भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन एवं लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह की विशेष पहल पर सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली को सशक्त करने ‘लोकपथ’ मोबाइल एप तैयार किया गया है। ‘लोकपथ’ मोबाइल एप के माध्यम से आम जनता को सड़कों की समस्याओं की रिपोर्टिंग करने की सुविधा मिलेगी और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इस एप के जरिये सड़कों पर व्याप्त गड्ढों की समय पर पहचान और त्वरित सुधार संभव होगा।
योजना के दो चरण पहले चरण आज से
यह योजना दो चरणों में लागू की जाएगी। प्रथम चरण 2 जुलाई 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग शामिल रहेंगे। द्वितीय चरण में अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग भी शामिल किए जाएंगे।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
‘लोकपथ’ एप में रजिस्टर्ड सड़कों के पॉटहोल्स/पेच का फोटो अपलोड करने पर शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी। अधिकारी द्वारा 7 दिनों की समय-सीमा में उसी पॉटहोल/पेच का सुधार कार्य कर एप के माध्यम से समाधान दर्ज किया जाएगा, जिसकी सूचना शिकायतकर्ता को मोबाइल पर प्राप्त होगी। इसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन प्रदेश के सभी मरम्मत योग्य राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग शामिल रहेंगे।
ऐसे करें एप को डाउनलोड
वर्तमान में ‘लोकपथ’ एप को नीचे दिए गए क्यूआर कोड और लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है। जल्द ही यह एप Android फोन के लिए प्ले स्टोर और iOS फोन के लिए App Store पर उपलब्ध होगी।