Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 6

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की जिला निर्वाचन अधिकारी कन्याल ने निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में अवगत कराया

श्योपुर, 21 /10 / 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुखवीर सिंह ने वीसी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र 02- विजयपुर और 156-बुधनी में उप निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में श्योपुर तथा सीहोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं फोर्स डिप्लायेमेंट, अंर्तराज्यीय नाको, बॉर्डर मीटिंग, एफएसटी, एसएसटी तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, कम्युनीकेशन प्लान आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 131 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है तथा अंर्तराज्यीय सीमा पर 3 तथा जिले की सीमा पर 3 एसएसटी नाके स्थापित किये गये है। इस अवसर पर उन्होने पोल-डे से पूर्व मतदान दलो के वापसी तक तैयार किये गये कम्युनीकेशन प्लान के बारे में भी अवगत कराया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने सेक्टरवार मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देेश दिये कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बलनेरेबलटी मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण करते हुए बलनेरेबल पॉकेट, समूहों का चिन्हांकन किया जायें।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में स्थित मतदान केन्द्रों का बारिकी से निरीक्षण कर ले तथा यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान केन्द्र के भवनो में सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे लाइट, पानी, शौचालय, फर्नीचर, रैम्प आदि की उपलब्धता है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों का रास्ता सुगम है, जहां मतदान दल आसानी से पहुंच जाये एवं मतदान के लिए मतदाता भी आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होने निर्देश दिये कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से सतत् भ्रमण करें एवं निर्भीक, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि मोबाइल सेक्टर अधिकारी भी बनाये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 37 सेक्टर आफिसर बनाये गये है, 327 मतदान केन्द्रों में से 131 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है।

वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 52 मरीजों का परीक्षण कर 26 को दिया उपचार डॉ. गायत्री मित्तल ने मानसिक तनाव से दूर कैसे रहे का दिया परामर्श

श्योपुर, 21 /10 2024
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर 2024 के परिपेक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए 52 मरीज जो मानसिक तनाव से गुजर रहे थे, उनका मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री मित्तल, चिकित्सक डॉ. अनिल बाथम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 26 मरीज मानसिक रोग से पीडित थे, उन्हें मेडीसिन देकर उपचारित किया गया तथा मेंटल हेल्थ को कैैसे तनाव मुक्त किया जाता है के संबंध में उचित परामर्श दिया गया। मानसिक तनाव से कैसे दूर रहें उससे संबंधित पेम्लेपलेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाने है, इसी क्रम में 23 अक्टूबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल में, 25 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में एवं 26 अक्टूबर को अगरा में तथा 6 नवम्बर को ढोढर में आयोजित किए जायेगे।

आतिशबाजी लाईसेंस निलंबित, नोटिस जारी

श्योपुर, 20 अक्टूबर 2024
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  किशोर कुमार कन्याल द्वारा अम्मार पटाखा सेंटर के प्रोपराइटर  शब्बीर हुसैन पुत्र  कादर अली का आतिशबाजी लाईसेंस निलंबित करने की कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस के अनुसार लाईसेंसधारी के लाईसेंस अनुसार ग्राम मठेपुरा के सर्वे क्र. 21/1 पर बने गोदाम में आतिशबाजी रखने एवं विक्रय करने की अनुमति है, साथ ही टोडी बाजार श्योपुर स्थित दुकान पर सेम्पल के तौर पर एक-एक आतिशबाजी रखने की अनुमति है। लाईसेंसधारी के अधिपत्य में टोडी बाजार श्योपुर स्थित दुकान एवं उक्त दुकान के पास में ही एक अन्य दुकान पर निरीक्षण कर जांच में लगभग 15 किलो आतिशबाजी के कारटून पाये गये है, इस संबंध में एसडीएम द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने पर लाईसेंस शर्तो के उल्लंघन पर आतिशबाजी लाईसेंस को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है तथा नोटिस जारी कर 48 घंटे की समयावधि में न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है, संतोषजनक जवाब न पाये जाने अथवा समय पर जवाब न देने की स्थिति में लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

करेंट लगने से ग्रामीण की मोत पोल पर घंटों लटका रहा शव

श्योपुर दिनांक 20/10/2024

श्योपुर विजयपुर/रघुनाथपुर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जमूर्दी में शनिवार शाम ग्रामीण एक व्यक्ति लाइनमैन के कहने पर विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ गया। हालांकि खंभे पर चढ़ने से पहले लाइनमैन ने परमिट ले लिया था, लेकिन जब युवक लाइन के जंपर जोड़ कर ठीक कर रहा था, उसी समय बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे युवक की खंभे के ऊपर ही करंटलगने से मौत हो गई। इससे परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपियों पर कार्रवाई करने और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। लिहाजा 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक शव खंभे पर लटका रहा। बताया गया है कि रघुनाथपुर थानांतर्गत जमूर्दी गांव में बंद पड़ी विद्युत लाइन को दुरुस्त कराने के लिए जमूर्दी गांव के किसानों ने बिजली विभाग में शिकायत की थी, जिसमें लाइनमैन ने जमूर्दी गांव निवासी नवल-किशोर पुत्र परसादी माली उम्र 36 साल को गांव के ही पास जंपर जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ने की परमिट लेकर कहा।

शाम 4 बजे के आसपास लाइनमैन के कहने पर नवल किशोर माली खंभे पर चढ़ गया लेकिन, जैसे ही उसने खंभे पर काम करना शुरु किया, वैसे ही बिजली आपूर्ति चालू हो गई। जिससे नवलकशोर माली की खंभे पर ही करंट लगने से मौत हो गई, घटना के बाद लाइनमैन फरार हो गया। देखते ही देखते ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और प्रशासन सहित पुलिस को कोसते नजर आए। इस दौरान एसडीएम विजयपुर उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी पीएन गोयल मौके पर पहुंचे, एसडीम की समझाइश के बाद रात 10 बजे शव खंबे से उतारा गया। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी जाएगी साथ ही जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

अधिसूचना जारी, नही आया नामांकन एक लाख से अधिक निकासी पर नजर रखने के निर्देश विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत बैंकर्स की बैठक आयोजित

श्योपुर, 18 अक्टूबर 2024
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए रिटर्निग आफिसर श्री उदयवीर सिंह सिकरवार द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन आज 18 अक्टूबर को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नही भरा गया है, आज नामांकन की जानकारी निंरक है।
नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विजयपुर के समक्ष एसडीएम कार्यालय विजयपुर में भरे जा रहे है, नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अवकाश के दिवसो को छोडकर प्राप्त किये जायेगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे।

एक लाख से अधिक निकासी पर नजर रखने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि विधानसभा उप निर्वाचन विजयपुर को दृष्टिगत रखते हुए एक लाख से अधिक की निकासी एवं जमा पर नजर रखी जायें। उन्होने कहा कि ऐसे बैंक खाते जिनमें पूर्व में एक लाख की राशि का लेनदेन नही हुआ है और आकस्किम रूप से इन खातो में लेनदेन बढता है तो इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदान की जाये। उन्होने कहा कि बडे लेनदेन 10 लाख रूपये से अधिक की निकासी और जमा राशि की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय और आयकर विभाग को दी जाये।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों का बैंक अकाउंट प्राथमिकता के आधार पर खोले जाये, यह अकाउट स्वयं अभ्यर्थी के नाम अथवा उनके एजेंट के साथ संयुक्त रूप से हो सकता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार के संदेहास्पद लेनदेन की जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय को प्रदान की जाये।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  मनोज गढवाल, जिला व्यय अनुवीक्षण अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एलडीएम  वायएस सॉय सहित विभिन्न बैंको के प्रबंधक उपस्थित थे।

कांग्रेस बिधायक की बढ़ी मुश्किलें विडियो को तोड़ मरोड़ कर किया पेस आम जनता से मांगी माफी

श्योपुर 17/10/2024

श्योपुर जिले के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आरही  है। मामला यूँ हुआ कि,बाबू जंडेल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला कोतवाली में  दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के आवेदन पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बार उन्होंने भगवान भोलेनाथ को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दिया। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो गई और कांग्रेस विधायक के निष्कासन तक की मांग कर डाली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल द्वारा भगवान शंकर को इस प्रकार की अभद्र गाली देना, यह कांग्रेस की सनातन को खत्म करने की मानसिकता दिखाई देती है। मैं राहुल गांधी और खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है।

कांग्रेस के एक विधायक की भगवान शंकर पर टिप्पणी और कांग्रेस नेताओं की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। सनातन को खत्म करना, हिंदू देवी देवताओंका अपमान करना यही आपका एजेंडा है। बाबू जंडेल के बयान से राहुल गांधी और खड़गे – आप सहमत है, देश और सनातनी आपसे पूछ रहे है। इधर, विश्व हिन्दू परिषद ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर मामला दर्ज क के लिए आवेदन दिया। साथ ही उनकी करतू पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने को कहा है।

VHP के आवेदन पर बाबू जंडेलखिलाफ FIR दर्ज की गई है। श्योपुर पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 196, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 299, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 302 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 223 के तहत मामला दर्ज किया है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सफाई देते हुए कहा था कि यह साल भर पुराना वीडियो है। मैं और कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती जी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि वे शिव भक्त है और वे वीडियो में भक्ति को लेकर ही बात कर रहे थे।

आमजनता से मांगी माफी

बाबु जण्डेल ने रात्री 9 बजे बताया कि मेरी लोक प्रियता से परेशान लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 15 मिनट हमारी भगवान शंकर और सृष्टि की रचना को लेकर बात चल रही थी। वीडियो में शिवलिंग को परिभाषित किया, जैसे उसकी उत्पत्ति हुई। लेकिन वीडियो को गलत ढंग से पेश किया है अगर गलती हुई तो में माफ़ी मांगता हूं  मैने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया है उन्होंने यहाँ तक कहा की में दाल बाटी खाने का शोकिन हूं बीजेपी ने तो  जगह जगह ठेके लगवा दिए है  जिनसे मा बहने परेशान है और जल्दी ही में सबके साथ धरने पर बेठुंगा

शासकीय सम्मान के साथ हुआ लोकतंत्र सेनानी का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर दिया

श्योपुर, 16 अक्टूबर 2024
लोकतंत्र सेनानी डॉ. रामजीलाल कौशिक का अंतिम संस्कार शासकीय सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। 85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी डॉ. रामजीलाल कौशिक निवासी मंडी विजयपुर के निधन की सूचना पर तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल ने उनके निवास पहुंचकर शासन की ओर से श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा 10 हजार रूपये की अत्येष्टि सम्मान राशि भी परिजनो के प्रदान की गई। लोकतंत्र सेनानी डॉ कौशिक का पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुक्तिधाम लाया गया तथा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई देते हुए पूरे शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, तहसीलदार विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

विजयपुर में उप चुनाव 13 नवंबर को, 18 से भरे जायेगे नामांकन फार्म

श्योपुर, 16 अक्टूबर 2024
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी तथा इसी दिन से नामांकन फार्म भरने का सिलसिला प्रारंभ होगा। नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विजयपुर के समक्ष एसडीएम कार्यालय विजयपुर में भरे जायेगे। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अवकाश के दिवसो को छोडकर प्राप्त किये जायेगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होगी तथा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निट ऑफिसर के कक्ष में अभ्यथी सहित 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के वाहन 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित रहेगे।

जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम का अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल द्वारा कलेक्ट्रेट में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए स्थापित जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम में विभिन्न माध्यमो से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1950, स्थानीय नंबर 07530-221459, 07530-222631 पर प्राप्त निर्वाचन से संबंधित शिकायतों, समस्याओं आदि के संबंध में रजिस्टरो को संधारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्ट्रोलरूम में सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  मनोज गढवाल, कन्ट्रोलरूम प्रभारी एवं डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण -कलेक्टर, शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है-एसपी , कलेक्टर-एसपी की प्रेसवार्ता आयोजित

श्योपुर, 15 /10/2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल ने विधानसभा उप निर्वाचन-2024 की तारीखों की घोषणा के उपरांत आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र मतदान के लिए मीडिया प्रतिनिधि भी अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उप निर्वाचन की तारीखो की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के तहत 13 नंवबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतगणना संपन्न होगी। मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर रहेगा तथा सामग्री वितरण एवं मतदान दलों की रवानगी भी यही से की जायेगी। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पर ही स्टांग रूम बनाया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी चरणबद्ध व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड तथा फेक न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया सेल गठित की गई है। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि फेक न्यूज के प्रकाशन तथा चैनलो पर प्रसारण से बचें, भ्रामक खबरे न चलाये तथा पेड न्यूज के मामले में पूर्व अनुमति के उपरांत ही उनका प्रकाशन एवं प्रसारण किया जायें।
पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है, भयमुक्त वातावरण में स्वंतत्र होकर नागरिक मतदान करें, इसके लिए पिछले आपराधिक रिकार्ड के आधार पर तथा विघ्न फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोल डे पर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेगे।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 54 हजार 647 मतदाता
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 647 मतदाता है। इसके साथ ही 103 सर्विस वोटर भी है। विधानसभा का ईपिक रेश्यो 61.34 प्रतिशत है तथा जेण्डर रेश्यो 906.64 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 312 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है।
मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा विजयपुर में 13 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती का कार्य 23 नवंबर को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होगी। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 

सभी दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें-कलेक्टर

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देंशों को सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भलीभांति अध्ययन करे ले तथा उस अनुरूप निर्वाचन की गतिविधियां संचालित करे। व्यय सीमा का पालन किया जाये तथा लेखा रजिस्टरो का संधारण किया जायें। व्यय सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है, उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो को किसी प्रकार की शिकायत हो तो अवगत कराया जा सकता है। सभा, जुलूस, रैली आदि के लिए पूर्व से अनुमति ली जायें, किसी भी स्थिति में 10 हजार रूपये से अधिक की राशि नकद भुगतान नही की जायें। रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक लाउड स्पीकरो का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक एवं स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। विभिन्न प्रकार की टीमें गठित कर चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है, जिन पर अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है। सभी राजनैतिक दल कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम  मनोज गढवाल ने जानकारी दी कि राजनैतिक दलों के लिए सभास्थल, रैली मार्ग तथा हेलीपेड स्थल का निर्धारण किया गया है।

कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, एसडीएम एवं रिटर्निग आफिसर विजयपुर  उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, एसडीओपी विजयपुर  राघवेन्द्र सिंह तोमर, बडौदा  प्रवीण आष्ठाना, सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

शिवपुरी रोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी नितिन गर्ग की कनपटी पर बंदूक लगाकर किया लूटने का प्रयास

शहर के शिवपुरी रोड पर स्थित गुलनार जूस सेंटर की गली के पास दो अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को लूटने की कोशिश. व्यापारी बैंक से पैसे निकाल कर ला रहा था

श्योपुर दिनांक 14/10/24

शहर के शिवपुरी रोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी नितिन गर्ग की कनपटी पर बंदूक लगाकर किया लूटने का प्रयास है । व्यापारी IDBI बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहा था । व्यापारी के पास करीबन ₹9 लाख रुपए थे। बदमाशों ने रिवाल्वर के बट से व्यापारी को किया लहूलूहान, जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सिंह तोमर ने घटनास्थल का लिया जाएगा और बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को किया रवाना। इधर व्यापारियों ने दिया शाम 4:00 बजे तक का अल्टीमेटम। नहीं पकड़े गए बदमाश तो देंगे धरना