Friday, April 4, 2025

सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को कारण बताओ नोटिस

Spread the love

 

वीरपुर तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अनुविभागीय अधिकारी, विजयपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वीरपुर में जनसुनवाई के दौरान यह मामला संज्ञान में आया, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अमिता तोमर से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी

आपको बता दें कि श्रीमति अमिता तोमर  जो हमेशा अनर्गल और विवादित बयान देती है फिर भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती जबकि सत्ताधीश भाजपाइयों ने उसके खिलाफ आवाज उठाई थी उसने कराहल में सैकड़ों फर्जी पट्टे किए और बडौदा में भी घोटाले  किये  इसलिए श्योपुर से हटाई गई थी फिर तीसरी बार श्योपुर आई है इन्हें श्योपुर में विशेष रुचि है पता नहीं क्यों

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news