Tuesday, July 22, 2025

दलारना में 86.70%, मोरावन में 77.2% और जाखदा में 71.5% मतदान — पंचायत उप निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

Spread the love

श्योपुर, 22 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले की तीन पंचायतों में सरपंच पद हेतु हुए उप निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। श्योपुर विकासखण्ड की दलारना कला पंचायत में सर्वाधिक 86.70 प्रतिशत, कराहल विकासखण्ड की मोरावन पंचायत में 77.2 प्रतिशत एवं जाखदा पंचायत में 71.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान आंकड़े इस प्रकार रहे:
दलारना कलां (श्योपुर विकासखण्ड):

  • कुल मतदाता: 1452

  • कुल मतदान: 1259

  • महिला मतदाता: 679 में से 545 ने मतदान किया

  • पुरुष मतदाता: 782 में से 714 ने मतदान किया
    (रिटर्निंग ऑफिसर: श्रीमती मनीषा मिश्रा)

मोरावन (कराहल विकासखण्ड):

  • कुल मतदाता: 1611

  • कुल मतदान: 1244

  • महिला मतदाता: 712 में से 588 ने मतदान किया

  • पुरुष मतदाता: 839 में से 656 ने मतदान किया
    (रिटर्निंग ऑफिसर: सुश्री रोशनी शेख)

जाखदा पंचायत:

  • कुल मतदाता: 1343

  • कुल मतदान: 961

  • महिला मतदाता: 661 में से 454 ने मतदान किया

  • पुरुष मतदाता: 682 में से 507 ने मतदान किया

सुरक्षा एवं व्यवस्था:
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) संजय जैन ने जानकारी दी कि मतदान उपरांत सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षा के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है एवं उन्हें आरओ की उपस्थिति में सील किया गया। मतगणना 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे से संबंधित विकासखण्ड मुख्यालयों पर की जाएगी।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे यह उप निर्वाचन पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news