Thursday, April 10, 2025

दिव्यांगजनो के मेडिकल बोर्ड से सर्टिफिकेट बनाये जाने शिविर लगेंगे 27 को वीरपुर, 29 को विजयपुर में लगेंगे शिविर

Spread the love

श्योपुर, 24 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा श्योपुर जिले में 4 स्थानों पर दिव्यांगजनों के मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग सर्टिफिकेट यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर लगाये जा रहे है। यह शिविर 27 मार्च को पंचायत भवन वीरपुर में, 29 मार्च को जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर में, 3 अपै्रल को जनपद पंचायत कार्यालय कराहल में तथा 8 अप्रैल को नगर परिषद कार्यालय बडौदा में लगायें जायेंगे
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरपालिका तथा नगर परिषद के सीएमओ को निर्देश दिये है कि उक्त तिथियो में ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायको के माध्यम से ऐसे दिव्यांगजन जिनके प्रमाण पत्र नही बने है, उन्हें शिविर स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करे। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। उक्त शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश सीईओ और सीएमओ को दिये गये है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news