Thursday, April 10, 2025

किसानों की मांग पर कलेक्टर ने ढोढर में किया गेहूं खरीदी केन्द्र स्थापित जिले में समर्थन मूूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बनाये गये है 33 केन्द्र 31 मार्च तक किसान करा सकते है पंजीयन

Spread the love

श्योपुर, 25 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा किसानों की मांग पर ढोढर में गेहूं खरीदी केन्द्र स्थापित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में गेहूं खरीदी के लिए 33 सेंटर बनाये गये है। जिले में अभी तक लगभग 17 हजार किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए पंजीयन कराया गया है। पंजीयन प्रक्रिया अभी 31 मार्च तक जारी रहेगी। शासन द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी, इसके अंतर्गत 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है, जबकि 175 रूपये प्रति क्विंटल के मान से राज्य सरकार द्वारा किसानों को बोनस दिया जायेगा। इस प्रकार एक क्विंटल के विक्रय पर किसानों को 2600 रूपये प्राप्त होंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 33 सेंटर बनाते हुए खरीदी स्थल निर्धारित किये गये है। इस प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित आवदा एवं विपणन सेवा सहकारी संस्था कराहल द्वारा स्टेट वेयरहाउस कराहल पर, वृहत्ताकार सहकारी संस्था बडौदा एवं सेवा सहकारी संस्था नयागांव तेखण्ड द्वारा राजकुमारी वेयरहाउस बडौदा पर, सेवा सहकारी संस्था राडेप द्वारा राडेप में, सेवा सहकारी संस्था लुहाड द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण बडौदा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था फिलोजपुरा एवं तलावडा, सेवा सहकारी संस्था नयागांव ढोढर द्वारा सीडब्ल्यूसी जैदा में, सेवा सहकारी संस्था ओछापुरा द्वारा ओछापुरा में, विपणन सहकारी समिति विजयपुर द्वारा मंडी प्रांगण विजयपुर में, विपणन सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा उप मंडी प्रांगण वीरपुर में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था विजयपुर द्वारा मंडी प्रांगण विजयपुर में, सेवा सहकारी समिति सहसराम द्वारा सहसराम में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था श्योपुर, सेवा सहकारी संस्था जलालपुरा, सेवा सहकारी संस्था नागदा, सेवा सहकारी संस्था सोई कलां एवं सेवा सहकारी संस्था नागरगांवडा द्वारा सीडब्ल्यूसी जैदा में, सेवा सहकारी संस्था आसीदा बीओटी वेयरहाउस इच्छापुरा में, सहकारी संस्था बिजरपुर द्वारा शिल्पी जैन वेयरहाउस कनापुर में, विपणन सेवा सहकारी संस्था श्योपुर में बीओटी वेयरहाउस इच्छापुरा में, सेवा सहकारी संस्था गोहेडा द्वारा सीडब्ल्यूसी जैदा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था दांतरदा कलां, वृहत्ताकार सहकारी संस्था मानपुर, सेवा सहकारी संस्था सोठवा, सेवा सहकारी संस्था जावदेश्वर, सेवा सहकारी संस्था तलावदा एवं सेवा सहकारी संस्था गुरूनावदा द्वारा वेयरहाउस बडौदाराम में, सेवा सहकारी संस्था पाण्डोला द्वारा एसडब्ल्यूसी जैदा में, सेवा सहकारी संस्था कनापुर में शिल्पी जैन वेयरहाउस कनापुर में, सेवा सहकारी संस्था क्यारपुरा द्वारा क्यारपुरा में तथा सेवा सहकारी संस्था ढोढर द्वारा ग्राम ढोढर में गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news