Monday, December 23, 2024

मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद, आज पहुंचेगे मतदान दल, कल होगी वोटिंग

Spread the love

मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 20,04,688 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख 14 हजार 234 वोटर
श्योपुर, 05 -5-2024
लोकसभा निर्वाचन के तहत 7 मई को वोट डाले जायेगे, इसे दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद कर ली गई है। निर्वाचन सामग्री एवं ईव्हीएम मशीनो के साथ मतदान दल आज अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेगे तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाओ का पालन करते हुए कल 7 मई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायेगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले के सभी 656 मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, प्रसाधन, बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आदि के इंतजाम भी पर्याप्त रूप से किये गये है। ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर पंखे, कूलर तथा ठंडे पानी के मटको की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उन्होने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को आज 6 मई को मतगणना स्थल पालीटेक्निक कॉलेज से श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर रूट अनुसार रवाना किया जायेगा। पोलिंग पार्टियों को सुबह 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि 656 मतदान केन्द्रो के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित 722 मतदान दलो का गठन किया गया है, जिन्हे चरणबद्ध तरीके से मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 70 सेक्टर अधिकारी बनाये गये है, महिला प्रबंधित बूथो के लिए 14 महिला अधिकारियों को आवश्यक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 09 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 05 प्रभारी अधिकारी बनाये गये है।
मतदान दलो को केन्द्र तक पहुंचाने के लिए 154 रूट निर्धारित किये गये है। लोकसभा निर्वाचन के तहत 100 मतदान केन्द्र महिला अधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित बनाये गये है, इन मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराई जायेगी। इसके अलावा सुरक्षाकर्मी के रूप में भी महिला पुलिसकर्मी रहेगी। इसके साथ ही 50 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बनाया गया है। 05 दिव्यांग बूथ भी बनाये गये है, जिनका संचालन दिव्यांग मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा।
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख 14 हजार 234 वोटर
मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 4 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 7 मई को करेंगे। इसके लिये संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 362 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1706 मतदान केन्द्र और श्योपुर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों में 656 मतदान केन्द्र निर्धारित है।
इन मतदान केन्द्रों पर 10 लाख 70 हजार 467 पुरूष मतदाता और 9 लाख 34 हजार 198 महिला मतदाता एवं 22 थर्ड जेण्डर मतदाता है। मुरैना संसदीय क्षेत्र में इपिक रेश्यो 60.99 और जेण्डर रेश्यो 890 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि मुरैना- श्योपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शामिल श्योपुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों में 5 लाख 14 हजार 234 वोटर्स है। जिसमें 02 लाख 67 हजार 674 पुरूष मतदाता तथा 02 लाख 46 हजार 557 महिला मतदाता तथा 03 थर्ड जेण्डर वोटर्स शामिल है, इसके अलावा 157 सर्विस वोटर भी है, जिनमें 153 पुरूष एवं 04 महिला सर्विस वोटर है।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 304 कुल मतदाता है, जिनमें 1 लाख 33 हजार 933 पुरूष तथा 01 लाख 25 हजार 370 महिला एवं एक थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसके अलावा 54 सर्विस वोटर है, जिनमें 53 पुरूष तथा 01 महिला मतदाता शामिल है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 930 कुल मतदाता है, जिनमें 1 लाख 33 हजार 741 पुरूष तथा 1 लाख 21 हजार 187 महिला एवं दो थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसके अलावा 103 सर्विस वोटर है, जिनमें 100 पुरूष तथा 03 महिला मतदाता शामिल है।
श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 656 मतदान केन्द्र बनाये गये है, इनमें 15 मतदान केन्द्र ऐसे है, जहां 300 से कम मतदाता हैै। 300 मतदाताओ से 1100 मतदाताओ की संख्या वाले मतदान केन्द्र 565 है, 41 मतदान केन्द्र 1100 से 1200 तक की मतदाता संख्या वाले है। 09 मतदान केन्द्रों में मतदाताओ की संख्या 1300 से 1400 के बीच है तथा 1400 से 1500 के बीच वाले मतदान केन्द्र 03 है।
मतदान के दौरान कडी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आनंद ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 130 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ के 1-4 का गार्ड तैनात रहेगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सीआरपीएफ की एक कंपनी तथा एसएएफ की दो कंपनियों के जवान मतदान केन्द्रो पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही राजस्थान से मिले 500 होमगार्ड के जवान सहित उमारिया से आये 50 होमगार्ड को तैनात किया जायेगा। जीआरपी के 165 जवान भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जिला पुलिस बल के 700 जवान एवं 750 के लगभग विशेष पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगे। मतदान के दौरान मोबाइल तथा क्यूआरटी टीमे भी लगातार गश्त पर रहेगी।
75 फीसदी मतदान केन्द्रों पर रहेगी कैमरो की नजर
पोल-डे पर हर गतिविधि की होगी रिकार्डिग तथा लाइव वेब कास्टिंग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्रो के 75 फीसदी मतदान केन्द्रों को कैमरो से कवर किया गया है, यहां होने वाली हर गतिविधि कैमरो के राडार पर रहेगी। मतदान केन्द्र में मतदान बूथ को छोडकर अन्दर-बाहर का परिसर कैमरो की निगरानी में रहेगा। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 492 मतदान केन्द्रो पर वेब कैमरे तथा सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है, वेब कैमरो के माध्यम से लाइव टेलीकास्टिंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगाई जाने वाली स्क्रीनो पर देखी जा सकेगी। मतदान केन्द्र के बाहर 100 मीटर तक की परिधि को कैमरो के राडार में रखने के इंतजाम किये गये है।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो के क्रिटीकल, वलनेरेवल मतदान केन्द्रों को इसमें शामिल किया गया है, इसके अलावा बार्डर क्षेत्र के 75 मतदान केन्द्र, 1000 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्र सहित आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित अन्य मतदान केन्द्रों को वेब कैमरो तथा सीसी टीवी कैमरो से कवर किया गया है।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 656 मतदान केन्द्र है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान बूथ को छोडकर तथा मतदान के परिसर की निगरानी के लिए यह कैमरे लगाये जा रहे है। किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियां सामने आने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मतदाताओ से अपील की है कि स्वतंत्रता पूर्वक निर्भिक होकर उत्साह के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाये। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
जीपीएस सिस्टम से रहेगी वाहनो की निगरानी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत श्योपुर जिले की विधानसभा श्योपुर और विजयपुर में चुनाव कराने के लिए कुल 533 वाहन लगेंगे, सेक्टर अधिकारियों, मतदान दलो एवं अन्य निर्वाचन सामग्री को लेकर जाने वाले सभी वाहन जीपीएस सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी में रहेंगे।
निर्वाचन के दौरान परिवहन व्यवस्था के लिए 43 मिनी बस, 156 बडी बसे, 260 जीप, 22 ट्रक, 40 ट्रेक्टर, 12 टाटा मैजिक वाहनो की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह वाहन सेक्टर अधिकारियों, पुलिस बल, मतदान दलो तथा निर्वाचन सामग्री के परिवहन में उपयोग होंगे। सेक्टर अधिकारियों सहित मतदान दल एवं ईव्हीएम मशीनो को लेकर मतदान केन्द्रो तक जाने वाले वाहनो एवं अन्य निर्वाचन सामग्री के परिवहन में उपयोग होने वाले सभी वाहनों को जीपीएस ट्रेकिंग पर रखा जायेगा। जिससे सभी वाहनो की ऑनलाइन ट्रेकिंग हो सकेगी। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारियों के वाहनो में जीपीएस सिस्टम लगा दिये गये है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त 33 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त 37 सभी सेक्टर अधिकारियों के वाहनो में यह सिस्टम लगा दिये गये है।
लोकसभा निर्वाचन करायेगे 9 हजार के लगभग अधिकारी, कर्मचारी
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगभग 9 हजार अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य सहयोगी व्यक्ति लगाये गये है। मतदान दलो में 4 हजार अधिकारी, कर्मचारी लगे है, वही सुरक्षा व्यवस्था में 3 हजार के लगभग पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य पुलिस बल लगाया गया है। इसके अलावा 656 बीएलओ, 500 वाहन चालक, 250 सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीएटी, व्यय निर्वाचन, जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम, एमएसीसी तथा विभिन्न प्रकार की टीमो में शामिल अधिकारी, कर्मचारी शामिल है।
निर्वाचन संबंधी कोई समस्या, शिकायत हो तो दे सूचना
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कहा है कि श्योपुर जिले में निर्वाचन से संबंधित कोई शिकायत अथवा समस्या हो तो कोई भी मतदाता, आम नागरिक या अन्य व्यक्ति सी-विजिल एप पर सूचना दे सकते है। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोलरूम 24 घंटे कार्यरत है, कन्ट्रोलरूम का दूरभाष नंबर 07530-221459, 0730-222631 तथा टोल फ्री नंबर 1950 है। विधानसभा स्तरीय कन्ट्रोलरूम भी बनाये गये है। सी-विजिल एप के अतिरिक्त इस नंबरो पर भी समस्या या शिकायत होने पर सूचना दी जा सकती है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news