श्योपुर, 23 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा विपणन वर्ष 2025-26 में ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, सरसों फसल की खरीदी के लिए श्योपुर जिले में 7 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इन केन्द्रों पर खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा।
समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीदी का कार्य श्योपुर में तीन स्थानों पर होगा, सेंट्रल वेयरहाउस श्योपुर प्रथम पर विपणन सहकारी संस्था मर्यादित श्योपुर, सेंट्रल वेयरहाउस द्वितीय जैदा पर सेवा सहकारी संस्था सोईकलां एवं स्टेट वेयरहाउस श्योपुर पर सेवा सहकारी समिति उतनवाड द्वारा खरीदी की जायेगी। इसी प्रकार कराहल स्थित स्टेट वेयरहाउस पर विपणन सहकारी संस्था कराहल, स्टेट वेयरहाउस मंडी बडौदा में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बडौदा, कृषि उपज मंडी वीरपुर में विपणन सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा तथा कृषि उपज मंडी विजयपुर में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था विजयपुर द्वारा खरीदी का कार्य किया जायेगा। शासन द्वारा चने का समर्थन मूूल्य 5650 तथा सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रूपये निर्धारित किया गया है।
चना, सरसों का उपार्जन 25 से, 7 केन्द्र निर्धारित
खेतों में नरवाई न जलाएं, नरवाई जलाने से होते है हानिकारक प्रभाव कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा की जिले के किसानों से अपील भूसा बनाने कंबाइंड हार्वेस्टर में स्ट्रॉ रीपर या स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम से कराए कटाई
श्योपुर, 23 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेटअर्पित वर्मा ने श्योपुर जिले के किसानों से अपील की है कि खेतो में नरवाई न जलाएं। नरवाई जलाने से हानिकारक प्रभाव होते है तथा कभी-कभी आग लगने की बडी घटनाएं भी हो जाती है, जो कई प्रकार से हानिकारण हो सकती है। इसलिए गेहूं की कटाई के समय कंबाई हॉर्वेस्टर में स्ट्रारीपर अथवा स्ट्रॉ मैनेजमेंट का उपयोग करते हुए कटाई कराई जाये, इससे पशुचारे के लिए भूसा प्राप्त होगा और किसानों को अतिरिक्त आय भी मिलेगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि रबी सीजन में गेहूं, सरसो, चना आदि फसलों की कटाई के पश्चात किसान फसल के अवशेष या नरवाई उपयोग न करके जलाकर नष्ट कर देते हैं । इससे मृदा में उपस्थित लाभप्रद सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए नष्ट हो जाते हैं। जिससे खेत में जीवाणु पदार्थ की मात्रा कम होने से मृदा में कठोरता बढ़ रही है, जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है। नरवाई जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होने के साथ-साथ मिट्टी में कार्बन की मात्रा कम हो जाती है और वातावरण प्रदूषण समस्या बड़ रही है। साथ ही मृदा में नाइट्रोजन फास्फोरस का अनुपात कम हो जाता है। आग लगने से कई बार घरों एवं गांव में आग लगने की संभावना बनी रहती है एवं खेतों की मेड़ों पर लगे पेड़-पौधों आदि को नुकसान पहुंचता है।
नरवाई न जलाने से लाभ
मिट्टी में कार्बनिक मात्रा बनी रहने से मिट्टी में भुरभुरापन बना रहता है। भूमि में उपस्थित केंचुओं की संख्या एवं लाभप्रद सूक्ष्म जीवों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहती है। पशुओं के लिए चारे की समस्या नहीं रहती है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट नहीं होती है। मिट्टी के जल धारण क्षमता अच्छी बनी रहती है एवं मिट्टी का पीएच मान में भी सुधार होता है।
नरवाई का सही उपयोग करने के तरीके
रोटावेटर मशीन द्वारा खेत को तैयार करते समय फसल अवशेष को बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दिया जाता है। इस प्रकार खेत में फसल अवशेष सड़ना प्रारंभ कर देते हैं तथा लगभग एक माह में आगे बोई जाने वाली फसल को पोषक तत्व दान करते हैं।
परिवहन विभाग की विजयपुर में चैकिंग 7 लाख रूपये से अधिक बकाया टैक्स की वसूली
श्योपुर, 22 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में गत दिवस जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह के निर्देशन में परिवहन विभाग से श्री राजेश तोमर के नेतृत्व में परिवहन टीम द्वारा विजयपुर में वाहनों एवं स्कूल बसों की चैकिंग करते हुए बालाजी बस से 7 लाख 39 हजार 877 रूपये की बकाया टैक्स वसूली की गई। इसके साथ ही अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 44 हजार रूपये राजस्व वसूल किया गया।
विजयपुर में परिवहन विभाग द्वारा बालाजी बस पर 7 लाख 39 हजार 877 रूपये टैक्स की बकाया राशि जमा कराने की कार्यवाही की गई। साथ ही बगैर फिटनेस दो बसों पर 10 हजार रूपये, बगैर परमिट एक वाहन पर 12 हजार 500 रूपये तथा अन्य वाहनों पर 11 हजार 500 रूपये के चालान करने की कार्यवाही की गई।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए पंजीयन 31 मार्च तक 2600 रूपये प्रति क्विंटल पर होगी खरीदी
श्योपुर, 22 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य जारी है, जिले में 33 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। जिन पर किसानों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। शासन द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी, इसके अंतर्गत 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है, जबकि 175 रूपये प्रति क्विंटल के मान से राज्य सरकार द्वारा किसानों को बोनस दिया जायेगा। इस प्रकार एक क्विंटल के विक्रय पर किसानों को 2600 रूपये प्राप्त होंगे।
फूड आफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था श्योपुर जिले की 33 सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर की गई है, इसके साथ ही एम.पी. किसान एप के माध्यम से भी निशुल्क पंजीयन किया जा सकता है। किसान स्वयं के मोबाईल से एम.पी. किसान एप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते है। इसके अलावा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी किसान पंजीयन करा सकते है।
5 और चीते कूनो के खुले जंगल में रिलीज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
श्योपुर, 17 मार्च 2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क के खुले वन क्षेत्र में 5 और चीतो को छोडे जाने के अवसर पर ट्वीट करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि चीतो के पुर्नस्थापन के लिए मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क को चुना गया। उन्होने इसे पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढने का कदम बताते हुए वन्यजीवो के संरक्षण के लिए फॉरेस्ट विभाग को भी बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि आज 17 मार्च को वन विभाग द्वारा दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावक जिनमें दो नर और दो मादा शामिल है तथा इनकी उम्र 12 महीने है, को सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में खजुरी वन क्षेत्र में छोडा गया है। खजुरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन जोन का हिस्सा है, अब पर्यटन क्षेत्र में चीतो की उपस्थिति के कारण पर्यटको को यात्रा के दौरान चीता देखने को अधिक अवसर प्राप्त होंगे। गामिनी और उसके चार शावकों को खुले जंगल में छोडने के बाद अब कूनो नेशनल पार्क में 17 चीते (11 शावक सहित) हो गये है तथा सभी चीते स्वस्थ है और स्वछंद विचरण कर रहे
बुजुर्ग को मिला श्रवण यंत्र, दो परिवारों को मिला पात्रता पत्र का लाभ संबल योजना में ई पत्रिका, बैंक में आएगी राशि जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर, 11 मार्च 2025
72 वर्षीय बुजुर्ग देवीराम बैरवा निवासी सोठवा को सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही दो परिवारों को आवश्यक पात्रता पर्ची का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की गई। ग्राम हलगांवा निवासी महावीर रजक के मृत माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश सीईओ जिला श्योपुर को देने के लिए आवेदन करें। जनसुनवाई के दौरान आयोजित डीजल सभा में कुल 169 आवेदन प्राप्त हुए।
संबल योजना में ई पत्रिका, बैंक में आएगी राशि
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोखिमराही वर्मा ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत ग्रेस राशि की मांग के आवेदनों का दायरा पूरा किया। हितग्राही महिला श्रीमती आइसीबाई रेजिडेंट जमुदी एवं श्रीमती शीला दीक्षित आर्य रेजिडेंट गांधीनगर श्योपुर को उनके प्रकरणों में ई-कॉमर्स जारी हो गई है और जल्द ही उनके बैंक खाते से 4-4 लाख की राशि प्राप्त होगी। श्रीमती स्नोकी बाई के पति स्व. श्री नवलकिशोर सुमन एवं श्रीमती निज़ामा आर्य के पति स्व. श्री मूर्तिपूजक आर्य की मृत्यु सड़क दुघर्टना में हो गई थी। इस पर संबल योजना के तहत आवेदन मांगे गए थे। इसी प्रकार श्रीमती संतोष बाई निवासी कमालखेड़ी वार्ड 11 श्योपुर को भी उक्त योजना के तहत पति स्व. श्री राम हॉस्पिटल की बीमारी से मृत्यु हो जाने से दो लाख पियेते की कृपा राशि प्राप्त होगी। इस एपिसोड में भी ई सीक्रेट जारी हो चुका है।
दो परिवारों को मिला पात्रता पत्र का लाभ
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निकिता वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान पात्रता पर्ची एसोसिएटेड दो-आवेदन का काम करते हुए पोर्टल पर नाम जुडवाने की कार्यवाही की। ग्राम न्यूगांव टेकखंड निवासी नरेश युवान ने बताया कि खाद्यान पोर्टल से नाम परिवर्तन के कारण परिवार के सभी 5 मंडलों को खाद्यान की प्राप्ति बंद हो गई है। इस पर फर्म मन्दिरर श्री सुनील शर्मा को निर्देशित किया गया पोर्टल पर नाम जोड़ने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार टररामाफी निवासी भगवंत जागिड़ का नाम पात्रता ग्राम पर्ची के लिए पोर्टल पर जोडने की कार्यवाही की गई। साथ ही आवास साक्षात्कार सर्वेक्षण में भी नाम जोड़ा गया।
आवास अनुप्रयोगों का परीक्षण कर सर्वेक्षण में नाम जोड़ने के निर्देश
रिसोर्ट अकिंचन वर्मा ने जनसुनवाई निवासी रामअवतार मीना निवासी आवदा, रामबहादुर मीना निवासी बहरावदा, गणेशी बाई आदिवासी निवासी तेखंड, मुकेश बैरवा निवासी अलापुरा, परीक्षित जापानी निवासी तेखंड, शंकर कुमारी निवासी अलापुरा निवासी नयागांव तेखंड, श्रीमती आशा राजवंशी नयागांव तेखंड के प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवासीय जिला पंचायत के लिए आवेदन की कार्रवाई की जाए.
जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष मनोज गढ़वाल, उप सभापति संजय जैन, उप सभापति वाइस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
9 वाहनों से 44 हजार रूपये राजस्व की वसूली, दो बसे जब्त
श्योपुर, 10 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा गत दिनों दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह द्वारा अभियान चलाकर बसों की फिटनेस, परमिट तथा सुरक्षा उपायो की जांच की जा रही है। इस संबंध में आज कार्यवाही करते हुए 9 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 44 हजार रूपये राजस्व वसूली की गई तथा दस्तावेजो के पूर्ण नही होने पर दो बसों को जब्त किया गया है।
जिला परिवहन कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार श्योपुर-ग्वालियर रोड पर चलने वाली बालाजी बस क्रमांक एमपी 07 पी-1361 को कराहल में जांच के दौरान टैक्स, फिटनेस आदि दस्तावेज पूर्ण नही होने पर जब्त करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार श्योपुर-सवाई माधोपुर रोड पर परमिट नही होने से यात्री बस क्रमांक आरजे 14 पीसी-1366 को जब्त किया गया है।
हर्षोल्लास के साथ मनाये रंग और गुलाल का त्यौहार-कलेक्टर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे-पुलिस अधीक्षक होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित 13 मार्च को होगा होलिका दहन, 14 मार्च को खेली जायेगी होली
हर्षोल्लास के साथ मनाये रंग और गुलाल का त्यौहार-कलेक्टर
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे-
श्योपुर, 10 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा है कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास और सद्भावनापूर्ण तरीके से मनायें। उन्होने सभी को होली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्योपुर की सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की प्राचीन परम्परा के अनुरूप त्यौहार मनायें। वे आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में होली त्यौहार के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहें थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि त्यौहार के मद्देनजर बिजली की आपूर्ति बाधित न हों तथा 13 मार्च को होलिका दहन से पूर्व यह देख ले कि ऊपर बिजली के तार तो नही है यदि ऐसे स्थान है जहां विद्युत तार प्रभावित हो सकते है तो पूर्व से ही तारो की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। इसी प्रकार शांति समिति के सदस्यों से भी अपील की कि होलिका दहन से पूर्व यह देख ले कि ऊपर बिजली के तार तो नही है, होलिका दहन पर इसका ध्यान रखा जाये। होलिका दहन के समय आवागमन बाधित न हो, ऐसे स्थल का चयन किया जाये। इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो डीजे आदि का उपयोग प्रावधान अनुसार किया जाये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों द्वारा डीजे के अनियंत्रित उपयोग को लेकर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर एसडीएम को कडी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि होली वाले स्थलो पर मिट्टी डलवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओ के साथ ही पानी के टेंकर रखवाये जायें। इसी प्रकार फायर स्टेशन पर फायर ब्रिगेड भी तैयार रखी जायें। आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार होली खेलने वाले दिन शुष्क दिवस घोषित रहेगा। उन्होने अपील की कि होली के दिन नुकसान पहुंचाने वाले रंगो का उपयोग न करें, अच्छी क्वालिटी वाले रंगो का इस्तेमाल किया जाये तथा सुरक्षित रूप से उंमग और उत्साह के साथ होली पर्व मनाये।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा कि परम्परागत स्थानो पर होलिका दहन किया जाये। होली पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी तथा अवांछित पोस्ट डालने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने शांति समिति के सभी सदस्यो से भाईचारे के साथ त्योहार मनानें के लिए अपना सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुये कहा कि श्योपुर की भाई-चारे एवं सद्भावना की प्राचीन परम्परा को बनाये रखा जाये। उन्होने कहा कि होलिका दहन स्थलो पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेगे तथा पुलिस की निरंतर गस्त भी रहेगी। थाना स्तर पर होलिका दहन समितियों के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी उपयोगी सुझाव दिये गये।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणू सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाशनारायण गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तोमर, गणेश संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग, बजरंग दल जिला संयोजक हेमंत ओझा, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल फौजी, दिनेश दुबोलिया, अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी, जैन समाज अध्यक्ष सुरेशचंद जैन एडवोकेट, मोहम्मद चीनी कुरैशी, वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष काजी असद उल्ला कुर्रेशी, सरपंच बडा इमामबाडा बुन्दु खां, शिशुपाल मीणा, मोहम्मद साबिर, शेरू धूलिया, अनवर रंगरेज, अब्दुल लतीफ, रामअवतार शर्मा, हज कमेटी जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश भदौरिया, कृष्णकांत उपाध्याय, धर्मगुरू बोहरा समाज कलीमुद्दीन बदरी, सैय्यद अख्तर अली, देशराज चौधरी, हनीफ बालापुरी, धर्मगुरू गुरूद्वारा प्रबंधन समिति, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, डीएसपी पीएन गोयल, सीएमओ राधेरमण यादव सहित पीडब्ल्यूडी, बिजली, आबकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व वसूली से संबंधित बडे बकायादारों से राजस्व वसूली हेतु नोटिस जारी
श्योपुर, 09 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा राजस्व वसूली से संबंधित बडे बकायादारों पर कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के क्रम में तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया द्वारा बडे बकायादारों को नोटिस जारी कर तीन दिन में राजस्व शुल्क डायवर्सन इत्यादि की राशि जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया द्वारा 12 बकायादारों को 24 लाख 32 हजार 881 रूपये की राशि वसूली हेतु नोटिस भेजे गये है। इनमें नागा कलार निवासी ग्राम रायपुरा को 7 लाख 59 हजार 700 रूपये, महावीर जाट निवासी रायपुरा को 6 लाख 62 हजार 100 रूपये, महावीर एवं परसराम कलार निवासी रायपुरा को 2 लाख 7 हजार ़900 रूपयें, रामदयाल मीणा निवासी नागरगावडा को 2 लाख 1 हजार 295 रूपयें, सरफुद्दीन मुसलमान निवासी श्योपुर को 1 लाख 46 हजार 530 रूपयें, सरवन मीणा निवासी बर्धाबुजुर्ग को 1 लाख 28 हजार 507 रूपयें, शिक्षा देवी शर्मा निवासी श्योपुर को 87 हजार 592 रूपयें, योगेश मित्तल श्योपुर को 71 हजार 560 रूपयें, कैलाश गुप्ता निवासी श्योपुर को 68 हजार 545 रूपयें, अंशुल मित्तल निवासी श्योपुर को 46 हजार 702 रूपये, मोहन कलार निवासी सोईकला को 28 हजार 200 रूपयें, भगवान दास वैश्य निवासी श्योपुर एवं अनोखी पत्नि ओमप्रकाश को 24 हजार 250 रूपये वसूली हेतु नोटिस जारी किये गये है।
पेयजल समस्याओं के निराकरण हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दे सकते है सूचना
श्योपुर, 09 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार पीएचई विभाग श्योपुर द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित किये गये है। कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम में प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा खण्ड स्तरीय कन्ट्रोलरूम में नियुक्त कर्मचारियों एवं उपयंत्रियों को सूचना प्रदान की जा सकती है।
पीएचई कार्यालय स्थित जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम श्योपुर में सहायक ग्रेड-3 विशाल शर्मा को मो.न. 9131808462 प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक, हैंडपम्प टेक्निशियन महावीर कौल मो.न. 9770787298 प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, हैंडपम्प हेल्पर रामदयाल टैगोर मो.न. 9753287281 दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगे, इन्हें उक्त मोबाइल नंबर पर भी सूचना प्रदान की जा सकती है
इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खण्ड श्योपुर के लिए गठित खण्ड स्तरीय कन्ट्रोलरूम के प्रभारी सहायक यंत्री ओपी नागर मो.न. 6265429914 रहेंगे। उपयंत्री मनीष भास्कर को मो.न. 7987099228 पर कराहल तहसील अंतर्गत पेयजल समस्याओं के संबंध में जानकारी अथवा सूचना दी जा सकती है। राजे. 9893792262 जनपद पंचायत कार्यालय कराहल में उपस्थित रहकर शिकायते प्राप्त करेंगे। उपयंत्री विजय कुमार प्रजापति मो.न. 9410633887 को श्योपुर एवं बडौदा तहसील अंतर्गत पेयजल समस्याओं के बारे में अवगत कराया जा सकता है। हैंडपम्प मैकेेनिक हेंमत जाधव मो.न. 9644346459 जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर में उपस्थित रहकर हैंडपम्प एवं पेयजल समस्याओं से संबंधित शिकायते प्राप्त करेंगे।
इसके साथ ही विजयपुर उपखण्ड के लिए सहायक यंत्री आरपीएस सेंगर मो.न. 9977643280 को प्रभारी बनाया गया है। उपयंत्री देवेन्द्र मित्तल को मो.न. 8305940363 पर तहसील क्षेत्र विजयपुर अंतर्गत पेयजल समस्याओं से अवगत कराया ज सकता है। हैंडपम्प टेक्निशियन बाईसराम धाकड मो.न. 9753675535 जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर में उपस्थित रहकर शिकायते प्राप्त करेंगे। उपयंत्री वीरेन्द्र राठौर मो.न. 7828066069 एवं हैंडपम्प टेक्निशियन कुलदीप बंसल मो.न. 9009961128 को वीरपुर तहसील क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में सूचना अथवा जानकारी दी जा सकती है।