योपुर, 02 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढर में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च, अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं, संस्कृत के उक्त श्लोक को उद्घोषित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों में उक्त 5 लक्षण होना चाहिए। हर विद्यार्थी जीवन के उद्देश्य निर्धारित कर नियमों का पालन करते हुए सही आचरण करे। समाज में न्यायवान, ज्ञानवान और आदर्श नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाएँ।
स्वामी विवेकानंद का मानना था कि क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता होती है। दुनिया का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव हो। मनुष्य सिर्फ हाड़ मांस का पुतला नहीं, बल्कि ईश्वर का अंश है। मनुष्य में विद्यमान क्षमताएँ असीमित हैं। दृढ़ संकल्प से इनका उपयोग किया जाना चाहिए। परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तत्पर होना है। उन्होने कहा कि विद्यालय में संकाय की वृद्धि एवं अतिरिक्त कक्षो के निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव भेजा जायेगा।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य है, भविष्य से भेंट कार्यक्रम इसी थीम को आधारित रख आयोजित किया गया है। इस अवसर पर उन्होने विद्यालयों में गणित, विज्ञान, कॉमर्स की फेकल्टी बढाये जाने तथा विद्यालय में अतिरिक्त कक्षो के निर्माण के लिए आश्वस्त किया गया।
पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे तथा अपनी रूचि अनुसार विषय का चयन कर कैरियर बनायें। उन्होने विद्यार्थियों से मोबाइल का सकारात्मक उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल का अनावश्यक उपयोग न करें तथा अपना पूरा ध्यान पढाई पर लगाये।
कार्यक्रम का संचालन डॉ लखन सिंह राजावत एवं प्राचार्य रावत द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन बीईओ श्रीमती मधु शर्मा ने किया।
इसके पूर्व प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया, तत्पश्चात् विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती दी गई। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा सहित उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए पढाई में अपना नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्रा खुशबू बानो एवं प्रदीप जाटव सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक अप्रैल से 6 अप्रैल तक विद्यालयो में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इस अवसर पर सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढ़वाल, बीईओ श्रीमती मधु शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह जादौन, सुरेश टेगौर, जयदीप तोमर, सरपंच नारायण गोयल, प्राचार्य रावत सहित शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।