श्योपुर , 02 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा की विशेष पहल पर उनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रो में लगाये जा रहे जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों के क्रम में आज ग्राम ढोढर में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित भी किया गया।
जिला स्तरीय शिविर के दौरान सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बरैया, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा जिला प्रशासन की गांव-गांव में शिविर लगाकर लाभ दिये जाने की इस पहल को सकारात्मक बताते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप अंतिम पक्ति के व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।
इसके पूर्व शिविर में पहुंचे अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ग्राम पंचायत की ओर से साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर का संचालन डॉ लखन सिंह राजावत ने किया तथा आभार प्रदर्शन सरपंच नारायण गोयल द्वारा व्यक्त किया गया।
बुजुर्ग दंपत्ति को मिला पेंशन योजना का लाभ, बृजेश को मिला आवास
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा शिविर के दौरान बुजुर्ग दंपत्ति श्रीमती छोटी बाई तथा श्री अमरू जाटव निवासी खोजीपुरा को साामजिक न्याय विभाग के माध्यम से मौके पर ही पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई। अब बुजुर्ग दंपत्ति को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 600-600 रूपये की पेंशन राशि हर माह प्राप्त होगी। इसके साथ ही श्री बृजेश शर्मा निवासी ढोढर को पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने की कार्यवाही शिविर के दौरान की गई।
संबल योजना में दो हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत दो हितग्राहियों को दो-दो लाख रूपये अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। आवेदक हनुमान बैरागी के आवेदन का मौके पर ही निराकरण करते हुए उसकी पत्नि स्व. श्रीमती द्रोपदी बाई की मृत्यु पर दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि तथा आवेदक विजयपाल माहौर निवासी ढोढर के आवेदन पर उनके पुत्र स्व. श्री महिपाल की मृत्यु के लिए दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र सौपे गये।
बुजुर्ग अमरू को लगाया श्रवण यंत्र, कैलाश आदिवासी को मिली 10 हजार की सहायता
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा बुजुर्ग अमरू जाटव निवासी खोजीपुरा को कम सुनने के कारण होने वाली परेशानी के चलते तत्काल ही श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। इसके साथ ही ग्राम नीमदा निवासी श्री कैलाश आदिवासी को आर्थिक परेशानियों के चलते रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये। श्री अमरू जाटव ने बताया कि दोनो आंखो के दिखाई नही देने के कारण मजदूरी नही कर पा रहा हूॅ, जिससे परिवार के भरण पोषण में परेशानी हो रही है।
लक्ष्मण जी मंदिर पर हैंडपम्प स्वीकृत, नवीन बैंक खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शंशाक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग सहित ग्रामीणों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर लक्ष्मण जी मंदिर पर हैंडपम्प स्वीकृत करने तथा गिर्राजधरण भगवान मंदिर पर सिंगल फेस मोटर लगाये जाने के निर्देश पीएचई विभाग के ओपी नागर को दिये गये।
इसी प्रकार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराये जाने पर ढोढर में नवीन बैंक खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश एलडीएम रघुनाथ सॉय को दिये। जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि ढोढर कृषि उपज मंडी में व्यापार की अधिकता होने से एक ओर बैंक की आवश्यकता है, वर्तमान में यूको बैंक की शाखा है। कार्य की अधिकता होने से बैंकिग कार्य में परेशानी आ रही है। इसी प्रकार पारम नदी पर बलावनी की ओर नवीन रपटा निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश आरईएस अधिकारियों को दिये गये।
ढोढर-खिरखिरी सडक मार्ग को पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराये जाने पर पीएमजीएसवाय अधिकारियों को सडक निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया था कि 400 मीटर के लगभग सडक नही होने से पूरी सडका का उपयोग नही हो पा रहा है, इस कारण ग्राम खिरखिरी, बंध, बिलौनी, छोलघटा, कैरघटा के लोगों को परेशानी हो रही है। उक्त 400 मीटर का कच्चा मार्ग वर्षाकाल में सबसे ज्यादा आवागमन को प्रभावित करता है। इस मामले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि उपयुक्त समाधान निकालकर सडक कार्य पूर्ण किया जायें। इसी प्रकार मजरा शाला पथ की आदिवासी बस्ती में पीएमजीएसवाय सडक का कार्य संचालित है, उक्त सडक को रेलवे स्टेशन से जोडा जाये।
इस अवसर पर सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढ़वाल, बीईओ श्रीमती मधु शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह जादौन, सुरेश टेगौर, जयदीप तोमर, सरपंच नारायण गोयल, डॉ लखन सिंह राजावत, भूतपूर्व उप संरपच बरकत खान आदि उपस्थित थे।