Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 8

दाँतरदा कलां मे तलावदा रोड पर नाले का घटिया निर्माण कार्य कर शासन शासन को लगा रहे चूना

दिनांक 29 /9/24

श्योपुर- दाँतरदा कलां मे तलावदा रोड पर नाले का निर्माण पूरी तरह घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है और ज़ो रेत है वो मिट्टी भी मिट्टी की मिलावट की रेत से नाले का निर्माण हो रहा है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेत देखने वाले ग्रामीणों और आम जनता  को तो यह मिट्टी मिली रेत दिख रही है किन्तु निर्माण कर्ता को नहीं दिख रही या सस्ती होने के चलते लगाई जा रही है किन्तु एसे में जाँच करता अधिकारी भी चुप है तो मिली भगत होने की आशंका जाहिर होती है प्रशासन को तुरंत जाँच कर एसे घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाना चाहिए

हाल ही में दांतरदा से जैनी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व बनाई गई सडक़ के अंतर्गत अब दांतरदा कस्बे में नाला निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन नाले का निर्माण में गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। कुछ ग्रामीणों ने तो अपने मकानों के आगे नाला बनाने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण में जो मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है वह घटिया है और तय मापदंडों के अनुरूप चौड़ाई और गहराई भी नहीं रखी जा रही है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा तलावदा रोड पर बनाए जा रहे इस नाले के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक तो इसमें मिट्टी मिली रेत लगाई जा रही है। जबकि इसमें बनास की रेत का उपयोग होना चाहिए
इसके साथ ही नाले की गहराई 2 फीट होनी चाहिए। लेकिन गहराई भी कम साथ ही नाले का बेस बनाए बिना ही नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिससे निर्माणाधीन नाला ज्यादा दिन नहीं चलेगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

16 करोड़ में बनी है पूरी सड़क

विभागीय जानकरी के अनुसार श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर स्थित दांतरदा से लेकर जैनी तक 16 किलोमीटर की लंबी सड़क गत वर्षस्वीकृत हुई थी। लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस् सड़क का कार्य अभी पूरी तरह कंपलीट भी नहीं हुआ है और वर्तमान में दांतरदा कस्बे में सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

 

नर्माण के लिए पड़ा मिट्टी रेत का ढेर।            निर्माणाधीन नाला

गोविंद सेन, मंडल महामंत्री भाजपा, दांतरदा

पीडब्ल्यूई द्वारा दांतरदा में तलावदा पर नाला निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इसका काम पूरी तरह घटेियास्तर का हो रहा है। इसमें उचित मापदंड से कम का रेत और सरिया लगाए जा रहे हैं।

अरविंद वैष्णव, दांतरदा

बनास की रेसे नाला बनाया जाना पहिए। लेकिन यहां मिट्टी मिती रेत का उपयोग किया जा रह है। हमें इस रेत से नाला नहींषनने देंगे। अभी ठेकेदार तो बनाकर चला जाएगा, बाद में हम लगों को ही परेशानी आएगी।

मुख्यमंत्री ने समत्व भवन से सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की वीसी से की समीक्षा कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व अमला करेगा फसल क्षति आंकलन
प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध

श्योपुर, 28 सितंबर 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है। पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए। कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उर्वरक अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए एक जिले से दूसरे जिले में उर्वरक मूवमेंट पर सतत् निगरानी रखें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर -कमिश्नर से चर्चा कर उक्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खरीफ 2024-25 के लिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का प्राइस सपोर्ट स्कीम में मध्यप्रदेश को सोयाबीन उपार्जन की दी गई स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में उपार्जन के समुचित बेहतर प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाए ताकि आवश्यकतानुसार डीएपी के स्थान पर एनपीके, लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि राजस्व अमला जनप्रतिनिधियों के साथ फसलों की क्षति आंकलन सुनिश्चित करें। खाद भंडारण के लिए डबल लॉक की आवश्यकता होने पर कृषि उत्पादन आयुक्त से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमानक स्तर का खाद-बीज विक्रय, भंडारण और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रबी 2024-25 के लिए खरीफ 2024 के अनुसार ही उर्वरक वितरण के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रबी 2024-25 के लिए भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। सभी जिला कलेक्टर बेहतर तैयारी कर लें, वितरण व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के विज़न अनुरूप प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। एनपीके और लिक्विड नैनो यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें। किसानों द्वारा इनके उपयोग से देश की अन्य राष्ट्रों पर निर्भरता भी कम होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खरीफ 2024 में एनपीके का उपयोग 45 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताई जो कि वर्ष 2023-24 में मात्र 26 प्रतिशत था। उन्होंने जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की मालवा क्षेत्र में खाद के 3 रैक और उपलब्ध कराने की मांग के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खाद के व्यवस्थित वितरण के लिए अधिकारियों को डबल लॉक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राइस सपोर्ट स्कीम पर सोयाबीन उपार्जन की कार्रवाई संवेदनशीलता से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश सरकार करेगी। प्रदेश में 25 सितम्बर से ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। अधिक से अधिक किसानों से पोर्टल पर पंजीयन कराया जाए। आगामी 20 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन होगा। इसके बाद उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की कार्रवाई 21 दिसम्बर तक होगी। किसानों से 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश के 1400 केन्द्रों पर किया जाएगा। आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा। इन जिलों से प्रस्ताव आने पर सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा।
बैठक में सहकारिता मंत्री  विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, कृषि उत्पादन आयुक्त  मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव परिवहन  एस.एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव कृषि  अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय  संजय शुक्ला, सचिव एवं आयुक्त कृषि  एम. सेल्वेन्द्रन, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम पी. खाड़े, संचालक कृषि  अजय गुप्ता और एमपी मार्कफेड  आलोक कुमार सिंह मौजूद थे। कॉन्फ्रेंसिंग से कृषि मंत्री  ऐदल सिंह कंषाना, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय एवं जन-प्रतिनिधियों ने बैठक में वर्चुअल सहभागिता की।
वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, डिप्टी कलेक्टर  वायएस तोमर सहित कृषि, फूड, मार्कफेड आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव राजस्व की अध्यक्षता में वीसी आयोजित

श्योपुर, 27 सितंबर 2024
प्रमुख सचिव राजस्व  विवेक पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। वीसी के दौरान प्रदेश के जिलो के कलेक्टर तथा अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहें।
प्रमुख सचिव राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन तथा राजस्व न्यायालयो के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान ई-केवायसी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई।
वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, तहसीलदार  अर्जुन सिंह भदौरिया, ओएस  दिलीप बंसल आदि उपस्थित थे।

म.प्र. पर्यटन क्विज-2025 होगी राष्ट्रीय स्तर पर- राज्य मंत्री लोधी – पर्यटन क्विज-2024 में सतना, धार व हरदा रहे विजेता – रीवा, छिंदवाड़ा व सिंगरौली जिले की टीम रही उपविजेता

– पर्यटन क्विज-2024 में सतना, धार व हरदा रहे विजेता
– रीवा, छिंदवाड़ा व सिंगरौली जिले की टीम रही उपविजेता
– प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
– विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर होंगी विभिन्न गतिविधियां

दिनांक 25/9/24

भोपालपर्यटन पर आधारित क्विज करने वाला मध्यप्रदेश देश में एकमात्र राज्य है। क्विज के माध्यम से अब तक 20 लाख से अधिक विद्यार्थी मध्यप्रदेश पर्यटन से जुड़ चुके है। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने पर्य़टन क्विज में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि, क्विज के माध्मय से विद्यार्थी प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, वन्यजीव, इतिहास, पुरातत्व और महापुरुषों से परिचित होते है। अगले वर्ष इस स्पर्धा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करेंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सतना जिले की विजय कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। धार की टैलेंट पब्लिक स्कूल दूसरे व हरदा की द फाउंडेशन ऑफ एजूकेशन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रीवा की सेंट्रल एकेडमी स्कूल, छिंदवाड़ा की पीएम श्री गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल एवं सिंगरौली की महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंड्री स्कूल उपविजेता रही। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड  शिव शेखर शुक्ला ने क्विज में विजेता एवं सम्मिलित हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित हो रही क्विज-2024 का शुभारंभ टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने किया। स्पर्धा में 52 जिलों से 156 स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर लिखित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को एएमडी सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने पुरस्कार स्वरूप नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन और मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए। शुभारंभ अवसर पर सुश्री मुखर्जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर रहने के लिये शुभकामनाएं दी। समारोह में संयुक्त कलेक्टर डॉ. जीवन सिंह रजक, मुख्य महाप्रबंधक, म.प्र पर्य़टन विकास निगम  अमन मिश्रा, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनाल  एचएन नेमा, संयुक्त संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड  वरुण वडेरिया विशेष रूप से मौजूद थे।
21 हजार विद्यार्थी हुए शामिल
स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में इस वर्ष भी प्रदेश के संपूर्ण जिलों से विद्यार्थी हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे। प्रतियोगिता में 21 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्यक्ष सहभागिता की गई।
विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर होंगी विभिन्न गतिविधियां
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विश्व पर्यटन दिवस 2024 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो इस साल ‘पर्यटन और शांति’ की थीम पर आधारित है। कार्यक्रमों में सुबह 6 बजे से भोपाल के विंड एंड वेव्स पर योगा और ज़ुम्बा सत्र होगा। सुबह 8 बजे बोट क्लब से साइक्लोथॉन शुरू होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक गोल घर में चित्रकला, रंगोली, पुष्प सजाबट व मेहंदी प्रतियोगिता होगी। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक डीबी मॉल में फ्लैश मॉब व पर्यटन क्विज होगी। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में ही दोपहर 3:40 से 3:50 तक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण होगा। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्य़क्रम व म्यूजिक बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी

ट्राइबल स्कूलो में 143 अतिथि शिक्षक नियुक्त

श्योपुर, 25 सितंबर 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में ट्राइबल स्कूलो में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए 143 अतिथि शिक्षक नियुक्त किये गये है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजी राम मीणा ने बताया कि विद्यालय में अध्यापन की स्थिति को ओर अधिक बेहतर बनाने तथा आवश्यकतानुसार 12 संकुलो में कुल 143 अतिथि शिक्षक अध्यापन कार्य के लिए रखे गये है। उन्होने बताया कि संकुल केन्द्र शासकीय कन्या हाई स्कूल कराहल अंतर्गत 07, शाउमावि सेसईपुरा अंतर्गत 11, शाउमावि आवदा अंतर्गत 18, शासकीय हाई स्कूल गोरस अंतर्गत 09, सीएम राईज विद्यालय पहेला अंतर्गत 01, शासकीय हाई स्कूल जाखदा अंतर्गत 26, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराहल अंतर्गत 05, शासकीय हाई स्कूल पटोंदा अंतर्गत 17, शासकीय हाई स्कूल बुखारी अंतर्गत 21, शासकीय उमावि गिरधरपुर अंतर्गत 13, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा अंतर्गत 07 तथा शासकीय उमावि बरगवा अंतर्गत 08 अतिथि शिक्षक अध्यापन कार्य के लिए इस शिक्षण सत्र में लगाये गये है।

वन मंत्री के मुख्य आतिथ्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज

श्योपुर, 25/9/ 2024

वन मंत्री  रावत का दौरा कार्यक्रम
श्योपुर, 25 सितंबर 2024
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत 26 सितंबर को श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन मंत्री  रावत 26 सितंबर को प्रातः 9 बजे निज निवास विजयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे कराहल आएंगे तथा वन समितियां द्वारा वृन्दावन गार्डन में आयोजित निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करेगे
इसके उपरांत प्रातः 03 बजे प्रांतीय महिला स्वसहायता महासंघ इकाई जिला श्योपुर द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला कराहल सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत के मुख्य आतिथ्य में आज 26 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य वन मंडल एवं वन समितियों के तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कराहल स्थित वृंदावन गार्डन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा।
डीएफओ  सीएस चौहान ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के रोगो की निशुल्क जांच की जायेगी तथा रोगियों को दवाईयां प्रदाय की जायेगी। इस शिविर में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज सहित श्योपुर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के दौरान ऑख, नाक, कान, गले की जांच की जायेगी। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, टीबी रोग, लेप्रोसी, चमडी रोग, मधुमेह, रक्तचाप सहित खून की सभी प्रकार की जांचे निशुल्क होगी। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञो द्वारा भी जांच एवं परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए वृद्धजन मूल्यांकन पुस्तिका बनाई जायेगी, इसके लिए ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा है कि वे अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर में आये। इसी प्रकार शिविर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे, इसके लिए ऐसे व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड, परिवार आईडी तथा पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में आयें।
विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं रहेगी उपलब्ध
वन समितियो के माध्यम से कराहल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान शासकीय चिकित्सालय ग्वालियर के अधीक्षक एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ जीएस गुप्ता, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक शर्मा, डेजिगनेट पीएसएन विभाग डॉ अक्षत पाठक, बाल एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश शर्मा एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विकास यादव तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विष्णु गर्ग, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ राजेश शाक्य, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ललित शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा शाक्य, शिशु रोग विशेषज्ञ पीजीएमओ डॉ संजय मंगल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जीके गोयल तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री मित्तल द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 26 को, वन मंत्री भी आयेंगे

श्योपुर, 24 सितंबर 2024
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत के मुख्य आतिथ्य में 26 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य वन मंडल एवं वन समितियों के तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कराहल स्थित वृंदावन गार्डन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा।
डीएफओ  सीएस चौहान ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के रोगो की निशुल्क जांच की जायेगी तथा रोगियों को दवाईयां प्रदाय की जायेगी। इस शिविर में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज सहित श्योपुर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के दौरान ऑख, नाक, कान, गले की जांच की जायेगी। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, टीबी रोग, लेप्रोसी, चमडी रोग, मधुमेह, रक्तचाप सहित खून की सभी प्रकार की जांचे निशुल्क होगी। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञो द्वारा भी जांच एवं परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए वृद्धजन मूल्यांकन पुस्तिका बनाई जायेगी, इसके लिए ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा है कि वे अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर में आये। इसी प्रकार शिविर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे, इसके लिए ऐसे व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड, परिवार आईडी तथा पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में आयें।
विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं रहेगी उपलब्ध
वन समितियो के माध्यम से कराहल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान शासकीय चिकित्सालय ग्वालियर के अधीक्षक एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ जीएस गुप्ता, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक शर्मा, डेजिगनेट पीएसएन विभाग डॉ अक्षत पाठक, बाल एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश शर्मा एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विकास यादव तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विष्णु गर्ग, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ राजेश शाक्य, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ललित शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा शाक्य, शिशु रोग विशेषज्ञ पीजीएमओ डॉ संजय मंगल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जीके गोयल तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री मित्तल द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से विकसित होगे ग्राम श्योपुर जिले में सहरिया बाहुल्य 254 ग्राम शामिल

श्योपुर, 24 /9/2024
भारत सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को पूर्ण रूप से विकसित करने तथा चरणबद्ध विकास के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्रामीण अभियान को लागू किया गया है। केन्द्रीय मंत्री मंडल द्वारा हाल ही में उक्त अभियान को मंजूरी दी गई है। इस अभियान के तहत 63 हजार से अधिक जनजातीय बाहुल्य गांवों, आंकाक्षी जिलो के आदिवासी ग्रामों को शामिल किया गया है। आदिवासी समुदायों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए इस मिशन के तहत 79.156 करोड रूपये की राशि का बजट प्रावधान किया गया है। यह मिशन 30 राज्यो और केन्द्र शासित प्रदेशो के सभी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के 549 जिलो तथा 2 हजार 740 विकासखण्ड को कवर करेंगा। इस अभियान से 5 करोड से अधिक जनजातीय लोगों को लाभ मिलेगा।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एलआर मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत श्योपुर जिले में सहरिया जनजाति बाहुल्य 254 ग्राम चिन्हित किये गये है।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्रामीण अभियान अंतर्गत 25 प्रकार की गतिविधियां शामिल की गई है, जो जनजातीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं की पूर्ति के लिए सहायक होगे। इसके अंतर्गत 17 मंत्रालयो द्वारा समन्वय से कार्य किया जायेगा और प्रत्येक मंत्रालय विभाग द्वारा आगामी 5 वर्षो में अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना के तहत उन्हें आवंटित बजट के माध्यम से समयबद्ध तरीके से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।
उक्त अभियान के तहत प्रमुख रूप से 4 लक्ष्यो का निर्धारण किया गया है, जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास, आर्थिक सशक्तिकरण को बढावा देना, अच्छी शिक्षा तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना तथा स्वस्थ जीवन के साथ ही सम्मानजनक जीवन की धारणा को सुनिश्चित करना है।

संबल योजना में लाभ देने के निर्देश, स्पॉन्सरशिप योजना में मिलेगा लाभ सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

श्योपुर, 24 सितंबर 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान संबल योजना के दो मामलो में हितग्राहियों को लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही 6 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना में लाभ देने हेतु पंजीकृत करने की कार्यवाही करने के निर्देश महिला बाल विकास के अधिकारियों को दिये गये।

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में मिलेगा लाभ
सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम मेवाडा का टपरा निवासी श्रीमती छोटी बाई बैरवा को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की राशि ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण नही मिलने पर पुनः राशि खाते में भेजने के निर्देश दिये गये। श्रीमती छोटी बाई ने बताया कि उसके पति स्व. श्री बृजेश बैरवा की मृत्यु मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट लगने से हो गई थी, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत आवेदन के उपरांत राशि अभी तक खाते में नही आई है। इस पर तत्काल परीक्षण कराया गया तो ज्ञात हुआ कि हितग्राही महिला का बैंक खाताा कियोस्क में होने के कारण 4 लाख रूपये की राशि का ट्रांजेक्शन नही हो पाया और भुगतान फेल हो गया। इस पर महिला को जानकारी दी गई कि अपना बैंक खाता किसी बैंक शाखा में खुलवाकर उसकी पासबुक की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाये, जिससे पुनः ट्रांजेक्शन किया जा सकें।
इसी प्रकार श्रीमती ममता गुप्ता निवासी सुमरेरा को अवगत कराया गया कि संबल योजना के तहत ईपीओ जारी हो चुका है तथा राज्य स्तर से बैंक खाते में दो लाख रूपये की राशि शीघ्र ही प्राप्त होगी। उक्त महिला द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि उसके पति स्व. श्री विष्णु गुप्ता बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। परीक्षण उपरांत महिला को जानकारी दी गई कि योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु के लिए दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है।
स्पॉन्सरशिप योजना में मिलेगा लाभ
सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम मानपुर निवासी श्रीमती फोंरती बाई पत्नि स्व. श्री धन्ना लाल तथा श्रीमती रमेशी बाई आदिवासी निवासी ग्राम बलावनी के आवेदन पर बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिये गये। श्रीमती फोंरती बाई ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके तीन बच्चे है, जिनके पालन पोषण में कठिनाई आ रही है। इस प्रकार जनसुनवाई में अपनी दादी श्रीमती रमेशी बाई के साथ आये तीन बच्चों को भी योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, सीईओ जनपद  आफिसर सिंह गुर्जर, तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, नायब तहसीलदार  नरेन्द्र जैन सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पोषण माह अभियान अंतर्गत डीपीओ ने किया आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण अनुपस्थित मिली कार्यकर्ता को नोटिस जारी

श्योपुर, 23 सितंबर 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में जिले की आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण माह अभियान के तहत सुपोषण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय ने पोषण माह अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के सर्वेक्षण के क्रम में आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम ककरधा, भेला-भीमलत तथा गांधी भेला ग्राम स्थित आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें पोषण माह अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम गांधी भेला की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा राठौर के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी  पाण्डेय ने आंगनबाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सघन वजन अभियान, टीकाकरण तथा किशोरी एवं धात्री महिलाओं को दी जाने वाली आयरन टेबलेट के साथ ही टेक होम राशन वितरण का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होने वजन रजिस्टर का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये जा रहे है, ऐसे जिनके आधार कार्ड अभी तक नही बने है, वे सभी दंपत्ति अपने-अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाये।इस अवसर पर उन्होने पीएम जनमन योजना अंतर्गत ग्राम ककरधा में निर्माणाधीन आंगनबाडी भवन का अवलोकन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी  ओपी पाण्डेय ने बताया कि ग्राम भ्रमण के दौरान 4 बच्चों का पंजीयन स्पॉन्सरशिप योजना में किये जाने के निर्देश पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सुमन को दिये गये। इनमें एक बालिका ग्राम भीमलत तथा तीन बच्चें ग्राम गांधी भेला में निवासरत है। शासन की योजना के अनुसार स्पॉन्सरशिप योजना में पात्र बच्चों को 4 हजार रूपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।