Friday, April 4, 2025

कलश यात्रा के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन कर किया श्रमदान

Spread the love

श्योपुर, 30 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ विकासखण्ड श्योपुर की ग्राम पंचायत सोईकलां के ग्राम चिमलका में कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमिपूजन करते हुए श्रमदान किया गया।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले में 124 खेत तालाब तथा 12 अमृत सरोवर के कार्य अभियान के तहत लिये गये है। इसके साथ ही जल संरचनाओं से संबंधित पूर्व से संचालित 1860 कार्यो में से 960 कार्यो को तीन माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में जलदूत बनाये जायेगे तथा जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए जन जागरूकता की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने उपस्थित किसानों को गेहूं की फसल सहित अन्य फसलों की नरवाई, पराली न जलाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, बल्कि भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है। इसलिए पराली का उचित प्रबंधन करते हुए भूसा बनाने का कार्य किया जायें।
भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने जल संरक्षण की दिशा में इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, उन्होने कहा कि जल संरचनाओं का संरक्षण करें तथा पानी की एक-एक बूंद को संग्रहित करने अपना योगदान दें। जल है तो कल है, इसलिए जल के महत्व को देखते हुए वर्षाजल को अधिक से अधिक संग्रहित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। जल संरचाओं को प्रदूषण से बचाएं तथा आवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग करें। उन्होने किसानों को पराली न जलाने की समझाइश देते हुए कहा कि यह हमारे लिए हानिकारक है, इसके स्थान से पराली से भूसा बनाकर हम अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है तथा पशुचारे के उपयोग के लिए भूसा बना सकते है। गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन, हार्वेस्टर मशीन के साथ स्ट्री रीपर का उपयोग कर भूसा बनाया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि जल गंगा अभियान के तहत जिले में मौजूद तालाबों एवं अन्य जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्राम चिमलका में भी आज तालाब का भूमिपूजन कर तालाब का गहरीकरण करते हुए जीर्णोद्धार किया जायेगा, जिससे अधिक वर्षा जल संग्रहित होगा तथा ग्रामीणों की निस्तारी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने कहा कि जल का संरक्षण बहुत जरूरी है, जल का अनावश्यक दोहन आने वाले समय में समस्याएं खडी कर सकता है। भूमि का जलस्तर निरंतर घटता जा रहा है, ऐसे में यह आवश्यक है कि हम जल संरचनाओं का संरक्षण करें तथा अधिक से अधिक पानी जमीन में भेजने के लिए कार्य करें, जिससे जल स्तर में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि फसलो में अधिक कीटनाशक का उपयोग हमारे लिए हानिकारक है। नरवाई के प्रति जागरूक करते हुए उन्होने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभदायक जीवाणु भी जलकर नष्ट हो जाते है, इसलिए फसलो के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं को नष्ट न करें तथा पराली का उचित रूप से प्रबंधन किया जायें।
सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्योपुर विकासखण्ड में अभियान के तहत 46 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, 24 खेत तालाब, 8 परकोलेशन टेंक, 18 तालाब, 3 कुओं का जीर्णोद्धार, 11 रिचार्ज शाफ्ट, 2 लीज पिट, 38 सोखपिट सहित कुल 150 कार्य लिये गये है।
सीईओ जनपद  भटनागर ने जानकारी दी कि आज चिमलका में जिस तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य जन सहयोग से शुरू किया गया है, उसमें 16 हजार घन मीटर गहरीकरण किया जायेगा तथा इस मिट्टी से तालाब की 320 मीटर लम्बी पाल का नवीनीकरण करते हुए पिचिंग कराई जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन सीईओ जनपद  एसएस भटनागर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सरपंच हरि सिंह रावत ने किया। इसके पूर्व हनुमान मंदिर से तालाब तक ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों द्वारा कलश पूजन के साथ ही कन्यापूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर तालाब जीर्णोद्धार कार्य का विधि विधान से भूमिपूजन किया तथा सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गहरीकरण कार्य के लिए श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद  एसएस भटनागर, सरपंच  हरि सिंह रावत, परियोजना अधिकारी  विक्रम जाट, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह सहित आरईएस, पीएचई आदि विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news