Sunday, December 22, 2024

आब्जर्वर्स द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक

Spread the love

श्योपुर, 26 /10/2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा में उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक  संजीव गडकर, पुलिस प्रेक्षक  विवेकानंद शर्मा, निर्वाचन व्यय प्रेक्षक  हर्षल मेटे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन के दौरान की जा रही विभिन्न तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के सामान्य प्रेक्षक  संजीव गडकर ने कहा कि मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग, पानी, छाया, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को फिर से चैकआउट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस विभाग जितना संभव हो सकें उतना महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि 12डी फार्म भरने वाले मतदाताओं के लिए मतदान दल गठित किये जाये तथा आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए मतदान कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बैंकर्स एवं अन्य केन्द्रीय कर्मचारियों को माइक्रो आर्ब्जवर के रूप में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जायें। ईव्हीएम कमिशनिंग का कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के समक्ष किया जायें तथा मॉकपोल की प्रक्रिया कराई जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईव्हीएम मशीन का डैमो करके सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जाये।
पुलिस प्रेक्षक  विवेकानंद शर्मा ने निर्वाचन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर लगने वाले वेब कैमरो एवं अन्य सीसी टीवी कैमरो का फोकस इस प्रकार रखा जाये कि मतदान केन्द्र का ज्यादा से ज्यादा एरिया कवर हो तथा बाहरी परिसर में भी कैमरे लगाये जायें। उन्होंने जिले में स्थापित एसएसटी नाको पर नकदी एवं शराब का अवैध परिवहन रोकने के संबंध में लगातार चैकिंग करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानो पर निगरानी की जायें।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक  हर्षल मेटे ने कहा कि एसएसटी नाको पर पकडी जा रही सामग्री एवं नकदी तथा अन्य वस्तुओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रदान की जायें। अभी तक 9 लाख 37 हजार 910 रूपये मूल्य की अवैध शराब तथा 1 लाख 1 हजार रूपये की नकदी जब्त की गई है।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि मतदान दलो को मतदान केन्द्रो तक पहुंचाने के लिए रूटचार्ट निर्धारित किया गया है तथा 139 बस, मिनी बस, जीप, कार अन्य वाहनो की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निराकरण समयावधि में किया जा रहा है। मतदान जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, 327 मतदान केन्द्रों में से 131 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है, सभी मतदान केन्द्र कैमरो की निगरानी में रहेगे तथा वेबकास्टिंग की जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने बताया कि एसएसटी नाको के माध्यम से बार्डर पर निगरानी की जा रही है, इसके साथ ही एफएसटी टीमें भी बनाई गई है। निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिलाबदर तथा बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है। शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 5 कंपनी के साथ ही एमपीएसएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा स्पेशल पुलिस आफिसर तैनात किये जायेगे।

इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, जिला व्यय अनुवीक्षक अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एसडीएम कराहल  बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर  वायएस तोमर सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news