Friday, December 20, 2024

नलजल योजनाओं के संधारण हेतु पंचायतो को उपलब्ध कराई जायेगी राशि कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

Spread the love

मूंझरी समूह जल प्रदाय योजना में आवदा बांध से होगी वाटर सप्लाई
श्योपुर, 18 -7-2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हैंडओवर की गई नलजल योजनाएं एवं अन्य नलजल योजनाओं के संधारण हेतु पंचायतो को जिला पंचायत के माध्यम से मेंटीनेंस राशि उपलब्ध कराई जायेगी। ऐसी योजनाएं जिनमें मेंटीनेंस की आवश्यकता है, संबंधित पंचायतो के सचिव स्टीमेंट जनपद पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। इसके साथ ही उन्होने पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रगतिरत योजनाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जायें तथा रोड रीस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जायें।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पंचायतो के नलजल योजनाओं का हैंडओवर करने से पहले टेस्टिंग कर यह सुनिश्चित कर ले कि लक्षित परिवारो तक नल से जल पहुंच रहा है, पाइपलाइन में यदि लीकेज आदि हो तो उसका संधारण तत्काल कराया जाये। जलकर की राशि जमा करने, नलो में टोटिया लगाने एवं पानी की जरूरत नही होने पर उन्हें बंद करने के संबंध में ग्रामीणों को आईएसए गतिविधियो के माध्यम से जागरूक किया जाये तथा जिन नलो में टोटिया क्षतिग्रस्त हो गई है, उनको संबंधित निर्माण एजेंसियो के माध्यम से बदला जाये।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि श्योपुर जिले के सभी गांवो को कवर करने के लिए मूंझरी एवं चंबल समूह जल प्रदाय योजना संचालित है, इस योजना के तहत सतही जलस्त्रोतो से वाटर की सप्लाई की जायेगी। उन्होने विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यकता के अनुसार बसाहटो, मजरो टोलो में हैंडपम्प लगाये जाये तथा सिंगल फेस मोटर डाली जाये।
बैठक में कार्यपालन यंत्री  शुभम अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत 325 योजनाएं स्वीकृत है, जिनमें से 128 पूर्ण कर 81 योजनाएं पंचायतो को हैंडओवर कर दी गई है, शेष 197 योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। अगले त्रेमास सितंबर तक 128 योजनाओं को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अगले त्रेमास में 20 तथा आगामी त्रेमास में 49 योजनाओं को पूर्ण किया जायेगा।
मूंझरी समूह जल प्रदाय योजना में आवदा बांध से होगी वाटर सप्लाई
जल निगम में जनरल मैनेजर श्री अंनत कुमार ने बैठक में बताया कि 171.24 करोड लागत की मूंझरी समूह जल प्रदाय योजना में 122 ग्रामों में वाटर की सप्लाई होगी। इस योजना के तहत अब आवदा बांध से पानी लिया जायेगा, जिसके क्रम में आवदा में 22.46 एमएलडी क्षमता का इंटेकवैल बनाया जायेगा। योजना के तहत ग्राम बुखारी में लगभग 17 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र लगेगा। उन्होने बताया कि आवदा बांध से गर्मियों में वाटर सप्लाई की निरंतरता के लिए चंबल कैनाल से पानी लिया जायेगा। इसके लिए 16 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जायेगी, यह पानी मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के बीच सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता हेतु किये गये करार के अतिरिक्त होगा। इस योजना का संचालन एवं संधारण आगामी 10 वर्ष तक संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने बताया कि चंबल समूह जल प्रदाय योजना के तहत बरेठा में इंटेकवैल बनाया जायेगा और वीरपुर के पास ग्राम श्यारदा में जलशोधन संयंत्र लगेगा। इस योजना के तहत 387 गांवो को पानी की सप्लाई होगी। उन्होने बताया कि दोनो योजनाओ में प्रारंभिक स्तर पर कार्य शुरू हो गये है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में श्योपुर विधायक  बाबू जण्डेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं विजयपुर विधायक के प्रतिनिधि  जगदीश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि  जयदीप तोमर, कार्यपालन यंत्री पीएचई  शुभम अग्रवाल, जल निगम ग्वालियर के जनरल मैनेजर  अंनत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news