Wednesday, December 18, 2024
Home Blog Page 2

तीन हजार छात्र संख्या के मान से बन रहा सीएम राईज श्योपुर, 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कलेक्टर की अध्यक्षता में सीएम राईज स्कूलों के निर्माण कार्यो की समीक्षा

श्योपुर, 06 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने श्योपुर जिले में बन रहे सीएम राईज विद्यालयों के निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि समयावधि से पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने वाली निर्माण एजेंसियों को प्रावधान अनुसार बोनस प्रदान किया जायें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि श्योपुर, विजयपुर एवं पहेला (कराहल) में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूलों का कार्य ड्राईग और डिजाइन अनुसार शीघ्रता से पूर्ण किया जायें, तीनो सीएम राईज स्कूल का एलीवेशन अनुसार कार्य कराये जाये और डीपीआर में निर्धारित सुविधाएं जैसे लॉन, सडक, स्पोर्टस ग्रांउड, डांस एण्ड म्यूजिक रूम, मेस, लाईब्रेरी, कम्प्युटर लेब आदि थ्री-डी नक्शे के अनुसार विकसित एवं निर्मित किये जायें।
पीआईयू के कार्यपालन यंत्री अनिल पटेल ने बताया कि श्योपुर सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, इस विद्यालय को तीन हजार छात्र क्षमता के अनुसार बनाया जा रहा है, इसकी लागत 35 करोड रूपये है। इसका निर्माण कार्य 4 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार विजयपुर सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य 32 प्रतिशत पूर्ण हुआ है। इसे पूर्ण करने की अवधि सितंबर 2025 है, उन्होने कहा कि कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के प्रयास किये जायेगे। इसकी लागत 34 लाख रूपये है। इसी प्रकार कराहल विकासखण्ड के पहेला में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निर्माण कार्य मार्च 2024 में शुरू किया गया था, इसमें अभी 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसे पूर्ण करने की अवधि भी सितंबर 2025 नियत है, इसकी लागत 29 करोड है। विजयपुर और पहेला में बन रहे सीएम राईज विद्यालयों की छात्र क्षमता 1500 से 2 हजार रहेगी

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री अनिल पटेल, प्राचार्य अशोक खण्डेलवाल, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, सहायक संचालक यश जैन सहित निर्माण एजेसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्योपुर की बेटी ने थाईलैण्ड में जीता गोल्ड, एशियन गेम्स के लिए चुनी गई वल्ड एविलिटी र्स्पोटस यूथ गेम्स की 100 मीटर दौड में रही अव्वल

श्योपुर, 05 दिसंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से थाईलैण्ड पहुंची श्योपुर की बेटी ने 100 मीटर दौड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 100 मीटर दौड को 15.80 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया। कनक की इस सफलता पर पूरे जिले में हर्ष का वातावरण है।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने कनक की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि पैरा ओम्लपिक खेलो के इतिहास में मध्यप्रदेश को पहली बार यह गोल्ड मेडल मिला है। थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य कनक भदौरिया का चयन 100 एवं 200 मीटर दौड के लिए मध्यप्रदेश की पैरा ओम्लपिक समिति के चेयरमैन डॉ इनाम खान द्वारा किया गया था। सेरेबल पॉल्सी दिव्यांग के लक्षण के आधार पर माह नंवबर में कनक ने नेशनल एथोलेटिक्स गेम्स गुजरात में भाग लिया तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस के लिए चुना गया था। 5 दिसंबर को थाईलैण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित उक्त स्पोर्टस यूथ गेम्स में कनक ने 100 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

बामनवास विधानसभा के बोली तहसील में रक्तदान शिविर का आयोजन

दिनांक 5/12/24

प्रदेश सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली  विजय टेपन ने जानकारीदे कर बताया कि आज राजस्थान की बामनवास विधानसभा के बोली तहसील में किसान,मजदूर एवं दलितों के हितैषी,भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामातार मीणा द्वारा। डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन कल्याण हेतु।
रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में समस्त बागली टीम के साथ पहुंचकर रक्तदान करने का मौका मिला। इस अवसर पर हमारे साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं किसान नेता अशोक राजा भूरी पहाड़ी एवं
दुर्गा शंकर पटेल बागली,
हेमंत जांगीड बागली,विष्णु मीना बागली, अबीर विश्वास बागली सहित।
कई युवा साथी मौजूद रहे…

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हत्याचार को बंद करे सरकार अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय ने किया संयुक्त बयान जारी

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ द्वारा संयुक्त बयान जारी भारत सरकार से मांग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हत्याचार को बंद कराने कि मांग अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय, गणेश परिहार मानवेन्द्र सिंह राणा सा सहित राजस्थान से प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सभी संगठन द्वारा संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है, कि बांग्लादेश में स्लामी कट्टरपंथियों ओर आतंकवादियों के खिलाफ बांग्लादेश सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए हिंदू अल्पसंख्यक महिलाओं के बच्चों के साथ जिस प्रकार से घटनाएं घट रही है। भारत देश में सरकार को बांग्लादेश सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ जिस प्रकार से गौ सेवा व रक्षा करते हैं और अभियान चलाते हैं।उसी प्रकार बांग्लादेश में हिन्दू समाज के उपर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद उठाईं जायेगी देश भर में धरना प्रदर्शन किया जाये

श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए मिलेगी 40 हजार अनुदान राशि

श्योपुर, 30/11/ 2024
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना अंतर्गत संचालित भवन एवं अन्य संनिर्माण ई-स्कूटर हेतु अनुदान योजना 2024 के तहत पंजीकृत श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदनें के लिए मण्डल की ओर से अनुदान प्रदाय किया जा रहा है।
श्रम निरीक्षक सुश्री लक्की शिवहरे ने बताया कि योजना अंतर्गत पात्रता के लिए ऐसे निर्माण श्रमिक का 05 वर्ष तक सतत रूप से वैद्य पंजीयनधारी होना चाहिये। योजनांतर्गत केवल ऐसे स्कूटर के क्रय पर हितलाभ दिया जायेगा जिन ई स्कूटरों के लिए आरटीओ का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक के स्वयं के नाम से ई-स्कूटर क्रय किये जाने पर ही हितलाभ देय होगा अर्थात ई-स्कूटर का रजिस्ट्रेशन पंजीकृत निर्माण श्रमिक के नाम से होना चाहिये। योजना अंतर्गत हितलाभ राशि पंजीकृत निर्माण श्रमिक को ई-स्कूटर वाहन क्रय करने हेतु ई-स्कूटर के मूल्य की 50 प्रतिशत राशि (अधिकतम 40,000 रूपये) मंडल द्वारा अनुदान के रूप में प्रदाय की जावेगी।
आवेदक द्वारा ई-स्कूटर क्रय कर मंडल के पोर्टल (https://labour.mp.gov.in/Public/k~Application /RegsiterSchemeApplication.aspx) पर अनुदान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। आवेदक द्वारा आवेदन के साथ पोर्टल दस्तावेज अपलोड किये जायेगे, जिसमें ई-स्कूटर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, ई-स्कूटर क्रय का बिल, श्रमिक की ई-स्कूटर के साथ फोटो, जिसमें ई-स्कूटर का रजिस्ट्रेशन क्रमंाक स्पष्ट प्रदर्शित हो तथा ड्राईविंग लाईसेंस की फोटो शामिल है।

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश महामंत्री बने महेश भाई तेहरिया

 राजस्थान प्रदेश में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार व प्रदेश सचिव श्याम जैन के साथ मिलकर प्रदेश में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ का विस्तार किया जा रहा है,उसी संदर्भ में आज अंतरराष्ट्रीय गौरक्षा मंच प्रवक्ता सनातन धर्म प्रचारक परम श्रद्धेय ज्योतिषाचार्य भागवत भुषण महाराज गौशाला संस्थापक मेहश भाई तेहरिया रामगंजमंडी इन्द्रपस्थ कालोनी को गौ हित धर्म रक्षा हित में समर्पित व्यवस्था को देखते हुए, प्रदेश में संगठन महामंत्री प्रदेश प्रवक्ता के पदभार पर मनोनीत किया गया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा शुभकामनाएं बंधाई दि संगठन के अध्यक्ष कलीम भारतीय गौ रक्षा में समर्पित व्यवस्था को भारत वर्ष में सबसे बड़ा गौ रक्षा संगठन जो कि 26प्रातों में सक्रिय भूमिका में काम कर रहा है,गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने,(राज्य माता)हेतु सम्पूर्ण भारत में मुहिम चलाई गई है, उसी क्रम में एक जनवरी को भव्य आयोजन किया जाएगा,सभी संगठनों गौशालाऐ,गौ भक्त नगरवासियों के साथ जिला झालावाड़ कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा जाएगा,उस पर सभी जगह सभी संस्थाओं तथा संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश में झालावाड़ आगामी एक जनवरी को श्री कृष्ण गौ शाला समिति से भव्य आयोजन किया जाएगा, राजस्थान प्रदेश में तहसील जिला विधानसभा ग्राम पंचायत तक विस्तार किया जाएगा ताकि देश धर्म संस्कृति सभ्यता में गौ माता को लेकर सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से नंदी शाला निर्माण गौशालाऐ व्यवस्था हेतु निर्माण कार्य, भुमि आवंटित हेतु, सड़क रोड पर गोवंश इलाज, घटना दुर्घटना में घायल गौवंश आधारित अर्थव्यवस्था में सुधार करना है, संगठन में भामाशाहो को जोड़ा जायेगा साधन सुविधा आर्थिक रूप से संपन्न गौ रक्षको को भी गौ माता को बनाना है, चहुंमुखी विकास कार्य कराए जाएंगे, गोबर गैस प्लांट गोबर उत्पादन साम्रगी गौमुत्र खरीदी गौवंश आधारित अर्थव्यवस्था में खेती देशी घी दुध गोबर ,दही छाछ आदि पंचगव्य पदार्थ खाद बीज तथा सम्पूर्ण व्यवस्था को लेकर राजस्थान गौ सेवा आयोग समिति गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत को लेकर विचार किया जा रहा है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा चुनाव में मध्य का आश्वासन दिया था राज्य माता होगी , लेकिन वर्तमान संगठन द्वारा विस्तार किया जा रहा है

चाइल्ड हेल्प कोर्ट का हुआ उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश और कलेक्टर राकेश कुमार कन्याल, एवम् अभिभाषक गण और कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे 

दिनांक 28/11/2024

चाइल्ड हेल्प कोर्ट का उद्घाटन आज जिला सत्र न्यायालय परिसर में हुआ इसके साथ ही एक दर्जन भर शहरों में भी  उद्घाटन हुए जिसका लाइव प्रसारण जबलपुर से किया गया 

प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश आर के गुप्त कलेक्टर राकेश कुमार कन्याल अपर सत्र न्यायाधीश खरादी अध्यक्ष अभिभाषक संघ ललित मुदगल प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय चौहान सीजेएम श्रीमती बबीता होरा शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट मैडम कोर, मैडम भट्ट, मैडम पुर्विराय बिधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एमडी सोनी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल माधव खान एवम् अभिभाषक गण और कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे 

छात्रो की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नही करने पर नोटिस जारी

श्योपुर, 28 नवंबर 2024
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की उपस्थिति एप, मैसेज के माध्यम से दर्ज नही किये जाने के चलते शाला प्रभारियो को नोटिस जारी किये गये है।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया जाना है। इस संबंध में शाला प्रभारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है, लेकिन कुछ शाला प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन एप अथवा मैसेज के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नही की जा रही है। गत 25 नवंबर को भी कुछ शाला प्रभारियों द्वारा उपस्थिति दर्ज नही की गई जिसमें विजयपुर विकासखण्ड के 83, श्योपुर विकासखण्ड के 88 एवं कराहल विकासखण्ड के 08 शाला प्रभारी शामिल है। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन मार्च तक कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

श्योपुर, 28 नवंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज नागदा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का अवलोकन कर निर्माण एजेन्सी ब्रिज एण्ड रूफ के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना, पीडब्ल्यूडी ईई विष्णु भगवान अग्रवाल, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तपन कुमार सहित मेडिकल कॉलेज की फेकल्टी के सदस्य उपस्थित थे।


कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन अकादमिक, मेडिकल, प्रशासनिक, रेजिडेंशियल ब्लॉक तथा हॉस्टलस के भवनो का अवलोकन किया गया। उन्होने निर्देश दिये कि फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाये तथा अतिरिक्त संसाधन लगाकर मार्च तक कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। मेडिकल कॉलेज की बाउन्ड्री का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, शेष बचे कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तपन कुमार ने बताया कि 95 प्रतिशत के लगभग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फिनिशिंग और ग्राउंडस रोड लाईट, पेबर ब्लॉक का कार्य चल रहा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा। फेकल्टी के लिए आवासीय परिसर जनवरी तक हैंडओवर कर दिये जायेगे। उल्लेखनीय है कि नागदा में 258 करोड रूपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।
6 माह में पूर्ण करें एप्रोच रोड का कार्य
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने इस दौरान पाली रोड से मेडिकल कॉलेज तक बनाई जा रही एप्रोच रोड के कार्य का अवलोकन भी किया गया तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिये कि 6 माह की अवधि में रोड निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायें। इसके साथ ही उन्होने एमपीईबी के अधिकारियों को पोल एवं लाइन शिफ्टिंग के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज की एप्रोच रोड को एलिवेटेड रूप में बनाया जायें तथा रोड फर्नीचर के माध्यम से सडक को आकर्षक रूप में तैयार किया जायें। पानी निकास की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें, जिससे बारिश के दिनो में पानी रोड पर नही भरे। उल्लेखनीय है कि बर्धाबुजुर्ग रेलवे स्टेशन चौराहे पाली रोड से मेडिकल कॉलेज तक पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 5 किलोमीटर लम्बाई का रोड बनाया जा रहा है। इसका कार्य शुरू कर दिया गया है। 8 करोड की लागत से बनने वाली इस सडक की चौडाई 12 मीटर रहेगी, जिसमे 7 मीटर डामरीकरण तथा ढाई-ढाई मीटर दोनो ओर शॉल्डर बनाये जायेगे।
7 करोड की लागत से बनेगा 225 मीटर लम्बा पुल
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा एप्रोच सडक निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जाटखेडा के समीप सीप नदी पर प्रारंभिक स्तर पर संचालित पुल निर्माण कार्य का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर ब्रिज कारर्पोरेशन की एसडीओ सुश्री भुवना जोशी भी उपस्थित थी। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने ब्रिज कारर्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल का कार्य 6 माह में पूर्ण करने के प्रयास किये जायें। एसडीओ सुश्री जोशी ने बताया कि वर्तमान में पुल के पिलर्स के लिए बोरिंग कर टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है, कार्य तेज गति से किया जायेगा तथा कार्य पूर्ण होने की अवधि से पहले ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज की एप्रोच रोड पर 7 करोड की लागत से 225 मीटर लम्बा पुल बनेगा, जिसकी ऊचाई लगभग 9 मीटर रहेगी, पुल में कुल साइड के दोनो पिलर मिलाकर कुल 8 पिलर बनाये जायेगे।

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लोधी सहानी निलंबित

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ महाराष्ट्र प्रभारी जितेंद्र सिंह पंवार ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी में बताया की अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय के दिशा निर्देश पर महाराष्ट्र अध्यक्ष निलंबित महाराष्ट्र अध्यक्ष फ्रेंडल संगठन अध्यक्ष के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लोधी सहानी आज तक संगठन का विस्तार नहीं किया है गौ माता के प्रति कोई भी कार्य नहीं किया है, संगठन के नाम पर निजी कार्य करते हैं, संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम आज तक उन्होंने नहीं किया, इसलिए महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए नई कार्यकारिणी कि घोषणा कि जायेगी