श्योपुर, 29 /8/ 2024
मध्यप्रदेश सरकार अस्पतालो में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड़ पर है, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीसी के माध्यम से बैठक कर प्रदेश के सभी कलेक्टर-एसपी को अस्पतालो में सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किये जाने के साथ ही सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीसी के माध्यम से निर्देश दिये कि मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालो में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, चिकित्सको को अस्पताल में काम करने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, अस्पतालो में सुरक्षा को लेकर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से इसकी समीक्षा भी की जाए।
मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने इसके अलावा राजस्व महा अभियान अंतर्गत किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अब तक कि प्रगति की जानकारी ली गई। इसके अलावा उन्होंने पीएम जनमन योजना, अमृत-2 तथा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा भी की।
वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, सीएमएच्ओ डॉ जेएस राजपूत, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
BREAKING NEWS