क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में श्योपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उनकी कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व जयदीप सिंह तोमर ने किया, जिन्होंने कहा कि राणा सांगा क्षत्रिय समाज के आदर्श हैं और उनके खिलाफ की गई किसी भी टिप्पणी को देशवासी स्वीकार नहीं करेंगे। इसी के चलते विरोध स्वरूप सांसद का पुतला जूतों की माला पहनाकर गांधी चौक से घुमाया गया और फिर जय स्तंभ चौक पर जलाया गया।
जयदीप सिंह तोमर ने बताया कि राणा सांगा हमारे आदर्श है और उनकी गलत टिप्पणी कोई भी देशवाशी नहीं सुनेगा और गलत आवाज उठाने वाले का पुर-जोर विरोध करेंगे |
इसके अलावा कई दिग्गज नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे राजस्थान और देश के शौर्य और बलिदान का अपमान बताया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में वीर योद्धा राणा सांगा के बारे में एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा। इस टिप्पणी से राजस्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं।
आखिर क्या है पूरा मामला
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी अनुसार थोड़ा प्रकाश डालते हैं और चलते है सांसद
के उस बयान की और
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है, यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है|
क्या बोले सपा सांसद
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और सूत्रों के हवाले मिली जानकारी अनुसार
रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में एक ऐसा बयान दिया जिससे यूपी समेत देश की सियासत गरमा गई है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद बीजेपी अखिलेश के सांसद पर हमलावर हैं |
राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है. वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं , सपा सासंद ने कहा- मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था | मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो |
बीजेपी क्या बोली
यूपी बीजेपी ने एक्स पर लिखा-सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते, ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए |
संजीव बालियान बोले
राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान
वहीं सपा सांसद रामजी लाल सुमन के इस विवादित बयान पर बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने माफी की मांग की है| बीजेपी नेता ने एक्स पर लिखा-“धिक्कार है , तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है. सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए |