Saturday, July 26, 2025

ग्रामीण क्षेत्रों में 5 रुपये में मिलेंगे नए बिजली कनेक्शन: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

Spread the love

 

मुरैना, 05 मई, 2025

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक  क्षितिज सिंघल ने मुरैना, श्योपुर और भिण्ड जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुगम बनाने और पात्र परिवारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इन जिलों के प्रत्येक गांव में पात्र लोगों को मात्र 05 रुपये में नए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

 सिंघल ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन परिवारों को बिजली कंपनी के नेटवर्क से जोड़ना है, ताकि वे अपने बच्चों को रोशनी में बेहतर शिक्षा दे सकें और उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार आ सके। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में कम से कम 40 नए कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

प्रबंध संचालक ने किसानों को भी राहत देते हुए कहा कि मौजूदा विद्युत नेटवर्क के समीप होने की स्थिति में कृषि पंप कनेक्शन भी 05 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह घोषणा सोमवार को मुरैना के चंबल भवन में आयोजित मुरैना, श्योपुर एवं भिण्ड के बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की गई। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक वाणिज्यक  सुधीर कुमार श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी  दीप्तापाल सिंह यादव, मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र अमित श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान, सिंघल ने उपभोक्ताओं के परिसरों का निरीक्षण कर जले तथा खराब मीटरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके परिसर में खराब तथा जले मीटर लगे हैं, उनके परिसर का निरीक्षण कर लोड सर्वे करें और उसके बाद ही उन्हें नियमानुसार आंकलित खपत के देयक जारी किए जाएं।

उन्होंने उपभोक्ताओं की समग्र आईडी के साथ ई-केवायसी कराना सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, ताकि उपभोक्ताओं को राज्य शासन की योजनाओं का सही समय पर लाभ मिल सके। मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामीण क्षेत्र में पक्के मकानों में निवास करने वाले बड़े घरेलू उपभोक्ताओं का सर्वे करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सही देयक मीटर रीडिंग के उपरांत ही मिले।

प्रबंध संचालक ने मीटर वाचकों पर नजर रखने और उपभोक्ताओं को त्रुटिरहित वास्तविक खपत के आधार पर देयक जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकायादारों के बिजली कनेक्शन को प्रभावी रूप से विच्छेदित करने और अनधिकृत रूप से कनेक्शन जोड़ने वालों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत सख्त कार्रवाई करने के लिए कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार किए गए रीकनेक्शन डिस्कनेक्शन मॉड्यूल का प्रभावी उपयोग करने का भी निर्देश दिया।

सिंघल ने मैदानी अधिकारियों को 10 मई को मुरैना, श्योपुर एवं भिण्ड में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत संबंधी मामलों का निपटारा कराने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके पंचनामे तैयार किए गए हैं और कोर्ट में लंबित हैं, उन्हें न्यायालय के माध्यम से समन जारी कराए जाएं।

उन्होंने फॉल्स बिलिंग के निराकरण के लिए मैदानी स्तर पर कमेटी निर्माण के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके माध्यम से गलत और फॉल्स बिलिंग को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने मैदानी अधिकारियों से उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने और सही समय पर बिल जमा नहीं करने पर लगने वाले सरचार्ज से होने वाले नुकसान से अवगत कराने का भी आग्रह किया।

प्रबंध संचालक ने स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ की जानकारी देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित खराब या टूटी-फूटी सर्विस लाइन को कंपनी द्वारा बदला जाएगा और इसका खर्च शेड्यूल ऑफ रेट्स के अनुसार उपभोक्ताओं से वसूल किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरडीएसएस योजना एवं एसएसटीडी योजना तथा अन्य योजनाओं के विद्युतीय निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई और सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news