Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 5

मिट्टी के दीये खरीदे और लोगों को भी प्रेरित करें-कलेक्टर समय सीमा की बैठक आयोजित

श्योपुर, 29 अक्टूबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों से अपील की कि हमारी सांस्कृतिक एवं पुरातन परम्पराओं के अनुरूप वोकल फॉर लोकल को बढावा देने के लिए दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदे तथा अन्य लोगों को भी मिट्टी दीये उपयोग करने के लिए प्रेरित करे।

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीयों से अपने घरो और आंगन को रोशन करें, साथ ही वोकल फॉर लोकल के तहत माटी शिल्पकला के शिल्पियों के व्यवसाय को बढावा देने में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने अपील की कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्र्रेरित किया जायें, जिससे परम्परागत व्यवसाय सुदृढ हो सकें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा गत रविवार को बाजार में जाकर मिट्टी के दीपक खरीदे गये है, अधिकारी भी दीये खरीदे और अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाले, जिससे लोगों भी प्रेरित हों।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर 31 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाये तथा स्वच्छता, सजावट, रंगोली आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जाये। नगरपालिका द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाये।
निर्वाचन कार्यो की समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल द्वारा बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई, उन्होने निर्देश दिये सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतो का निराकरण आयोग के निर्देशानुसार 100 मिनिट में किया जाये तथा प्रतिदिन जानकारी भेजी जाये, इसी प्रकार एमसीएमसी आदि की जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन भेजी जाये। उन्होने कहा कि नाम वापसी के पश्चात् ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग के लिए मतपत्र मुद्रण का कार्य सर्तकता के साथ कराया जाये। उन्होने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोग के निर्देशानुसार 85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं के भरे गये 12डी फार्म के आधार पर होम वोटिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शासकीय सेवको को दीपावली पूर्व वेतन भुगतान

श्योपुर, 28 अक्टूबर 2024
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुरूप कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में जिला कोषालय श्योपुर द्वारा जिले में पदस्थ सभी शासकीय सेवको को दीपावली पूर्व वेतन, मानदेय, पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया है।
जिला कोषालय अधिकारी अजय पाण्डोरिया ने बताया कि दीपावली पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर कन्याल के माध्यम से सभी विभागों के डीडीओ को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये गये थे कि समय पर वेतन, मानदेय एवं पारिश्रमिक के देयक ऑनलाइन जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत कर दिये जायें, इसी क्रम में आज 28 अक्टूबर को जिले के शत प्रतिशत डीडीओ के माध्यम से शासकीय सेवको को वेतन, मानदेय एवं पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया है।

भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत

श्योपुर, 28 अक्टूबर 2024
भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत 10 अक्टूबर को शुरू किये गये संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले में पहला दस्तावेज पंजीकृत किया गया।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीकृत पावर ऑफ अर्टोनी का दस्तावेज  प्रिंस गुप्ता को सौपा गया। इस अवसर पर उप पंजीयक  रामकुवार डाबरिया तथा उप पंजीयक कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

उप पंजीयक  रामकुवार डाबरिया ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। संपदा-2.0 उन्नत तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर है। इसमें राजस्व वित्त विभाग और नगरीय प्रशासन के साथ जीएसटी और युनिक आईडी आधार से भी इंटीग्रेटेड किया गया है। जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन दर ऐप में लोकेशन के माध्यम से मालूम हो सकेगी। सॉफ्टवेयर से संपत्ति की जीआईसी मैपिंग होगी, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग भी होगी। दस्तावेजों के पंजीयन के लिए व्यक्तिगत मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही दस्तावेज सत्यापन और पंजीकरण हो सकेगा। दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी व्हाट्सएप और ईमेल से आवेदक को प्राप्त होगी।

नामांकन फार्मो की जांच का कार्य पूर्ण 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधि मान्य पाये गये

श्योपुर, 28 /10/ 2024
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन फार्मो की संवीक्षा का कार्य पूर्ण होने के बाद 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधि मान्य पाये गये। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर नियत है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में  मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस,  रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी,  नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी, श्रीमती भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), श्रीमती मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी,  अशोक आदिवासी निर्दलीय,  छोटेलाल सेमरिया, निर्दलीय,  बैजनाथ कुशवाह निर्दलीय,  रमेश आदिवासी निर्दलीय,  रमेश सोलंकी निर्दलीय,  रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय,  राम सिंह भईया निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्यतः पाये गये है।
03 अभ्यर्थी के नामांकन निरस्त
नामांकन फार्मो की जांच के दौरान विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से 03 अभ्यर्थी के नामांकन अविधि मान्य पाये जाने पर निरस्त किये गये है, जिन अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त हुए है, उनमें  पुष्पराज जारोलिया निर्दलीय,  राहुल आदिवासी निर्दलीय,  अवधेश सिंह जादौन निर्दलीय शामिल है।

संविधान की देवी की आँखों से हटाई पट्टी हाथों में तलवार की जगह संविधान की किताब

सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी यानी लेडी जस्टिस की नई मूर्ति लगाई गई है. इस मूर्ति में बदलाव करके न्यायपालिका की छवि में बदलाव किया गया है.इस मूर्ति से यह संदेश दिया जा रहा है कि अब देश में कानून अंधा नहीं है.

 

इस नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटा दी गई है और हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब रखी गई है. इस मूर्ति से यह संदेश दिया जा रहा है कि अब देश में कानून अंधा नहीं है.

 

नई मूर्ति से जुड़ी कुछ खास बातें:

इस मूर्ति को चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर लगाया गया है.

 

यह मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में रखी गई है.

 

इस मूर्ति के दाएं हाथ में तराजू बरकरार रखा गया है, क्योंकि यह समाज में संतुलन का प्रतीक है.

 

तराजू दर्शाता है कि कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के तथ्यों और तर्कों को देखते और सुनते हैं.

 

पहली मूर्ति में आंखों पर बंधी पट्टी कानून के सामने समानता दिखाती थी. वहीं, तलवार अधिकार और अन्याय को दंडित करने की शक्ति का प्रतीक थी.

आब्जर्वर्स द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक

श्योपुर, 26 /10/2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा में उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक  संजीव गडकर, पुलिस प्रेक्षक  विवेकानंद शर्मा, निर्वाचन व्यय प्रेक्षक  हर्षल मेटे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन के दौरान की जा रही विभिन्न तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के सामान्य प्रेक्षक  संजीव गडकर ने कहा कि मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग, पानी, छाया, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को फिर से चैकआउट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस विभाग जितना संभव हो सकें उतना महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि 12डी फार्म भरने वाले मतदाताओं के लिए मतदान दल गठित किये जाये तथा आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए मतदान कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बैंकर्स एवं अन्य केन्द्रीय कर्मचारियों को माइक्रो आर्ब्जवर के रूप में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जायें। ईव्हीएम कमिशनिंग का कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के समक्ष किया जायें तथा मॉकपोल की प्रक्रिया कराई जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईव्हीएम मशीन का डैमो करके सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जाये।
पुलिस प्रेक्षक  विवेकानंद शर्मा ने निर्वाचन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर लगने वाले वेब कैमरो एवं अन्य सीसी टीवी कैमरो का फोकस इस प्रकार रखा जाये कि मतदान केन्द्र का ज्यादा से ज्यादा एरिया कवर हो तथा बाहरी परिसर में भी कैमरे लगाये जायें। उन्होंने जिले में स्थापित एसएसटी नाको पर नकदी एवं शराब का अवैध परिवहन रोकने के संबंध में लगातार चैकिंग करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानो पर निगरानी की जायें।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक  हर्षल मेटे ने कहा कि एसएसटी नाको पर पकडी जा रही सामग्री एवं नकदी तथा अन्य वस्तुओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रदान की जायें। अभी तक 9 लाख 37 हजार 910 रूपये मूल्य की अवैध शराब तथा 1 लाख 1 हजार रूपये की नकदी जब्त की गई है।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि मतदान दलो को मतदान केन्द्रो तक पहुंचाने के लिए रूटचार्ट निर्धारित किया गया है तथा 139 बस, मिनी बस, जीप, कार अन्य वाहनो की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निराकरण समयावधि में किया जा रहा है। मतदान जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, 327 मतदान केन्द्रों में से 131 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है, सभी मतदान केन्द्र कैमरो की निगरानी में रहेगे तथा वेबकास्टिंग की जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने बताया कि एसएसटी नाको के माध्यम से बार्डर पर निगरानी की जा रही है, इसके साथ ही एफएसटी टीमें भी बनाई गई है। निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिलाबदर तथा बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है। शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 5 कंपनी के साथ ही एमपीएसएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा स्पेशल पुलिस आफिसर तैनात किये जायेगे।

इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, जिला व्यय अनुवीक्षक अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एसडीएम कराहल  बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर  वायएस तोमर सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को घेरा कोई पुलिस वाला बटन दबाए तो उसमे एक घूंसा मारना जिससे उसका हाथ टूट जाए

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को घेरा,भाषण में कहा की यदि कोई पुलिस वाला बटन दबाए तो उसमे एक घूंसा मारना जिससे उसका हाथ टूट जाए

विजयपुर में कांग्रेस के रोड शो के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा की यदि कोई पुलिस भाजपा को जिताने के लिए बेईमानी से बटन दबाएगी तो लोकतंत्र को बचाने उसका हाथ तोड़ देना , जिससे की इलेक्शन कमीशन को सबूत सहित दिखा सकें की जिनके हाथ टूटे हुए हैं उन पुलिस वालों ने बटन दबाए थे,इस बार भाजपा हारेगी,हाथ का पंजा चुनाव जीतेगा

मंच से नए सीएम की तारीफ करते करते पूर्व सीएम शिवराज और खुद की भी किरकिरी करा बैठे  पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी

 पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत  का नामांकन पर्चा भरवाने आज 24 अक्टूबर को सीएम मोहन यादव और तमाम बड़े नेता विजयपुर आए हुए थे,चुनावी प्रचार प्रसार के लिए मंच भी सजाया गया था। मंच पर अपने भाषण के दौरान सीताराम आदिवासी नए सीएम मोहन यादव की तारीफ में इतने मगन हो गए की वह अपने कार्यकाल और अपने खास कहे जाने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तक की किरकिरी करा बैठे।

हुआ ये की मंच से सीताराम आदिवासी ने ये भाषण दे दिया की मुख्यमंत्री मोहन यादव इसलिए बार बार यहां आ रहे हैं क्योंकि विजयपुर में आज दिनांक तक कोई विकास ही नहीं हुआ है, लेकिन अब मुख्यमंत्री यहां पर पूरा विकास करवाएंगे अब यहां खूब तरक्की होगी,ये सब कहते समय सीताराम ये भूल गए की वह खुद भी विजयपुर विधानसभा में 5 साल विधायक रह चुके हैं और सीएम शिवराज प्रदेश में 15 साल बतौर मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो क्या तब से लेकर अब तक कोई विकास की गंगा विजयपुर विधानसभा में नही बहाई गई थी ,जो अब रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल हो जाने और सीएम की कुर्सी पर डॉक्टर मोहन यादव के बैठने से बहेगी।। भले ही यह सब तारीफ पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने नए मुख्यमंत्री के आगे अपने नंबर बढ़ाने के लिए कही हों या उन्हें जो अभी हाल ही में राज्यमंत्री दर्जा दिया गया है उस एहसान के बदले के लिए कही हो मगर अब ये सियासी चर्चा बन गई है और उनका यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

अमित कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से आज 4 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

श्योपुर, 24 /10/ 2024
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से रिटर्निग आफिसर  उदयवीर सिंह सिकरवार के समक्ष आज  रामनिवास रावत,  मुकेश मल्होत्रा,  छोटे लाल सेमरिया एवं  बैजनाथ कुशवाह सहित कुल 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में आज  रामनिवास रावत निवासी ग्राम सुनवई पोस्ट व तहसील विजयपुर जिला श्योपुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से,  मुकेश मल्होत्रा निवासी ग्राम सिलपुरी तहसील कराहल जिला श्योपुर द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से,  बैजनाथ कुशवाह निवासी ग्राम रानीपुरा पोस्ट कोडेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा  छोटेलाल सेमरिया निवासी पीएचई ऑफिस के पीछे वार्ड नम्बर 08 श्योपुर पोस्ट एवं तहसील श्योपुर जिला श्योपुर द्वारा निर्दलीय के रूप में अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अभी तक कुल 7 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन भरे जा चुके है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से हो पालन – संभागीय कमिश्नर खत्री विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों की बैठक संपन्न

श्योपुर, 22 /10/ 2024
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। संभागीय कमिश्नर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष श्योपुर में आयोजित
संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीमावर्ती राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई है, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत शांति और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएँ। निर्वाचन के दौरान सीमा की बॉर्डर पर संयुक्त चैक प्वॉइंट भी बनाए जाएँ। इन चैक प्वॉइंटों पर सीसीटीव्ही कैमरे भी स्थापित हों।
संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री ने यह भी अपेक्षा की कि सभी अधिकारी अपने-अपने मोबाइल-टेलीफोन नम्बर एक दूसरे को शेयर कर लें ताकि समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी जिलों का कम्युनिकेशन प्लान भी समय रहते तैयार कर लिया जाए। उन्होने कहा कि शराब, नकदी आदि अवांछित वस्तुओं की निगरानी के लिए सीमावर्ती एसएसटी नाके स्थापित किये गये है, इनके माध्यम से कडी नजर रखी जाये।
इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि तीन नाके अंर्तराज्यीय सीमा पर बनाये गये है तथा तीन नाके अंतर जिला सीमा पर स्थित है। इसके साथ ही करौली जिला सीमा पर 4 घाट है, जो कि नदीगांव, दीमरछा, जमूदी और रिझेठा को जोडते है, चंबल नदी होने के कारण मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केन्द्र राजस्थान सीमा से लगते है तथा 22 मतदान केन्द्र शिवपुरी एवं मुरैना जिले की सीमा से लगते है।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि बार्डर सीमा से लगने वाले जिलो को स्थाई वांरटियों एवं जिलाबदर की सूची उपलब्ध करा दी गई है तथा एसडीएम एवं एसडीओपी स्तर की बैठके भी हो चुकी है। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये तथा आपसी समन्वय से निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न कराने पर चर्चा की गई।
6 एसएसटी नाके सक्रिय
विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत जिले में 6 एसएसटी नाके सक्रिय है, जिनमें से तीन अंर्तराज्यीय तथा तीन अंतर जिला चैक पोस्ट है। अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट सामरसा सवाई माधोपुर जिले से, जलालपुरा कोटा जिले से तथा कुंहाजापुर बांरा जिले की सीमा पर स्थित है। इसी प्रकार अंतर जिला चैक पोस्ट गढी-खरीपुरा मुरैना जिले से, विनेगा-नहरखेडा एवं बांसरैया-सेसईपुरा शिवपुरी जिले की सीमा पर स्थित है।
करौली-बांरा जिले की सीमा पर 25 मतदान केन्द्र
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केन्द्र राजस्थान के करौली एवं बांरा जिले की सीमा से लगते है। इनमें बांरा जिले की सीमा के समीपवर्ती 8 तथा करौली जिले के समीपवर्ती 17 मतदान केन्द्र स्थित है। इनमें करौली जिले के विधानसभा क्षेत्र सपोटरा से लगने वाले ग्राम नितिनवास, नदीगांव, साथेर, दुबावली, चैनपुर, दीमरछा, जमूर्दी, रिझेठा, बरोली, नीमच, अर्रोदरी, मिलावली, दातेटी, खेरोदाकला एवं सुखवास स्थित कुल 17 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी प्रकार बांरा जिले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से लगने वाले ग्राम सुबकरा, मंूझरी, जाखदा जागीर, सूसवाडा, रजपुरा, पटोदा एवं करियादेह के 8 मतदान केन्द्र शामिल है।
मुरैना-शिवपुरी जिले की सीमा पर 22 मतदान केन्द्र
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र ऐसे है, जो मुरैना और शिवपुरी जिले की सीमा के समीपवर्ती है, इनमें मुरैना जिले की सीमा पर 14 तथा शिवपुरी जिले की सीमा से लगने वाले 8 मतदान केन्द्र है। इनमें मुरैना जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम बडागांव, हराकुई, गढी, बीचपुरी, पचनया, बीसा, पटपरा, बुढेरा, खुरजान, नितिनवास स्थित मतदान केन्द्र शामिल है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले की सीमा से लगने वाले ग्राम नहरखेडा, बासेड, बांसरैया, कटिला, मेहरवानी, निमानिया, मोराई एवं खिरखिरी के मतदान केन्द्र शामिल है

बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सवाई माधोपुर के एडिशनल एसपी  ओमप्रकाश मीणा, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, कोटा ग्रामीण सीईओ इटावा  शिवम जोशी, एसडीएम पोहरी  मोतीलाल अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता, बडौदा  प्रवीण आष्ठाना, डीएसपी  पीएन गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा आईजी चंबल  सुशांत सक्सैना, कलेक्टर मुरैना, शिवपुरी, कोटा, एसपी मुरैना, शिवपुरी सहित बांरा, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली जिले के अन्य अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल रहें।