मौसमी बीमारियों की जानकारी छुपाने और लापरवाही पर कलेक्टर सख्त
श्योपुर, 24 जुलाई 2025।
उगना सहराना गांव में मौसमी बीमारियों के संक्रमण की गंभीर सूचना को समय रहते उच्चाधिकारियों तक न पहुंचाने और आवश्यक स्वास्थ्य प्रबंध न करने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कराहल सीडीपीओ श्री नितिन मित्तल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रेखा अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य अमले की लापरवाही पर कड़ी फटकार
मौसमी बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिकरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल के तीन चिकित्सकों —
-
डॉ. सुरेन्द्र मांझी (चिकित्सा अधिकारी)
-
डॉ. केके नुवाल (संविदा चिकित्सक)
-
डॉ. सौरभ कुशवाह
को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
नर्सिंग और फील्ड स्टाफ पर भी कार्रवाई
इसी क्रम में कराहल विकासखंड की बीपीएम श्रीमती वैशाली गोयल, स्टाफ नर्स श्रीमती गीता बहले, एएनएम श्रीमती ममता सेगर, आशा सुपरवाइजर श्रीमती प्रतिभा प्रभाकर तथा आशा कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला शर्मा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
कलेक्टर ने जताई गंभीर चिंता
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि संक्रमण फैलाव की जानकारी छुपाना या विलंबित सूचना देना अत्यंत गंभीर लापरवाही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते आवश्यक नियंत्रण एवं राहत कार्य शुरू किए जा सकें।
प्रशासन की सख्ती का संकेत
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि मौसमी बीमारियों या अन्य आपदा स्थितियों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्य में तत्परता और सजगता बनाए रखें।
संपर्क में रहें – सुरक्षित रहें। प्रशासन सतर्क है, और आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध भी।