श्योपुर, 25 जुलाई 2025
जिले में जारी बारिश के मौसम को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने शासकीय स्कूल भवनों की भौतिक स्थिति का तत्काल निरीक्षण कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को विशेष रूप से उन विद्यालयों का सतर्कता से निरीक्षण करने के लिए कहा है, जहां से छत से पानी टपकने, सीलन, दरारें या भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी प्राप्त हो रही है।
कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूल भवनों की स्थिति खराब है, वहां बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और मरम्मत का कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए। यदि किसी भवन की छत या संरचना इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, तो ऐसे में छात्रों को वैकल्पिक सुरक्षित स्थानों पर बैठाया जाए। किसी भी सूरत में क्षतिग्रस्त भवनों में शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित न की जाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण उपयंत्रियों (सब इंजीनियरों) से कराया जाए और विद्यालय भवन की सुरक्षा का प्रमाण पत्र लिया जाए।
कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि बच्चों की जान के साथ किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लिया जाएगा और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्यवाही का उद्देश्य स्कूलों को सुरक्षित बनाना और विद्यार्थियों को एक सुरक्षित एवं बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना है।