Monday, December 23, 2024

10 अगस्त को आयेगे सीएम, तैयारियों के निर्देश लाडली बहना योजना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे राशि स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में होगे शामिल

Spread the love

श्योपुर, 05-8- 2024
माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 अगस्त को श्योपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय विजयपुर पर आयोजित स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होगे तथा रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लाडली बहनाओं के बैंक खातों में राशि का अंतरण करेंगे। कार्यक्रम विजयपुर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को सौपे गये दायित्व अनुसार तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिन निर्माण, विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण कराया जाना है, उसकी सूची तत्काल सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर को उपलब्ध कराई जायें।

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने राजस्व, जल संसाधन, स्वास्थ्य, एमपीईबी, आदिम जाति कल्याण, एमपीआरडीसी आदि विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, उनके भूमिपूजन, शिलान्यास कराये जाये तथा जो कार्य पूर्ण हो गये है, उनका लोकार्पण कराया जायें। इसके लिए संबंधित विभाग सभी तैयारियां पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
जर्जर भवनो का सर्वे कर खाली करायें, स्कूल, आंगनबाडी को लेकर सख्त निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में अतिवर्षा का दौर चल रहा है, किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए नगरपालिका शहर में जर्जर भवनो को चिन्हित कर उन्हें तत्काल खाली कराये। क्षतिग्रस्त भवनो को सुरक्षित रूप से डिसमेंटल कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि ऐसे भवनो को खाली कराने से उनमें निवासरत लोग यदि आर्थिक रूप से कमजोर है तो उनके निवास के संबंध में प्रारंभिक तौर पर प्रशासन द्वारा उनकी मदद की जायेगी।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने आंगनबाडी एवं स्कूल भवनो को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कोई भी ऐसे भवन में केन्द्र या स्कूल संचालित नही होना चाहिए जो क्षतिग्रस्त है। उन्होने कहा कि ऐसे भवनो से बच्चों को तत्काल अन्य नजदीकी शासकीय भवनो में शिफ्ट किया जायें, इसमें आंगनबाडी केन्द्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन आदि शासकीय बिल्डिंग हो सकती है। संबंधित शाला प्रभारी संशय होने की स्थिति में अपने क्षेत्र के उपयंत्री से भवन का भौतिक सत्यापन कराये, इस संबंध में उन्हें भी निर्देश जारी किये गये है। शाला प्रभारी अपने विवेक से भी ऐसे भवन जो गिरने की स्थिति में हो तत्काल बच्चों को वहां से शिफ्ट करने की कार्यवाही करेंगे।
जल भराव वाले स्थानों पर नजर रखने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में नदी किनारे स्थित ग्राम एवं बस्तियों तथा अतिवर्षा के कारण जल भराव वाले स्थानो पर नजर बनाये रखे तथा आपदा की स्थिति में तत्काल कन्ट्रोलरूम को अवगत कराते हुए लोगों को शिफ्ट कराने के लिए पूर्व से तैयार कार्य योजना के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जल भराव वाले स्थानो पर कोटवार को नियुक्त किया जाये तथा लोगों को सर्तकता बरतने के लिए सचेत किया जाये, छोटे बच्चों को नदी, नालो एवं जल भराव वाले स्थानो पर न जाने देने के लिए लोगों को जानकारी दी जाये। इसके साथ ही ऐसे पुल और रपटे जो पानी में डूब जाते है, वहां सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्रीय पुलिस से समन्वय कर पुलिस गार्ड तैनात किये जायें एवं कम खतरे वाले स्थानो पर कोटवारो को नियुक्त किया जायें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news