श्योपुर, 18 -5- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीलोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आज 18 मई को शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में आयोजित किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव के तहत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतो की गणना के लिए मतगणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण नोडल राघवेन्द्र त्यागी एवं प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार पाराशर उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर डॉ ओपी शर्मा, हरिशंकर गर्ग एवं केसी यादव, डॉ रमेश भारद्वाज, सुशील दुबे, आंनद चौधरी द्वारा पीजी कॉलेज में ईव्हीएम से मतो की गणना किये जाने तथा सारणीकरण आदि के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतो की गणना श्योपुर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 04 जून को प्रातः 08 बजे से होगी। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतो की गणना के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये है तथा गणना के लिए 16-16 टेबिल लगाई जायेगी। प्रत्येक गणना टेबिल पर 3-3 मतगणना कर्मी नियुक्त रहेंगे, जिनमें गणना प्रेक्षक, गणना सहायक एवं माईक्रो आब्जर्वर शामिल रहेंगे।
BREAKING NEWS