दिनांक 29 /9/24
श्योपुर- दाँतरदा कलां मे तलावदा रोड पर नाले का निर्माण पूरी तरह घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है और ज़ो रेत है वो मिट्टी भी मिट्टी की मिलावट की रेत से नाले का निर्माण हो रहा है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेत देखने वाले ग्रामीणों और आम जनता को तो यह मिट्टी मिली रेत दिख रही है किन्तु निर्माण कर्ता को नहीं दिख रही या सस्ती होने के चलते लगाई जा रही है किन्तु एसे में जाँच करता अधिकारी भी चुप है तो मिली भगत होने की आशंका जाहिर होती है प्रशासन को तुरंत जाँच कर एसे घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाना चाहिए
हाल ही में दांतरदा से जैनी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व बनाई गई सडक़ के अंतर्गत अब दांतरदा कस्बे में नाला निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन नाले का निर्माण में गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। कुछ ग्रामीणों ने तो अपने मकानों के आगे नाला बनाने से मना कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण में जो मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है वह घटिया है और तय मापदंडों के अनुरूप चौड़ाई और गहराई भी नहीं रखी जा रही है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा तलावदा रोड पर बनाए जा रहे इस नाले के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक तो इसमें मिट्टी मिली रेत लगाई जा रही है। जबकि इसमें बनास की रेत का उपयोग होना चाहिए
इसके साथ ही नाले की गहराई 2 फीट होनी चाहिए। लेकिन गहराई भी कम साथ ही नाले का बेस बनाए बिना ही नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिससे निर्माणाधीन नाला ज्यादा दिन नहीं चलेगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
16 करोड़ में बनी है पूरी सड़क
विभागीय जानकरी के अनुसार श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर स्थित दांतरदा से लेकर जैनी तक 16 किलोमीटर की लंबी सड़क गत वर्षस्वीकृत हुई थी। लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस् सड़क का कार्य अभी पूरी तरह कंपलीट भी नहीं हुआ है और वर्तमान में दांतरदा कस्बे में सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
नर्माण के लिए पड़ा मिट्टी रेत का ढेर। निर्माणाधीन नाला
गोविंद सेन, मंडल महामंत्री भाजपा, दांतरदा
पीडब्ल्यूई द्वारा दांतरदा में तलावदा पर नाला निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इसका काम पूरी तरह घटेियास्तर का हो रहा है। इसमें उचित मापदंड से कम का रेत और सरिया लगाए जा रहे हैं।
अरविंद वैष्णव, दांतरदा
बनास की रेसे नाला बनाया जाना पहिए। लेकिन यहां मिट्टी मिती रेत का उपयोग किया जा रह है। हमें इस रेत से नाला नहींषनने देंगे। अभी ठेकेदार तो बनाकर चला जाएगा, बाद में हम लगों को ही परेशानी आएगी।