Wednesday, July 23, 2025

मुख्यालय पर अनुपस्थिति और लापरवाही पर कार्रवाई — डॉक्टर सहित तीन CHO और चार ANM को कारण बताओ नोटिस

Spread the love


श्योपुर, 23 जुलाई 2025

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विजयपुर डॉ. एस.एन. बिंदल ने सख्त कदम उठाते हुए डॉक्टर सहित तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) एवं चार एएनएम (ANM) को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

डॉ. बिंदल ने जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉ. प्रमोद गहलोत द्वारा 21 जून से 30 जून तक एवं जुलाई माह में 10 दिन की उपस्थिति सार्थक एप पर दर्ज नहीं की गई। साथ ही वे मुख्यालय पर निवास भी नहीं कर रहे हैं, जिससे एनबीएसयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई) तथा एनआरसी (पोषण पुनर्वास केन्द्र) के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस गंभीर लापरवाही पर उन्हें दो दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार, मुख्यालय पर निवास न करने एवं कार्यों में अपेक्षित रुचि न लेने के कारण निम्नलिखित CHO को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए:

  •  नरेंद्र शर्मा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, टर्राकलां

  •  राजेंद्र सैनी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दउदपुर

  • श्रीमती करूणा कंवडकर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बुढेरा

वहीं चार ANM पर भी मुख्यालय से अनुपस्थित रहने और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है:

  • श्रीमती शांति तोमर, उप स्वास्थ्य केन्द्र, बुढेरा

  • श्रीमती साधना बाथम, उप स्वास्थ्य केन्द्र, अगरा

  • श्रीमती कलादेवी आदिवासी (संविदा), उप स्वास्थ्य केन्द्र, अर्रोद

  • श्रीमती पुष्पा धाकड़ (संविदा), उप स्वास्थ्य केन्द्र, इकलौद

डॉ. बिंदल ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है। यदि उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित कर्मियों का वेतन रोका जा सकता है तथा अन्य प्रशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी।

प्रशासन का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक स्पष्ट संदेश है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news