Friday, July 25, 2025

संबल योजना में तीन हितग्राहियों को सौपे भुगतान स्वीकृति आदेश पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत तीन आदिवासी किसानों का मौके पर पंजीयन पोषण आहार अनुदान योजना अंतर्गत दो आवेदनो का मौके पर निराकरण आवदा में ग्राम चौपाल आयोजित, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित बगैर सूचना के अनुपस्थिति पर सचिव को नोटिस

Spread the love

श्योपुर, 01 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम आवदा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं में लाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों को जानकारी दी कि मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, गंभीर रोगों से पीडित लोगों के पंजीयन कराने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्क्रीनिंग कैम्प लगाये जा रहे है। ग्राम आवदा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में भी शिविर लगाया गया है। उन्होने कहा कि मुरैना में आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाये तथा स्क्रीनिंग कैम्पो में जाकर अपना पंजीयन कराये।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 73 तथा राजस्व विभाग के 30 आवेदन सहित शिविर में कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए। बगैर सूचना के शिविर से अनुपस्थित रहने पर पंचायत सचिव आवदा श्री रमेश सुमन को सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संबल योजना में तीन हितग्राहियों को सौपे भुगतान स्वीकृति आदेश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा शिविर के दौरान आवेदनो का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देशो के क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत तीन हितग्राहियों को भुगतान स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये। आवेदक श्री हरि आदिवासी निवासी निमोदामठ द्वारा अपने पिता स्व. श्री जंगम आदिवासी की सडक दुर्घटना में मृत्यु पर अनुग्रह सहायता राशि हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए आवेदक को 4 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इसके साथ ही  घनश्याम आदिवासी निवासी आवदा को उसकी पत्नि स्व. श्रीमती शांति आदिवासी एवं आवेदक  हरि आदिवासी को पत्नि स्व. श्रीमती रामसिया बाई निवासी आवदा के लिए अनुग्रह राशि दो-दो लाख रूपये की स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये। श्रम निरीक्षक श्रीमती लक्की शिवहरे ने बताया कि अनुग्रह सहायता राशि ऑनलाइन बैंक खाते में प्राप्त होगी।
पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत तीन आदिवासी किसानों का मौके पर पंजीयन
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा शिविर के दौरान आदिवासी कृषक  रामकिशन,  धम्मू आदिवासी एवं  रामकिशन आदिवासी निवासीगण आवदा को पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। नायब तहसीलदार श्री सुरेश रायपुरिया ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल ही पोर्टल के माध्यम से योजना के तहत पंजीयन कर दिया गया है, जिससे राशि प्राप्त होने लगेगी।
पोषण आहार अनुदान योजना अंतर्गत दो आवेदनो का मौके पर निराकरण
पोषण आहार अनुदान योजना अंतर्गत दो आवेदक श्रीमती सीमा पत्नि श्री मोनू आदिवासी एवं श्रीमती सोना पत्नि  दीनू आदिवासी निवासी आवदा के आवेदनो का निराकरण करते हुए स्वीकृति पत्र सौपे गये। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  मीणा ने बताया कि श्रीमती सीमा को जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नही होने से सिंतबर माह से राशि प्राप्त नही हो रही थी, शिविर में पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया की गई है। इसी प्रकार श्रीमती सोना आदिवासी का योजना के तहत नवीन पंजीयन किया गया है, जिससे 1500 रूपये की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी।
आवास योजना में नॉमिनी का नाम दर्ज करने के निर्देश
दो हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश सौपे
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने श्रीमती देवी आदिवासी के आवेदन पर नॉमिनी का नाम योजना में दर्ज करने के निर्देश दिये, महिला ने बताया कि पति स्व. रामभरोस आदिवासी के नाम से आवास स्वीकृत हुआ था तथा प्रथम किस्त मिल गई थी, पति की मृत्यु के उपरांत द्वितीय किस्त नही मिल रही है, इस पर हितग्राही के रूप में श्रीमती देवी आदिवासी का नाम दर्ज कर राशि दिये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत अमर सिंह आदिवासी के आवेदन का निराकरण करते हुए अवगत कराया कि प्रथम किस्त 21 फरवरी को जारी कर दी गई है।
शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राम सिंह सुमन एवं रामकिशन सुमन निवासी ब्रम्हपुरा को आवास स्वीकृति आदेश भी प्रदान किये गये।
आवास निर्माण में मिट्टी की उपलब्धता के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ग्राम स्यावडी के लोगों की समस्या का निराकरण करते हुए एसडीएम कराहल तथा सीईओ जनपद कराहल को निर्देश दिये कि आवास निर्माण के लिए मिट्टी की उपलब्धता हेतु उनके माध्यम से डीएफओ सामान्य वन मंडल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीएम जनमन योजना के तहत 121 आवास स्वीकृत हुए है, जिसमें निर्माण के लिए मिट्टी आवश्यकता है, फॉरेस्ट एरिया होने से मिट्टी उठाने में परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने शिविर में मौजूद फॉरेस्ट अधिकारियों से चर्चा के बाद उक्त प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये, जिससे स्वीकृति मिलने के उपरांत मिट्टी उठाने में कोई रोकटोक न हो।
इसके अलावा दिव्यांग  धरमू आदिवासी का मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत मसावनी के सरपंच श्री रामस्वरूप आदिवासी द्वारा अवगत कराये जाने पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैटनरी डॉक्टर नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें तथा मवेशियों का उपचार एवं टीकाकरण किया जायें।
विधुत बिल संबंधी आवेदन का मौके पर निराकरण
शिविर के दौरान रमेशचंद शर्मा निवासी रीछी के विधुत देयक संबंधी आवेदन का बिजली विभाग के माध्यम से मौके पर ही निराकरण कराया गया। आवेदक ने बताया कि कृषि पम्प के देयक की राशि 1 लाख रूपये जमा की गई थी, लेकिन अगले बिल में कम नही हुई। उक्त आवेदन पर तत्काल ही बिजली बिल की पूर्व में जमा राशि कम कराने की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य शिविर में 85 रोगियों का परीक्षण, मुरैना शिविर के लिए 11 चिन्हित
ग्राम चौपाल के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 85 रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया तथा निशुल्क दवाई वितरण की गई। बीएमओ डॉ सुरेश सोनी ने बताया कि 11 रोगी मुरैना कैम्प के लिए चिन्हित किये गये है। शिविर के दौरान डॉ निवेश दौनेरिया, सीएचओ विनोद कुमार चंदेल, राजेन्द्र, भोजराज नागर, राजेन्द्र कंषाना, एएनएम सुश्री निवेदिता, विनोद कुमार,  राजेन्द्र सिंह, रामगोपाल रावत की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा  सीताराम आदिवासी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष कराहल हरनाथ देवरिया, गोरस  राधेश्याम गुर्जर, जनपद सदस्य  यश प्रताप सिंह चौहान, सरपंच रमेश आदिवासी, एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी  प्रवीण आष्ठाना, परीवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार  विजय शाक्य, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, श्रम निरीक्षक श्रीमती लक्की शिवहरे, बीईओ एसपी भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कलस्टर आवदा अंतर्गत शामिल 15 पंचायतो के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news