श्योपुर, 21 /10 / 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने वीसी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र 02- विजयपुर और 156-बुधनी में उप निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में श्योपुर तथा सीहोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं फोर्स डिप्लायेमेंट, अंर्तराज्यीय नाको, बॉर्डर मीटिंग, एफएसटी, एसएसटी तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, कम्युनीकेशन प्लान आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 131 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है तथा अंर्तराज्यीय सीमा पर 3 तथा जिले की सीमा पर 3 एसएसटी नाके स्थापित किये गये है। इस अवसर पर उन्होने पोल-डे से पूर्व मतदान दलो के वापसी तक तैयार किये गये कम्युनीकेशन प्लान के बारे में भी अवगत कराया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने सेक्टरवार मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देेश दिये कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बलनेरेबलटी मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण करते हुए बलनेरेबल पॉकेट, समूहों का चिन्हांकन किया जायें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में स्थित मतदान केन्द्रों का बारिकी से निरीक्षण कर ले तथा यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान केन्द्र के भवनो में सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे लाइट, पानी, शौचालय, फर्नीचर, रैम्प आदि की उपलब्धता है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों का रास्ता सुगम है, जहां मतदान दल आसानी से पहुंच जाये एवं मतदान के लिए मतदाता भी आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होने निर्देश दिये कि सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से सतत् भ्रमण करें एवं निर्भीक, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि मोबाइल सेक्टर अधिकारी भी बनाये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 37 सेक्टर आफिसर बनाये गये है, 327 मतदान केन्द्रों में से 131 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है।
वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।