कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान महिला श्रीमती गीता बासोदिया पत्नि श्री अशोक कुमार निवासी पांचों कॉलोनी को मौके पर ही नामांतरण आदेश प्रदान किया गया। महिला ने बताया कि उसके द्वारा नामांतरण के लिए प्रकरण लगाया गया है, लेकिन अभी तक नामांतरण नही हुआ है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जनसुनवाई के दौरान ही नामांतरण आदेश की प्रति प्रदान की गई।
बदोली फाटक का स्थान यथावत रखने की मांग
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा को जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि रघुनाथपुर के बदोली रेलवे फाटक को पूर्ववत यथा स्थान पर ही बनाया जायें। भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश जादौन के नेतृत्व में मिले ग्रामीणों ने उक्ताश्य की मांग की, इसके साथ ही बदोली रोड की आबादी बस्ती में ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग भी की गई। इस पर बदोली फाटक के संबंध में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करने के लिए आश्वस्त किया गया, साथ ही ट्रांसफार्मर के संबंध में विधुत मंडल के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम अभिषेक मिश्रा, एसडीओपी राघवेन्द्र सिंह तोमर, तहसीलदार श्रीमती अमिता तोमर, विजयपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत वीरपुर के सरपंच जगदीश बंसल सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।