दिनांक 15-6- 2024
आज दिनाँक 15.06.2024 को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस.एन. बिंदल के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर पर एक खंड स्तरीय अंतरविभागीय कार्यशाला का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग विजयपुर की अध्यक्षता में किया गया उक्त कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राघवेंद्र कर्ण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर गर्ग, बी आर सी विजयपुर, बी पी एम दिलीप डंडोतिया, बी सी एम कमल किशोर , एम टी एस साहिब कुरैशी के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे
इसके साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राघवेंद्र कर्ण ने बताया की विजयपुर विकासखंड में समस्त ग्रामो में मलेरिया माह जून मनाना है जिसके अंतर्गत लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना है, मछरदानी के उपयोग के बारे में समझाइश देना है,मलेरिया की रोकथाम के लिए बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता हैं ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इसलिए हमें अपने घर एवं घरों के बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही प्रति सात दिवस में हमें पानी के बर्तनों कूलर इत्यादि को साफ करके पानी भरना चाहिए हमारी जागरूकता से ही हम मलेरिया, डेंगू से बच सकते है तथा वेक्टर जनित रोगों की सतत निंगरानी रखने से बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता हैं मलेरिया उन्मूलन के बारे चर्चा की गई मच्छरों से बचने के अन्य उपाय जैसे मच्छरों को भगाने वाली क्रीम का शरीर के खुले स्थान पर लेप करें तथा रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुँआ करे, पूरी अस्तिन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का उपयोग करें तथा मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के उपाय बताएं गये पानी से भरे स्थानों में जला हुआ इंजीन का ऑयल डालें या मिट्टी का तेल डालें जिससे मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकता है
BREAKING NEWS