श्योपुर, 22 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में वाहन चैकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग श्योपुर द्वारा विजयपुर क्षेत्र में की गई जांच के दौरान दो स्कूल वाहन जब्त किए गए हैं, वहीं विभिन्न अनियमितताओं के चलते 8 अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹31,500 का राजस्व वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह ने जानकारी दी कि चैकिंग के दौरान कुल 42 वाहनों के दस्तावेज, सुरक्षा मानकों एवं फिटनेस आदि की गहन जांच की गई। दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर 8 वाहनों पर चालान कर राजस्व वसूला गया।
इस अभियान के दौरान एपीएस स्कूल की बस एवं जीनियस स्कूल का मैजिक वाहन आवश्यक कागजातों की कमी और नियमों के उल्लंघन के कारण जब्त कर विजयपुर थाना परिसर में खड़े करवाए गए हैं।
परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की जांच को लेकर यह सख्त रुख बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनाया गया है। विभाग ने वाहन मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर सभी दस्तावेजों को अपडेट रखें और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें।