योपुर, 02 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज ग्राम ढोढर के भ्रमण के दौरान साढे 8 करोड रूपये की लागत से स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। इसी प्रकार ढोढर में नव निर्मित कॉलेज का अवलोकन करते हुए प्राचार्य रामपति रावत को अगले सत्र से विधिवत कक्षाएं संचालन करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्माणाधीन अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जायें। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि अभी 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। इसके साथ ही नव निर्मित कॉलेज भवन के अवलोकन के दौरान निर्देश दिये कि कॉलेज में फर्नीचर तथा अन्य संसाधन के लिए कॉलेज नोडल से चर्चा कर व्यवस्थाएं पूर्ण की जायें तथा अगले सत्र से व्यवस्थित रूप में कॉलेज का संचालन सुनिश्चित किया जायें।
इस अवसर पर सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढ़वाल, बीईओ श्रीमती मधु शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह जादौन, सुरेश टेगौर, जयदीप तोमर, सरपंच नारायण गोयल, डॉ लखन सिंह राजावत, भूतपूर्व उप संरपच बरकत खान आदि उपस्थित थे।