Thursday, April 3, 2025
Home Blog Page 2

कलश यात्रा के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन कर किया श्रमदान

श्योपुर, 30 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ विकासखण्ड श्योपुर की ग्राम पंचायत सोईकलां के ग्राम चिमलका में कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमिपूजन करते हुए श्रमदान किया गया।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले में 124 खेत तालाब तथा 12 अमृत सरोवर के कार्य अभियान के तहत लिये गये है। इसके साथ ही जल संरचनाओं से संबंधित पूर्व से संचालित 1860 कार्यो में से 960 कार्यो को तीन माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में जलदूत बनाये जायेगे तथा जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए जन जागरूकता की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने उपस्थित किसानों को गेहूं की फसल सहित अन्य फसलों की नरवाई, पराली न जलाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, बल्कि भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है। इसलिए पराली का उचित प्रबंधन करते हुए भूसा बनाने का कार्य किया जायें।
भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने जल संरक्षण की दिशा में इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, उन्होने कहा कि जल संरचनाओं का संरक्षण करें तथा पानी की एक-एक बूंद को संग्रहित करने अपना योगदान दें। जल है तो कल है, इसलिए जल के महत्व को देखते हुए वर्षाजल को अधिक से अधिक संग्रहित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। जल संरचाओं को प्रदूषण से बचाएं तथा आवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग करें। उन्होने किसानों को पराली न जलाने की समझाइश देते हुए कहा कि यह हमारे लिए हानिकारक है, इसके स्थान से पराली से भूसा बनाकर हम अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है तथा पशुचारे के उपयोग के लिए भूसा बना सकते है। गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन, हार्वेस्टर मशीन के साथ स्ट्री रीपर का उपयोग कर भूसा बनाया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि जल गंगा अभियान के तहत जिले में मौजूद तालाबों एवं अन्य जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्राम चिमलका में भी आज तालाब का भूमिपूजन कर तालाब का गहरीकरण करते हुए जीर्णोद्धार किया जायेगा, जिससे अधिक वर्षा जल संग्रहित होगा तथा ग्रामीणों की निस्तारी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने कहा कि जल का संरक्षण बहुत जरूरी है, जल का अनावश्यक दोहन आने वाले समय में समस्याएं खडी कर सकता है। भूमि का जलस्तर निरंतर घटता जा रहा है, ऐसे में यह आवश्यक है कि हम जल संरचनाओं का संरक्षण करें तथा अधिक से अधिक पानी जमीन में भेजने के लिए कार्य करें, जिससे जल स्तर में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि फसलो में अधिक कीटनाशक का उपयोग हमारे लिए हानिकारक है। नरवाई के प्रति जागरूक करते हुए उन्होने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभदायक जीवाणु भी जलकर नष्ट हो जाते है, इसलिए फसलो के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं को नष्ट न करें तथा पराली का उचित रूप से प्रबंधन किया जायें।
सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्योपुर विकासखण्ड में अभियान के तहत 46 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, 24 खेत तालाब, 8 परकोलेशन टेंक, 18 तालाब, 3 कुओं का जीर्णोद्धार, 11 रिचार्ज शाफ्ट, 2 लीज पिट, 38 सोखपिट सहित कुल 150 कार्य लिये गये है।
सीईओ जनपद  भटनागर ने जानकारी दी कि आज चिमलका में जिस तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य जन सहयोग से शुरू किया गया है, उसमें 16 हजार घन मीटर गहरीकरण किया जायेगा तथा इस मिट्टी से तालाब की 320 मीटर लम्बी पाल का नवीनीकरण करते हुए पिचिंग कराई जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन सीईओ जनपद  एसएस भटनागर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सरपंच हरि सिंह रावत ने किया। इसके पूर्व हनुमान मंदिर से तालाब तक ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों द्वारा कलश पूजन के साथ ही कन्यापूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर तालाब जीर्णोद्धार कार्य का विधि विधान से भूमिपूजन किया तथा सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गहरीकरण कार्य के लिए श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद  एसएस भटनागर, सरपंच  हरि सिंह रावत, परियोजना अधिकारी  विक्रम जाट, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह सहित आरईएस, पीएचई आदि विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्योपुर-कराहल एवं श्यामपुर रोड को कवर करने टावर लगेंगे कलमी, गोरस, कराहल में जीयो और ओछापुरा में एयरटेल लगायेगी टावर बीएसएनएल के 30 टावर शुरू, 6 पर टेस्टिंग जारी कलेक्टर ने की टेलीकॉम कंपनियों के कार्यो की समीक्षा

श्योपुर, 28 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने बीएसएनएल सहित विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि एनएच-552 श्योपुर से वीरपुर तथा श्योपुर से शिवपुरी मार्ग को नेटवर्क से कवरेज किया जायें। उन्होने कहा कि इन सडक मार्गो पर ऐसे स्थान जहां नेटवर्क नही आते है, उन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में टावर लगाकर नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जायें। उन्होने बीएसएनएल के जेटीओ आंनद बाबू को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये टावर से नेटवर्क की सुविधा निरंतर संचालित रहें तथा जिन 6 टावर पर टेस्टिंग चल रही है, उन्हें भी नियमित रूप से शुरू किया जायें। इसके साथ ही जिले के ऐसे स्थान जहां नेटवर्क की आवश्यकता है, उन स्थानों का आंकलन कर टावर लगाने के प्रस्ताव भेजे जायें। बैठक में बताया गया कि श्योपुर, कराहल एवं श्यामपुर रोड को कवर करने के लिए जीयो द्वारा कलमी, गोरस, कराहल तथा एयरटेल द्वारा ओछापुरा में टावर लगाये जायेगे।
बीएसएनएल के जेटीओ आंनद बाबू ने बताया कि श्योपुर जिले में पूर्व से 18 टावर कार्य कर रहे है, हाल ही में ग्रामीण क्षेत्र में 30 टावर लगाकर शुरू कर दिये गये है, इसके साथ ही 6 स्थानों पर टेस्टिंग का कार्य चल रहा है, जिले में बीएसएनएल के कुल 54 टावर है। इसके साथ ही 20 स्थानों पर नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नये प्रस्ताव बनाकर भेजे गये है।
एयरटेल के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि उनके 90 टावर जिले में नेटवर्क सुविधा प्रदान कर रहे है, हाल ही में ओछापुरा, बर्धाबुजुर्ग, श्योपुर के चूडी मार्केट तथा ढेगदा में नये टावर लगाकर शुरू कर दिये गये है, अगले एक महीने में बुढेरा, गोरस, बरगवा, पानडी एवं कलेक्ट्रेट क्षेत्र में टावर चालू कर दिये जायेगे। वोडाफोन एवं आइडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि वीआई द्वारा जिले में 47 टावर संचालित किये जा रहे है, हाल ही में ढेगदा, चंबल कॉलोनी में दो स्थानों पर, पोस्ट आफिस, बडौदा, किला श्योपुर में टावर लगाये गये है। इसके अलावा बडौदा में दो स्थानों पर, सलमान्या, चन्द्रपुरा, खातौली तिराहा, माकडोद, अजापुरा, ढोढपुर, गुरनावदा में नये टावर लगाये जायेगे। जीयों के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि उनके कुल 130 टावर संचालित है, हाल ही में बस स्टैण्ड श्योपुर, कुम्हार खेडली, रेलवे स्टेशन, ब्लॉक कॉलोनी, मानपुर में टावर लगाये गये है, इसके साथ ही कलमी, गोरस, कराहल तथा कलेक्ट्रेट क्षेत्र में नवीन टावर लगाये जायेगे।

किसान कल्याण योजना के लाभ के लिए भटकता विकलांग मजदूर, कलेक्टर से भी नहीं मिली मदद

 

श्योपुर दिनांक 28/3/2025

सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के दावे तो खूब किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर नजर आती है। ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले से सामने आया है, जहां एक विकलांग मजदूर पिछले दो वर्षों से सहायता पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन अब तक उसे किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल सका।

ग्राम अर्रोदरी, तहसील वीरपुर निवासी रामअवतार जाटव पुत्र देवलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। दुर्भाग्यवश, एक दुर्घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिससे वह विकलांग हो गया। उसने दिल्ली, जयपुर और भोपाल में इलाज कराया, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ।

सहायता के लिए दो साल से भटक रहा है फरियादी

रामअवतार ने 2023 से लेकर 2025 तक किसान कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता के लिए कई बार आवेदन दिए, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली। इतना ही नहीं, उसका 80 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र भी बना हुआ है, फिर भी प्रशासन उसकी अनदेखी कर रहा है।

रामअवतार की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि शादी के छह महीने बाद ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। अब उसके पास न कोई सहारा है, न ही कोई कमाई का साधन।

विधानसभा स्पीकर ने भी लिखा पत्र, फिर भी नहीं हुई सुनवाई

रामअवतार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने भी श्योपुर कलेक्टर को पत्र लिखा, लेकिन यह भी बेनतीजा साबित हुआ। अब रामअवतार कलेक्ट्रेट के चक्कर काट-काटकर थक चुका है, लेकिन अधिकारी उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हैं।

फरियादी की गुहार – कब मिलेगा न्याय?

रामअवतार का कहना है, “मैं विकलांग हूं, मजदूरी भी नहीं कर सकता। कलेक्टर साहब के पास कई बार गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। मैं आखिर कहां जाऊं?”

अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं? अगर एक विकलांग व्यक्ति को न्याय पाने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है, तो आम गरीबों के लिए प्रशासन कितना संवेदनशील है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

क्या प्रशासन अब करेगा मदद?

क्या रामअवतार को अब किसान कल्याण योजना का लाभ मिलेगा? या फिर वह इसी तरह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटता रहेगा? अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है

डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

श्योपुर, 27 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आगामी त्यौहार, नवदुर्गा, गणगौर मेला, ईद-उल-फितर, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती एवं अन्य त्यौहारों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं डीजे के अनियंत्रित उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार गुड़ीपड़वा, झूलेलाल जयंती एवं विक्रमोत्सव, ईद-उल-फितर एवं गणगौर, निषादराज जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, अम्बेकडकर जयंती, बैसाखी, गुड फ्राइडे एवं परशुराम जयंती के मद्देनजर रखते हुए सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रो (तीव्र ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रो) जिसमें डीजे, साउण्ड बाक्स आदि का प्रयोग श्योपुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है।
कोई व्यक्ति, व्यक्तिगत रूप से ऐसा करते पाया जाता है तो म०प्र० कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 15 (1) (2) एवं 16 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (1) के अन्तर्गत सम्पूर्ण श्योपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा लोक परिशांन्ति कायम रखने की दृष्टि से प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह निषेद्याज्ञा आदेश 30 अप्रैल 2025 की रात्रि तक प्रभावशील रहेगा।

चीतों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने अभियान चलेगा चीता मित्रों के अलावा वन समितियों को सक्रिय किया जायेगा कूनो बफर जोन से लगे 55 गांव के सरपंच, सचिवों की बैठक बुलाई

श्योपुर, 27 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि कूनों वन मंडल के आसपास लगे ग्रामों में चीतों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने हेतु जन जागरण अभियान चलाया जायें। इस अभियान में चीता मित्रों के अलावा 161 वन समितियों को भी सक्रिय किया जायें। इसके साथ ही कूनों वन मंडल के बफर जोन से लगे 55 गांवों के सरपंच, सचिवों की बैठक बुलाई जायें। वे आज कलेक्टर चेंबर में चीता की सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि व्यापक जन जागरण अभियान के तहत ग्रामीणों को चीतों की सुरक्षा तथा इसके महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान की जायें। हमारे क्षेत्र ही नही बल्कि देश के लिए गौरवपूर्ण चीता प्रोजेक्ट के महत्व को रेखाकिंत करते हुए ग्रामीणों को इस गौरवशाली इतिहास से जुडकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करने का एहसास दिलाते हुए चीतों की सुरक्षा के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जायें। इसके साथ ही उन्होने कूनो क्षेत्र में पर्यटन बढाने की दिशा में क्षेत्रीय युवाओं को सफारी के लिए वाहन चालक का प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश भी दिये।
उन्होने कहा कि विजयपुर विकासखण्ड एवं कराहल विकासखण्ड के ग्रामों में सीईओ जनपद द्वारा पंचायतों के माध्यम से चीतों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायें तथा मुनादी कराई जायें। इसके साथ ही चीता दिखाई देने पर क्या न करें, क्या करें के संबंध में जारी एडवाईजरी के सूचना बोर्ड गांव-गांव में लगाये जायें। ग्रामीणों को बताया जाये कि चीता इंसानों के लिए खतरा नही है, इसके साथ ही यह भी बताया जाये कि यदि चीता मवेशियों को नुकसान पहुंचाता है तो वन विभाग द्वारा तत्काल ही उसे मुआवजा राशि भी प्रदान की जाती है।
डीएफओ कूनो आर थिरूकुरल ने बताया कि चीता जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में चरणबद्ध रूप से जागरूकता अभियान चलाने की कार्य योजना तैयार की गई है। चीता मित्रों के साथ ही सामान्य वन मंडल एवं कूनो वन मंडल की वन समितियों को भी इससे जोडा गया है। इसके साथ ही कूनों प्रशासन के साथ काम करने वाले दो एनजीओ कॉर्बेट फाउंडेशन और लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन को भी जोडा गया है। इस क्रम में अब कुनो वन्यजीव वनमंडल की सीमाओं से आगे बढ़कर सामान्य वनमंडल श्योपुर के गांवों में भी जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होने कहा कि चीतों के कूनो की सरहद से बाहर निकलने के दौरान प्रशिक्षित अमले की ट्रेकिंग टीम हमेशा साथ रहती है, उन्होने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि चीता दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दी जाये तथा चीते के आसपास भीड न लगाये, बल्कि उसे सुरक्षित निकलने के लिए रास्ता प्रदान करें।

सूचना के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित
डीएफओ आर थिरूकुरल ने बताया कि कूनो वनमंडल अंतर्गत चीतो की सूचना के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है, यह कन्ट्रोलरूम 24 घंटे सातो दिन संचालित रहेगा। जंगल से बाहर चीता दिखाई देने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कन्ट्रोलरूम में नियुुक्त कर्मचारी मानचित्रकार राज भारती प्रजापति मो.न. 9754640220 एवं सहायक ग्रेड-3  राजेश मंगल मो.न. 9907216080 पर सूचना दी जा सकती है।

बैठक में कूनो वनमंडल के डीएफओ श्री आर थिरूकुरल, सामान्य वनमंडल  केएस रंधा, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद कराहल राकेश शर्मा उपस्थित थे।

गांव के आसपास चीता दिखाई दे या आ जाये तो क्या करें, क्या न करें चीतो की सुरक्षा के संबंध में एडवाईजरी जारी

श्योपुर, 26 मार्च 2025
कूनो वन्यप्राणी मंडल के डीएफओ  आर थिरूकुरल ने चीतो के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाओ के संबंध में एडवाईजरी जारी की है कि गांव के आसपास चीता दिखाई दे या आ जायें तो क्या करें और क्या न करें। इस संबंध में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें तथा अपने गांव में संबंधित चीता मित्र से संपर्क करें। चीता दिखाई देने पर संयम बनाये रखे, चीता इंसानो के लिए खतरा नही है। ग्रामवासियों को चीते से दूरी बनाये रखने के लिए समझाये तथा अपने छोटे बच्चों एवं मवेशियों को घर के अंदर ही रखें। ऐसी स्थिति में चीते को सुरक्षित रास्ता दें, वह स्वयं ही गांव से दूर चला जायेगा। यदि चीता मवेशी पर हमला करने का प्रयास करता है तो तेज आवाज कर उसे दूर भगाने का प्रयास करें। यदि चीता किसी मवेशी को मार देता है तो मुआवजे का प्रावधान है। मुआवजा प्राप्त करने के लिए नजदीकी वन अधिकारी से तत्काल संपर्क किया जा सकता है।
क्या न करें के संबंध में कहा गया है कि अकेले जंगल में न जायें, चीतो को डराने या लाठी डंडे से मारने का प्रयास न करें। रात में खेतो में अनावश्यक अकेले न रूकें, न सोये, अनावश्यक भीड न लगाये। चीते को जाल या फंदा लगाकर पकडने का प्रयास न करें। यदि चीता नजदीक है तो भागने, दौडने का प्रयास न करें। चीता मांसाहारी वन्यजीव है, इसके फोटो, वीडियों बनाने के लिए इसके नजदीक न जायें। यदि चीता किसी मवेशी को मार देता है तो चीते को प्रतिशोध में मारने का प्रयास न करें।
कूनो वनमंडलाधिकारी श्री आर थिरूकुरल ने बताया कि चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में खुले वन क्षेत्र में छोडे गये है, जो कभी-कभी वन क्षेत्र के बाहर आ जाते है। प्रत्येक चीते के साथ कूनो की ट्रेकिंग टीम रहती है, जो चीतो के मूवमेंट को ट्रेक करती है एवं उसके समीप रहती है। चीते के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्र के अधीनस्थ स्टॉफ को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के स्टॉफ अथवा ट्रेकिंग टीम को आवश्यक सहयोग करने के लिए निर्देशित किये जाने की अपेक्षा की गई है।
इस संबंध में कोई भी आवश्यकता पडने पर वनमंडलाधिकारी कूनो वन मंडल के मोबाइल नंबर 7803947600, एसडीओ वन कूनो दक्षिण पोहरी मोबाइल नंबर 9953122156 अथवा एसडीओ वन कूनो उत्तर विजयपुर के मोबाइल नंबर 8839364852 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है।

श्योपुर नगर पालिका परिषद की बैठक रही बेनतीजा, बहुमत न होने से कोई बिल नहीं हुआ पास

श्योपुर, 25 मार्च 2025

नगर पालिका परिषद की आज आयोजित बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई, क्योंकि आवश्यक बहुमत पूरा नहीं हो सका। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी और कुछ बिल पास किए जाने थे, लेकिन 9 कांग्रेस और 3 भाजपा पार्षदों की गैरमौजूदगी के कारण परिषद की बैठक निरस्त मानी गई।

बहुमत न होने से नहीं हुआ कोई फैसला

बहुमत न होने से नहीं हुआ कोई फैसला बैठक में अध्यक्ष के पास कुल 11 पार्षदों का समर्थन था, जबकि किसी भी प्रस्ताव को पास करने के लिए कम से कम 12 पार्षदों का बहुमत आवश्यक था। इस स्थिति के कारण कोई भी एजेंडा पारित नहीं हो सका, जिससे नगर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव अधर में लटक गए।

वाचनालय और पुल दरवाजा की जमीन बेचने का विरोध

वाचनालय और पुल दरवाजा की जमीन बेचने का विरोध बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष सलाउद्दीन ने नगर पालिका द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों की बेश कीमती जमीन बेचने की संभावनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने वाचनालय और पुल दरवाजा क्षेत्र की बेश कीमती जमीन को बेचने की संभावित योजना का विरोध किया और इसे जनहित के विरुद्ध बताया। उनका कहना था कि नगर पालिका को सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा करनी चाहिए, न कि उन्हें निजी हाथों में सौंपने के प्रयास करने चाहिए।

नगर पालिका अधिकारी पर भ्रष्टाचार के लगाये आरोप

वहीं,नेता पार्षद पती महावीर बाल्मिक ने नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) राधा रमन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी की कार्यशैली पारदर्शी नहीं है और नगर विकास के कार्यों में अनियमितताएं देखी जा रही हैं।

सीएमओ का तर्क – एक्ट के अनुसार किया जाएगा बिल पास

जब क्राइम नेशनल न्यूज टीम ने इस विषय पर सीएमओ से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के निर्णयों को एक्ट के अनुरूप ही लागू किया जाएगा। उन्होंने एक तिहाई बहुमत के आधार पर कुछ प्रस्ताव पास करने की बात कही, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या बहुमत के बिना फैसले लागू करना सही है?

लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर उठे सवाल

इस पूरी स्थिति ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। जब जनता के प्रतिनिधि ही अपनी बात रखने और सही निर्णय लेने के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, तो आम जनता के हितों की रक्षा कैसे होगी? क्या नगर पालिका अधिकारी को एक्ट के आधार पर फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए, जब जनप्रतिनिधि खुद इस पर सहमति न दें? यह मामला अब नगर की राजनीति में एक अहम मुद्दा बन गया है, और देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस पर क्या फैसला लिया जाता है

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ द्वारा समाज वादी राज्य सभा सांसद पर सख्त कार्रवाई की रखी मांग

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ द्वारा समाज वादी राज्य सभा सांसद पर सख्त कार्रवाई की मांग अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने समाजवादी पार्टी के देश विरोधी बयान पर जो निंदनीय बीना कि तथ्यों के बयान दिया है,तथा उसी के नेताओं द्वारा समर्थन से उस पार्टी कि देश विरोधी मानसिकता अखिलेश यादव द्वारा नजर आई है ,पुर्व में भी अयोध्या जैसे मामलों में कार सेवकों पर गोलियां चलाईं थी उसी प्रकार यह सनातन रक्षक क्षत्रिय मेवाड़ नरेश के खिलाफ बयान से औरंगजेब बाबर जैसे लोगों का समर्थन किया जगजाहिर है जैसा पता है राजस्थान प्रदेश का गौरवशाली इतिहास राजपूताना का रहा है,प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा सांगा केवल एक महान योद्धा नहीं, बल्कि साहस, स्वाभिमान और अदम्य पराक्रम के प्रतीक थे। उनकी वीरता ऐसी थी कि अनेकों घाव सहने के बावजूद उनका हौसला कभी नहीं टूटा। एक भुजा, एक आँख और एक टांग खोने के बाद भी वे युद्धभूमि में पूरी दृढ़ता से डटे रहे। उनके शरीर पर युद्ध के दौरान 80 से अधिक घावों के निशान थे, इसीलिए उन्हें “सैनिकों का भग्नावशेष” कहा जाता था।

महाराणा सांगा का चरित्र केवल वीरता तक सीमित नहीं था वे न्यायप्रिय और उदार शासक भी थे। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब उन्होंने सुल्तान मोहम्मद शाह माण्डु को युद्ध में पराजित कर बंदी बनाया, लेकिन अपनी विशाल हृदयता का परिचय देते हुए उसका राज्य उसे लौटा दिया। यह उनकी नीति, नैतिकता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता था।

उन्होंने बाहरी आक्रांताओं के विरुद्ध कड़ा प्रतिरोध किया और अपनी सैन्य कुशलता से कई निर्णायक युद्ध लड़े। बाबर जैसे आक्रांता को चुनौती देने का साहस भी केवल महाराणा सांगा में था। बाबर ने अपनी आत्मकथा में भी स्वीकार किया है कि –

“राणा सांगा भारत के सबसे वीर शासक है और उन्होंने अपनी वीरता और तलवार के बल पर ये गौरव प्राप्त किया है।”

महाराणा सांगा की नेतृत्व क्षमता और पराक्रम ने उन्हें एक महान योद्धा के रूप में अमर बना दिया। खानवा के युद्ध में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने अपने शौर्य से आक्रांताओं की बढ़ती शक्ति को चुनौती दी। उनका लक्ष्य केवल अपने धरा की रक्षा करना नहीं था, बल्कि बाहरी आक्रमणकारियों को रोककर स्वाभिमान और स्वतंत्रता को बनाए रखना भी था।

महाराणा सांगा जी जैसे महान व्यक्तित्व पर अपमानजनक टिप्पणी करना न केवल एक वीर योद्धा का अपमान है, बल्कि इतिहास में दर्ज उनके बलिदान और साहस का भी अपमान है। ऐसे महापुरुषों की गौरवशाली गाथा आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

मैं भारत सरकार सरकार से मांग करता हूं कि राष्ट्र नायकों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी हमारे महापुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके

खनिज के अवैध परिवहन पर 2 लाख 22 हजार का जुर्माना

श्योपुर, 25 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा खनिज के अवैध परिवहन से संबंधित दो प्रकरणो में 2 लाख 22 हजार 250 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उक्त दोनों प्रकरण गत सप्ताह में खनिज अधिकारी राजेन्द्र सिंह परमार एवं खनिज निरीक्षक श्री अभिषेक पटले द्वारा पंजीबद्ध किये गए थे, जिनमें एक वाहन को एमसेंड खनिज के अवैध परिवहन एवं एक ट्रेक्टर को रेत के अवैध भण्डारण मे जप्त करने की कार्यवाही की गई थी।
इसी क्रम में ट्रक क्रमांक आरजे 12 जीए 1328 वाहन मालिक  भैरू सिंह निवासी कोली मोहल्ला बस स्टैण्ड के पीछे पर 2 लाख 10 हजार रूपये तथा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 31 जेडसी 6096 वाहन मालिक  सुनील आर्य पर 12 हजार 250 रूपये अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है।
खदान क्षेत्र के चारो ओर सुरक्षा उपाय करने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जिले में संचालित खनिज खदानो के चारो ओर सुरक्षा उपाय करने के संबंध में निर्देश दिये गये है। सभी पट्टेदारो को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये है कि खदान के चारो ओर तार फेंसिंग, सूचना बोर्ड एवं खदान की सीमा दर्शाने वाले प्रतीक स्तम्भ एवं मुनारे स्थापित की जायें, सुरक्षा उपाय नही करने वाले पट्टेदारो के विरूद्ध खदान निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
खनिज अधिकारी राजेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि गत दिनो विजयपुर तहसील के ग्राम चंदेली स्थित पत्थर खदान में हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में खदान संचालक तथा पट्टेदार को खदान निरस्त हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

किसानों की मांग पर कलेक्टर ने ढोढर में किया गेहूं खरीदी केन्द्र स्थापित जिले में समर्थन मूूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बनाये गये है 33 केन्द्र 31 मार्च तक किसान करा सकते है पंजीयन

श्योपुर, 25 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा किसानों की मांग पर ढोढर में गेहूं खरीदी केन्द्र स्थापित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में गेहूं खरीदी के लिए 33 सेंटर बनाये गये है। जिले में अभी तक लगभग 17 हजार किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए पंजीयन कराया गया है। पंजीयन प्रक्रिया अभी 31 मार्च तक जारी रहेगी। शासन द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी, इसके अंतर्गत 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है, जबकि 175 रूपये प्रति क्विंटल के मान से राज्य सरकार द्वारा किसानों को बोनस दिया जायेगा। इस प्रकार एक क्विंटल के विक्रय पर किसानों को 2600 रूपये प्राप्त होंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 33 सेंटर बनाते हुए खरीदी स्थल निर्धारित किये गये है। इस प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित आवदा एवं विपणन सेवा सहकारी संस्था कराहल द्वारा स्टेट वेयरहाउस कराहल पर, वृहत्ताकार सहकारी संस्था बडौदा एवं सेवा सहकारी संस्था नयागांव तेखण्ड द्वारा राजकुमारी वेयरहाउस बडौदा पर, सेवा सहकारी संस्था राडेप द्वारा राडेप में, सेवा सहकारी संस्था लुहाड द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण बडौदा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था फिलोजपुरा एवं तलावडा, सेवा सहकारी संस्था नयागांव ढोढर द्वारा सीडब्ल्यूसी जैदा में, सेवा सहकारी संस्था ओछापुरा द्वारा ओछापुरा में, विपणन सहकारी समिति विजयपुर द्वारा मंडी प्रांगण विजयपुर में, विपणन सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा उप मंडी प्रांगण वीरपुर में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था विजयपुर द्वारा मंडी प्रांगण विजयपुर में, सेवा सहकारी समिति सहसराम द्वारा सहसराम में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था श्योपुर, सेवा सहकारी संस्था जलालपुरा, सेवा सहकारी संस्था नागदा, सेवा सहकारी संस्था सोई कलां एवं सेवा सहकारी संस्था नागरगांवडा द्वारा सीडब्ल्यूसी जैदा में, सेवा सहकारी संस्था आसीदा बीओटी वेयरहाउस इच्छापुरा में, सहकारी संस्था बिजरपुर द्वारा शिल्पी जैन वेयरहाउस कनापुर में, विपणन सेवा सहकारी संस्था श्योपुर में बीओटी वेयरहाउस इच्छापुरा में, सेवा सहकारी संस्था गोहेडा द्वारा सीडब्ल्यूसी जैदा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था दांतरदा कलां, वृहत्ताकार सहकारी संस्था मानपुर, सेवा सहकारी संस्था सोठवा, सेवा सहकारी संस्था जावदेश्वर, सेवा सहकारी संस्था तलावदा एवं सेवा सहकारी संस्था गुरूनावदा द्वारा वेयरहाउस बडौदाराम में, सेवा सहकारी संस्था पाण्डोला द्वारा एसडब्ल्यूसी जैदा में, सेवा सहकारी संस्था कनापुर में शिल्पी जैन वेयरहाउस कनापुर में, सेवा सहकारी संस्था क्यारपुरा द्वारा क्यारपुरा में तथा सेवा सहकारी संस्था ढोढर द्वारा ग्राम ढोढर में गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।