Friday, July 25, 2025

उगना के सहराना में रोगियों का फॉलोअप जारी, कलेक्टर ने पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Spread the love

श्योपुर, 25 जुलाई 2025
कराहल जनपद के उगना सहराना एवं किटर्रा का सहराना गांव में मौसमी बीमारियों के प्रकोप को लेकर प्रशासन लगातार सक्रिय है। शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने अधिकारियों के साथ गांव का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं और उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों के घर जाकर उपचार की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया।

कलेक्टर  वर्मा ने प्रभावित चार परिवारों —  राजवीर आदिवासी,  गजराज आदिवासी, श्रीमती मछला आदिवासी एवं  भज्जी आदिवासी — को रेडक्रॉस के माध्यम से 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मेडिकल टीमें गांव में नियमित भ्रमण करें और सभी रोगियों का फॉलोअप सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाओं का समय पर सेवन करें और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत चिकित्सा टीम को सूचित करें।

गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और जनपद पंचायत के माध्यम से स्वच्छता गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढ़वाल, तहसीलदार सुश्री रोशनी शेख, सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिकरवार, जनपद सीईओ राकेश शर्मा, आयुष अधिकारी डॉ. जीपी वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर:
सीएमएचओ डॉ. सिकरवार ने बताया कि आज फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उगना सहराना में फॉलोअप किया, सभी रोगियों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। आयुष विभाग की टीम द्वारा भी घर-घर जाकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सेवाएं दी जा रही हैं। फॉलोअप के दौरान किसी भी नए मरीज की पहचान नहीं हुई है, जो राहत की बात है।

मेडिकल कॉलेज श्योपुर की डॉ. अंजना निरंजन की टीम भी सक्रिय रूप से गांव में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है

प्रशासन की यह सक्रियता ग्रामीणों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news