विजयदशमी पर्व शनिवार को जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ तो शाम को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद तो कहीं रावण के साथ कुंभकरण के पुतले जलाए गए। प्रत्येक वर्ष की भांति एस वर्ष भी रामतलाई हनुमान मंदिर पर राम लीला का 154 वा रामलीला का मंचन हुआ इसी दोरान रावण बध मेला ग्राउंड में किया जाता रहा है मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय स्थित मेला मैदान में हुआ। यहां दशहरा उत्सव समिति ने रावण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन किया। विजया दशमी समारोह शाम 4 बजे टोड़ी गणेश बाजार स्थित श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर से भगवान श्रीराम के चल समारोह के साथ शुरू हुआ। इस चल समारोह के आगे कलाकार अखाड़ेबाजी के करतब दिखा रहे थे। चल समारोह का मुख्य आकर्षण भगवान श्रीराम और दशानन की सेना के बीच युद्ध का नाटकीय प्रदर्शन रहा। एक वाहन में दशानन की सेना के रुप में रावण के साथ मेघनाद और दूसरे किरदार श्रीराम की सेना पर बाण वर्षा कर रहे थे। भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और हनुमान के साथ दूसरे वाहन में विराजित थे। चल समारोह मेन बाजार होता हुआ श्रीरामतलाई हनुमान मंदिर पहुंचा। वहां महाआरती के बाद रावण का दहन किया गया। श्योपुर में 154 वर्ष से रावण दहन हो रहा है। जहाँ दूर दराज से लोग देखने हेतु आते है यहाँ एक तरफ श्री राम की सेना तो दूसरी और रावण की सेना होती है कलाकारों द्वारा बहूत सुन्दर प्रस्तुती दी जाती है जो हर किसी के मन को मोह लेती है
दशमी कार्यक्रम मेला ग्राउंड श्योपुर में रावण दहन के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, विधायक बाबू जंडेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग एवम अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद हैं
इसके साथ ही जिले की तीनो तहसील बड़ौदा-कराहल, विजयपुर में जला रावण विजयादशमी पर जिलेभर में रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। जिला मुख्यालय के बाद सबसे बड़ा आयोजन बड़ौदा के पर्यटक स्थल चंद्रसागर तालाब के पास दशहरा मैदान में किया गया। नगरपरिषद अध्यक्ष भरोसी बाई सुमन, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सुमन, एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, पार्षदों व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में समारोह पूर्वक हुए आयोजन के बाद रावण-मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। करहाल में 41 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया। विजयपुर में श्रीराम-रावण के युद्ध का नाटक-मंचन कर रावण के पुतले को आग लगाकर उसका दहन किया गया
नवागत कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने पदभार ग्रहण किया तो वही दूसरी तरफ सौम्य, सरल व्यवहार के धनी निवर्तमान कलेक्टर जांगिड को दी भावभीनी विदाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समारोह आयोजित मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत वर्ष 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में नवागत कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज दोपहर को कलेक्ट्रेट कार्यालय श्योपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व नवागत कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल शहर के प्रसिद्ध गणेश जी मंदिर टोडी बाजार दर्शन करने के लिए पहुंचे, इसके उपरांत कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। श्योपुर जिले में आगमन पर नवागत कलेक्टर कन्याल का अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। भारतीय प्रशासनीक सेवा के अधिकारी किशोर कुमार कन्याल इसके पूर्व वन विभाग में उप सचिव, कलेक्टर शाजापुर सहित ग्वालियर में सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम कमिश्नर, अपर कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दें चुके है।
सौम्य, सरल व्यवहार के धनी निवर्तमान कलेक्टर जांगिड को दी भावभीनी विदाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विदाई समारोह आयोजित
सौम्य, सरल व्यवहार के धनी श्योपुर जिले के निर्वतमान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विदाई समारोह आयोजित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। निर्वतमान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने विदाई समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में श्योपुर जिले में अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने निर्वतमान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें सौम्य एवं सरल व्यवहार का धनी बताया। सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि निवर्तमान कलेक्टर कर्तव्यनिष्ठ और मृदुभाषी व्यवहार के अधिकारी थे। पीएम जनमन योजना अंतर्गत उनके द्वारा किये गये कार्य उल्लेखनीय रहेंगे। इसके साथ ही एसडीएम मनोज गढवाल, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी कॉलेज मनु भदौरिया द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर संजय जैन ने किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निवर्तमान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड का पुष्पहारो से स्वागत करते हुए विदाई दी गई तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा गत 10 अक्टूबर को जारी स्थानांतरण आदेश के तहत श्योपुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड को निवाडी जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल बीएस श्रीवास्तव, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, जिला कोषालय अधिकारी अजय कुमार पाण्डोरिया, सहायक संचालक रिशु सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विकास के मामले में सरकार सदैव जनता के साथ-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वीरपुर में वन समितियों का सम्मेलन संपन्न कॉलेज, अस्पताल सहित सीएम ने की कई घोषणाएं 18 करोड 94 लाख के विकास कार्याे का लोकार्पण 38 करोड 48 लाख के विकास निर्माण कार्याे का भूमिपूजन श्योपुर, जिले की विधानसभा क्रमांक 2 विजयपुर की तहसील वीरपुर में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 18 करोड 94 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 38 करोड 48 लाख के विकास निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में श्योपुर जिले के तहसील मुख्यालय वीरपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया है। आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वन समिति सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया किया इसके साथ ही 57 करोड 42 लाख के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया विजयपुर विकासखण्ड क्षेत्र के वीरपुर में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समिति के जागरूकता सम्मेलन को मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव के अतिरिक्त माननीय अध्यक्ष विधानसभा नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सहरिया अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा एवं विजयपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी द्वारा संबोधित किया गया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर जिले के तहसील मुख्यालय वीरपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के मामले में सरकार हमेंशा जनता के साथ है। बडी संख्या में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नही छोडी जायेगी, आप जो भी मांगोगे वह देंगे। पहले भी कराहल और विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता की मांगों को पूरा किया गया है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जीवन में परेशानी नही आने देंगे, व्यक्ति गरीब हो सकता है, लेकिन सरकार उसे हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का कार्य कर रही है। उसके जीवन स्तर को बढाने की दिशा में निरंतर काम हो रहा है। हाल ही में एयर एम्बुलेंस सेवा योजना लागू की गई है, जिसमें आवश्यकता पडने पर बेहतर उपचार के लिए रोगी को हवाई मार्ग से बढे अस्पताल में भेजा जायेगा।
। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्योपुर जिले में जहां-जहां गांव में आबादी भूमि की आवश्यकता है, वहां जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कर आबादी भूमि घोषित करने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जिले में भील-भिलाला समुदाय के जाति प्रमाण पत्र बनने में आ रही तकनीकी कमियो को दूर किया जायेगा। इस अवसर पर उनके द्वारा वीरपुर में कॉलेज खोलने सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किये जाने सहित कई घोषणाएं की गई। उन्होने उपस्थित समुदाय तथा वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा रखी गई सभी मांगो को पूर्ण करते हुए कहा कि वीरपुर चंबल नदी पर पान्टुन पुल अटार घाट से शिफ्ट किये जाने की घोषणा की गई। उन्होने कहा कि आज भी श्योपुर जिले में 57 करोड 42 लाख के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है, जिसमें ढोढर का कॉलेज का लोकार्पण तथा विजयपुर में सिविल अस्पताल निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्य शामिल है। उन्होने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत श्योपुर जिले में 14 करोड की लागत के 24 मल्टीपरपज सेंटर बनाये जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढाने के लिए सतत् रूप से प्रयास किया जा रहा है तथा लगातार इंडस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित कर औद्योगिक निवेश को बढाने का कार्य किया जा रहा है, इससे कृषि, पशुपालन, आइटी सहित अन्य प्रोडेक्शन एवं सर्विस सेक्टर में रोजगार के अवसर बढेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले वीरपुर-विजयपुर क्षेत्र में सडक एवं बिजली की समस्या थी, आज तस्वीर बदल चुकी है। वीरपुर ग्राम पंचायत होने के बाद भी सरकार ने तहसील मुख्यालय बनाया है, चेटीखेडा बांध, डोकरका एवं लोढी का तालाब तीन कार्य हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गये है, इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होने कहा कि विशेष पैकेज के तहत सहरिया समुदाय के लिए पहले 19 हजार आवास स्वीकृत किये गये थे, अब पीएम जनमन के तहत 25 हजार सहरिया हितग्राही चिन्हित किये गये है तथा 15 हजार आवास स्वीकृत किये जा चुके है। इस अवसर पर खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य यही है कि सरकार गरीबो के लिए कार्य करें, उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं और मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में सरकार सतत् रूप से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र से सांसद रहें नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस जिले के विकास के लिए नये आयाम स्थापित किये है, जिन्हें मुख्यमंत्री जी द्वारा आगे बढाया जा रहा है। वन मंत्री रावत की पहल पर इस क्षेत्र को लगातार सौगाते मिल रही है। वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है, हमारे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से मूर्त रूप ले रहे है, मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व में जितनी भी घोषणाएं की गई, उन सब में स्वीकृतियां मिल चुकी है तथा सडक निर्माण सहित कई कार्य शुरू किये गये है। अपने उद्बोधन के दौरान उन्होने वीरपुर में कॉलेज, सामुदायिक अस्पताल सहित कई सडको और कैलादेवी के रास्ते में चंबल नदी पर पान्टुन पुल की स्थापना सहित कई मांगे रखी गई। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि श्योपुर जिले में सरकार की ओर से निरंतर विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। लगातार घोषणाएं हो रही है और मुख्यमंत्री के इस क्षेत्र पर विशेष स्नेह के चलते श्योपुर जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। विजयपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी ने कहा कि प्रदेश की सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितो के लिए लगातार कार्य कर रही है, कराहल, विजयपुर एवं संपूर्ण श्योपुर जिले में कई विकास कार्य चल रहे है तथा जिला निरतंर प्रगति कर रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं कन्यापूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर 57 करोड 42 लाख रूपये के विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विशाल पुष्पहार से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष तोमर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सीसीएफ टीएस सुलिया द्वारा वन समितियों के संबंध में जानकारी दी गई तथा वन मंत्री रावत की पहल पर समिति सदस्यों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविरों एवं खेल प्रतियोगिताओ के बारे में अवगत कराया गया। 18 करोड 94 लाख के विकास कार्याे का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर 18 करोड 94 लाख रूपये लागत के विकास निर्माण कार्याे का लोकार्पण किया गया, जिसमें शासकीय महाविद्यालय ढोढर लागत 4 करोड 34 लाख रूपये, एसडीएम कार्यालय कराहल लागत 1 करोड 31 लाख रूपये, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंसईपुरा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 3 करोड 78 लाख रूपये, नलजल योजना वीरपुर लागत 5 करोड 39 लाख रूपये, नलजल योजना बडागांव लागत 1 करोड 82 लाख रूपये, नलजल योजना आसीदा लागत 1 करोड 30 लाख रूपये एवं नलजल योजना कुडायथा लागत 1 करोड रूपयें के कार्य शामिल है। 38 करोड 48 लाख के विकास निर्माण कार्याे का भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान 38 करोड 48 लाख रूपये के विकास निर्माण कार्याे का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ, इसके अंतर्गत पीएम जनमन योजना में श्योपुर विकासखण्ड के 6 ग्रामों में मल्टीपरपज सेंटर निर्माण कार्य लागत 3 करोड 60 लाख रूपये, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड क्षेत्र के 18 ग्रामों में मल्टीपरपज सेंटर का निर्माण कार्य लागत 10 करोड 80 लाख रूपये तथा 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर का 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन निर्माण कार्य लागत 24 करोड 08 लाख रूपये के कार्य शामिल है। बच्चों को स्कूल बैग का वितरण कार्यक्रम के दौरान वन समिति सदस्यों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन के लिए स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रतिकात्मक रूप से मंच पर कु. दिव्या खण्डेलवाल, कु. हर्षिता, राहुल नखरिया, कु. बिजली आदिवासी एवं दीपक आदिवासी को स्कूल बैग प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा वन समिति सदस्यों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन स्वरूप 13 हजार 700 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किये जा रहे है। इसी प्रकार मंच से प्रतिकात्मक रूप से कूनो अभ्यारण विस्थापितों कल्लू आदिवासी पिपरवास, धनश्याम आदिवासी, गुलाब आदिवासी पिपरवास, रामचरण आदिवासी डोडरीकला, लेखराज निवासी उमरीकला, रामचरण एवं रामजीलाल निवासी उमरीकला को राजस्व भू-अभिलेख में अधिकार पत्र प्रदान किये गये। इन सौगातो की हुई घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंच से घोषणा की गई कि वीरपुर में महाविद्यालय खोला जायेगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा। हाई स्कूल अर्रोदरी के लिए नवीन भवन का निर्माण होगा तथा वीरपुर तहसील अंतर्गत चंबल नदी के नदीगांव अथवा गऊघाट पर पान्टुन पुल अटार घाट से शिफ्ट कर स्थापित किया जायेगा। पांचो से गऊघाट तक 6 करोड की लागत से 4 किलोमीटर सडक बनाई जायेगी। बडागांव से तेलीपुरा तक कुल 9 मीटर दोहरी लेन बनाई जायेगी, जिसकी लागत 18 करोड है। पोलाहित से सुमरेरा तक 5 करोड लागत की 3 किलोमीटर सीसी रोड बनाई जायेगी। इसके अलावा वीरपुर से धोरेट तक मिट्टी मुरम मार्ग का निर्माण, हीरापुरा रोड से गूदरियापुरा की ओर मिट्टी मुरम रोड, अर्रोद मैन रोड से समाधियापुरा होते हुए गुरजा वाले दांगीबाबा तक मिट्टी मुरम रोड का निर्माण भी होगा। लोक नृत्य ने संमा बांधा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंच पर आने से पूर्व वन समितियों के सम्मेलन में जयपुर राजस्थान से आये लोक कलाकारो ने अपनी प्रस्तुतियों से संमा बांध दिया। दस दौरान गोगीराज राणा पार्टी और उनके साथी कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये।
कृषि उपज मंडी में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, अध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा तुरसनपाल बैरया, उपाध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, डॉ गोपाल आचार्य, अशोक गर्ग, नगरपरिषद विजयपुर के अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, जनपद अध्यक्ष बदन सिंह रावत, कराहल जनपद अध्यक्ष श्रीमती बत्तो बाई, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द जादौन, शंशाक भूषण, गिरधारी बैरवा, परीक्षित धाकड, मंडल अध्यक्ष सीताराम राठौर, श्रीधर गुर्जर, वीके शर्मा, नगरपालिका श्योपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, विश्राम कुशवाह, रिंकू शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावा कमिश्नर मनोज खत्री, आईजी सुशांत सक्सैना, सीसीएफ टीएस सुलिया, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, डीएफओ सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, मनोज गढवाल, बीएस श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा आदि उपस्थित थे
दिनांक -30.09.24
कूनो में अवैध तरीके से हुआ चीतों का ट्रेंकुलाइजेशन
प्रोजेक्ट से जुड़े हुए वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग।
श्योपुर – कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत एवं अवैध तरीके से ट्रेंक्यूलाइज का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट श्योपुर पर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में युवाओं एवं वन्य जीव पर्यावरण प्रेमीयों ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को ज्ञापन देकर कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत के कारणों की उच्चस्तरीय जांच एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है । कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आगामी समय में आंदोलन के रुपरेखा का बनाई जाएगी। राधेश्याम मीणा ने बताया कि चीता परियोजना के तहत नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर में लाए गए चीतों की मौत की एक वजह क्या उन्हें 110 बार ट्रैंक्यूलाइज यानि बेहोश किया जाना भी है. कूनो में मुख्य वन्यजीव संरक्षक की अनुमति लिए बगैर ही 110 बार चीतों को बेहोश किया गया. इससे कई चीतों की मौत पर प्रश्न खड़ा हो गया है. जब नामीबिया से ये चीते लाए जा रहे थे तब एक शर्त ये भी थी कि चीते वहीं के डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे. फिर क्या वजह थी कि अफ्रीकन डॉक्टर एडविन टॉडरिफ इस्तीफे देकर चले गए । कूनो नेशनल पार्क से जुड़े दस्तावेज में ये स्पष्ट बताया गया है कि चीतों को 110 से अधिकर बार ट्रेंक्यूलाइज किया गया. यानि उन्हें बेहोश किया गया. ये किसकी अनुमति से हुआ और सबसे बड़ी बात कि इस तरह से बेहोश किये जाने ने क्या चीते की इम्यूनिटी पर असर नहीं डाला होगा. बेहोश किए जाने से सबसे पहले किडनी पर असर पड़ता है फिर बाकी इंटरनल पार्ट भी प्रभावित होते हैं. इस प्रोजेक्ट में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का भी उल्लंघन किया गया. चीतों को 110 बार से भी ज्यादा बार बेहोश किया गया और इसके लिए मुख्यवन जीव संरक्षक की मंजूरी नहीं ली गई जो कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 11 की अनुसूची 1 का पूरी तरह से उल्लंघन है. दूसरा जो प्रोसेस की गई उसका कोई रिकार्ड भी नहीं रखा गया. कूनो नेशनल पार्क में पहले मीडिया को जानकारी दी जाती थी और बैठक सहित मीडिया के साथ प्रेसवार्ता भी होती थी, परंतु जब से चीतों की मौत हुई तब से मीडिया को प्रेस वार्ता सहित अन्य आयोजन में बुलाना बंद कर दिया है । पत्रकारों को चीता प्रोजेक्ट से जुड़े जानकारी साझा की जाए एवं पत्रकारों को कूनो नेशनल पार्क में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए
श्योपुर, 04 अक्टूबर 2024 जिला मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार जांगिड द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिले में प्रतिबंधित एवं स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए हानिकारक पटाखों का उपयोग नहीं किया जायें। सिर्फ ग्रीन पटाखों का ही निर्माण, भंडारण, परिवहन, विक्रय और उपयोग किया जाये। जिला मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार जांगिड ने जारी आदेश में कहा है, कि बेरियम सॉल्ट का उपयोग कर निर्मित पटाखों एवं लड़ी (जुडे़ हुए पटाखें) का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 125 डेसीबल से अधिक ध्वनि तीव्रता वाले पटाखों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पटाखों का ई-कॉमर्स कंपनियों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन विक्रय तथा गैर लायसेंसी विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। श्योपुर जिले के अंतर्गत हॉस्पीटल, नर्सिग होम, प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक संस्थाओं, न्यायालय, धार्मिक संस्थान एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जिन्हें शांत क्षेत्र (साइलेंट जोन) घोषित किया है, कि 100 मीटर की परिधि में पटाखों को चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संपूर्ण जिले में दीपावली पर्व, गुरूपर्व एवं अन्य धार्मिक त्यौहारों पर पटाखें केवल रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही चलाये जा सकेंगे। रात्रि 8 बजे से पूर्व एवं रात्रि 10 बजे के बाद पटाखों का चलाना प्रतिबंधित रहेगा। क्रिसमस एवं नववर्ष की पूर्व संध्या पर पटाखे अर्द्धरात्रि 11ः55 से अर्द्धरात्रि 12ः30 बजे तक ही चलाये जा सकेंगे। संदेहास्पद प्रतिबंधित पटाखे पाये जाने की स्थिति में पटाखे का सेम्पल लेकर क्षेत्रीय प्रयोगशाला मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर में भेजा जायेगा। प्रयोगशाला द्वारा प्राप्त सेम्पल्स की जांच रिपोर्ट शीघ्रता से संबंधित एसडीएम को प्रेषित की जायेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर युक्तियुक्त विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने अनुभाग, थाना क्षेत्र में इस आदेश का दृढ़तापूर्वक पालन कराते हुये यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में अवैध आतिशबाजी का निर्माण, विक्रय, भंडारण आदि न हो। लायसेंसी दुकानों के अतिरिक्त अन्य स्थलों ठेले, फुटपाथ, दुकान आदि पर आतिशबाजी का विक्रय न हो। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आदेशो का पालन सुनिश्चित कराने तथा लाइसेंसी दुकानों, गोदामों के निरीक्षण के लिए दल गठित किये गये है, इस दल में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा एसडीओपी शामिल है। दल द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर नियत समयावधि में सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
श्योपुर, 04 अक्टूबर 2024 कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा विद्यालयो में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के क्रम में स्कूलो में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति के संबंध में निर्देश जारी किए गए है जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों को सुबह साढ़े दस बजे विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के सभी जनशिक्षक अपने जन शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों एवं संकुल प्राचार्य संकुल अन्तर्गत हाई स्कूल ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रभारी, प्रधानाध्यापकों का पृथक वाट्सएप ग्रुप बनांएगे। प्रत्येक दिन प्रातः 10.30 बजे शाला प्रभारी व प्रधानाध्यापक द्वारा शाला में उपस्थित स्टाफ का ग्रुप फोटो एवं उपस्थिति पंजी का फोटो उपरोक्त ग्रुप में शेयर किया जाएगा। इसी प्रकार अपरान्ह 4.30 बजे पुनः ग्रुप फोटो शेयर किया जाएगा उपर्युक्त फोटो उसी दिन के हो, यह सुनिश्चित करने के लिये फोटो में शाला प्रभारी / प्रधानाध्यापक अपने हाथ में तिथि एवं समय अंकित किया हुआ, ए-4 साइज पेपर डिसप्ले करेंगे। समस्त जनशिक्षकगण एवं संकुल प्राचार्य अपने जनशिक्षा केन्द्र व संकुल की शालाओं में उपरोक्त व्यवस्था के पालन हेतु व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे। जिन शाला प्रभारियों द्वारा 11:00 बजे तक ग्रुप में स्टाफ फोटो एवं उपस्थिति पंजी शेयर नहीं की जाएगी। उनकी जानकारी जनशिक्षक / संकुल प्राचार्य संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी/ खण्ड स्त्रोत समन्वयक को वाट्सएप के माध्यम से देंगे, जो कि संबंधित शाला प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित करेंगे। ब्लॉक तथा जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक इत्यादि) सप्ताह में 03 दिवस कुछ शालाओं में रैण्डमली किसी भी समय (विशेषकर 12 से 03 बजे के मध्य ) भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन करेंगे।
तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर 78 हजार की मिलेगी सब्सिडी
श्योपुर 03 अक्टूबर। केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत एक किलोवाट सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रूपये, दो किलोवाट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवाट या उससे ऊपर 10 किलोवॉट तक के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। इसके लिए देशभर के उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल करके पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के 09 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा गया है। आवेदन के लिए पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट www.portal.mpcz.in अथवा उपाय एप, वॉट्सएप चेटबॉट व टोल फ्री नं, 1912 पर भी संपर्क किया जा सकता है। पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल है। इसके साथ ही मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ दिलाकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं।
मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कपंनी लिमिटेड भोपाल
श्योपुर, 30 सितंबर 2024 सेवा स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर मे स्वच्छता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे श्योपुर जिले के स्वछता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जय सिंह जादौन ने प्रेरक उदबोधन के माध्यम से स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होने मानव जीवन में स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं, परिवार एवं समाज की स्वच्छता हेतु संकल्पित होना चाहिए। नगर पालिका के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने प्रत्येक घर में कचरे को पृथक पृथक सूखा एवम गीला कचरा एकत्रित कर नगर पालिका के कचरा वाहन मे डालने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज पाराशर, प्रमोद सिकरवार, लाखन सिंह परमार, बुंदु खा, सुरेन्द्र सिंह जाट, सुश्री नताशा, हरिओम शर्मा, मनोज बत्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमोद सिकरवार द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
श्योपुर, 30 सितंबर 2024 राष्ट्रीय वृ़द्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत अंतराष्ट्रीय वृ़द्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2024 के अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेगे। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि जिला चिकित्सालय श्योपुर सहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल, बडौदा, ढोढर, विजयपुर सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर भी वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगे। शिविर मे एनसीडी स्क्रीनिंग , मोतियाबिंद हेतु ऑखों का परीक्षण ,मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण,बधिरता हेतु स्क्रीनिंग ,नाक कान गला ,डेन्टल रोग की जांच, स्त्रीरोग आदि सेवाऐं के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड,हेल्थ आईडी भी बनाई जावेगी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्ड बनाकर दिया जायेगा। 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेगे।
श्योपुर, 29 सितंबर 2024 कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा सहायक संचालक शिक्षा यश जैन को श्योपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौपा गया है। यह आदेश 1 अक्टूबर से प्रभावशील होगा। जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने से 30 सितंबर को रिटायर हो रहे है, शासन स्तर से नियमित पदस्थापना किये जाने तक सहायक संचालक शिक्षा विभाग यश जैन को आहरण एवं संवितरण अधिकार सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जारी यह आदेश 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावशील होगा। आदेश अनुसार सहायक संचालक शिक्षा यश जैन 1 अक्टूबर से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।