Thursday, April 10, 2025

एकलव्य विद्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री, बच्चों से किया संवाद बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा से जोडे-प्रभारी मंत्री शुक्ला

Spread the love

श्योपुर, 16 जनवरी 2025

मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भ्रमण कर बच्चों के साथ अध्ययन-अध्यापन के संबंध में संवाद किया। उन्होने कहा कि बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा से जोडने का कार्य भी किया जायें। उन्होने कहा कि शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गो के लिए शिक्षा प्राप्त करने हेतु निशुल्क व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है, जिनका विद्यार्थी लाभ उठाये तथा अपना कैरियर बनायें।

 प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला ने संवाद कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 के छात्र राहुल आदिवासी द्वारा जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शासन की ओर से प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं एवं सहायताओं के संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि सरकार जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कई प्रकार से कार्य कर रही है, विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय खोले गये है और छात्रावास संचालित है, जिनमें रहकर विद्यार्थी अपनी पढाई कर किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है। उन्होने कहा कि तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास उन्नयन पाठ्यक्रमों के माध्यम से नौकरी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। 

पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने कक्षा 12 की छात्रा रोशनी आदिवासी से आगे की पढाई के संबंध में चर्चा की गई, बालिका ने बताया कि पास आउट होने के बाद कॉलेज में उच्च अध्ययन के लिए दाखिला लेगी, राहुल आदिवासी ने अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि नीट एक्जाम के माध्यम से एमबीबीएस अथवा नर्सिग में प्रवेश लेने का विचार मन में है। 

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने बच्चों से संवाद के दौरान कहा कि विकसित भारत 2047 के संकल्प के क्रम में देश और प्रदेश में विकास कार्यो के साथ रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चल रहे है, 32 टिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है, जिसे युवा पीढी की भूमिका से पूर्ण किया जा सकता है। उन्होने कहा कि कूनों नेशनल पार्क के दृष्टिगत रख क्षेत्र में पर्यटन विकास की व्यापक संभावना है। इसी क्रम में दो हजार युवाओं को स्कील डवलपमेंट का प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसमें गाइड, होटल उद्योग से जुडे विभिन्न ट्रेड, वाहन चालक आदि की ट्रेनिंग की जायेगी। 

सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा ने बताया कि शासन द्वारा विद्यार्थियों को कई प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है, लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ के विभिन्न चरणों को पास करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है तथा विदेश में अध्ययन करने के लिए भी शिष्यावृत्ति दी जाती है। 

इस अवसर पर कक्षा 6 की छात्रा रजनी पटेलिया एवं कक्षा 7 की छात्रा शिल्पा पटेलिया द्वारा बनाई गई पेंटिग प्रभारी मंत्री शुक्ला को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। 

इस दौरान प्रभारी मंत्री  शुक्ला एवं अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में लाइब्रेरी का अवलोकन किया तथा कक्षा 12 क्लास में बच्चों से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में चर्चा की गई। विद्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला एवं अतिथियों का विद्यालय के बैंड दल द्वारा बैंड वादन कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री  रामनिवास रावत, सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा  तुरसनपाल बरैया, उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा  सीताराम आदिवासी, कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, क्षेत्रीय विधायक मुकेश मल्होत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया एवं  रामलखन नापाखेडली, नगरपालिका अध्यक्ष श्योपुर प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, प्राचार्य  अशोक कुमार जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें। 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news