श्योपुर, 29 मई 2025
श्योपुर जिले में आज विकसित कृषि संकल्प अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को प्राकृतिक खेती, फसल विविधिकरण, नवीन कृषि तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दें।
कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया, जहां सांसद श्री तोमर ने खरीफ फसलों की नवीन किस्मों एवं नवाचारों से जुड़ी जानकारी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से गठित विकासखंड स्तरीय टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीमें 29 मई से 12 जून तक जिले के 135 ग्रामों में भ्रमण कर किसान चौपाल के माध्यम से कृषकों को मार्गदर्शन देंगी।
प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
सांसद तोमर ने कहा कि किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी के आधार पर उपयुक्त फसलें चुनें तथा संतुलित खाद का उपयोग करें। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना में 38 लाख रुपए तक की यूनिट स्थापित की जा सकती है, जिसमें 25 गाय या भैंस पालन हेतु लोन मिलता है तथा 33 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना का प्रचार अभियान के दौरान किया जाएगा।
अभियान की रूपरेखा
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जाट, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं किसान इस अवसर पर उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विकासखंड में टीमें गठित की गई हैं, जिनमें पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी, एवं एफपीओ प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। ये टीमें ग्रामों में जाकर किसानों को विभिन्न योजनाओं, उन्नत बीजों, जैविक खेती, फसल विविधिकरण आदि विषयों पर जानकारी देंगी।
अभियान 12 जून तक
कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री गिरधारी बैरवा ने बताया कि यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलेगा और इसके अंतर्गत किसानों को खरीफ फसलों की नवीन एवं उन्नत किस्मों से अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्तरीय परामर्शदाता विष्णु गौड़ ने किया एवं आभार प्रदर्शन उप संचालक कृषि जी.के. पचौरिया ने किया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।