श्योपुर, 19-5- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि आरआई द्वारा पटवारियों को ऑन फील्ड सीमांकन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायें। आरआई अपने-अपने क्षेत्र के पटवारियों को ईटीएस मशीन तथा रोवर मशीन के माध्यम से सीमांकन किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, यह प्रशिक्षण ऑन फील्ड होगा, जिसमें सीमांकन के लंबित प्रकरणों में मौके पर पहुंचकर प्रशिक्षण के साथ-साथ सीमांकन कर प्रकरण का निराकरण भी होगा।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि मशीनो के माध्यम से सीमांकन प्रक्रिया का पटवारियों को एकचुअल सीमाकंन कर प्रशिक्षण प्रदान किया जायें। वर्तमान में 3 से 6 माह की अवधि के तीन तथा 3 माह तक की अवधि के 131 सीमांकन के प्रकरण लंबित है। उन्होने कहा कि पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर इन लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि घटना-दुर्घटना की स्थिति में सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचना सुनिश्चित करें तथा संवेदनशीलता के साथ तात्कालीक स्थिति के अनुरूप निर्णय लें। उन्होने कहा कि लोक सेवाओ के आवेदन का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि तहसील स्तर से होने वाले कार्य समय सीमा में किये जायें। अविवादित नामांतरण, बंटवारे आदि के प्रकरण शीघ्रता से निराकृत किये जायें। अविवादित नामांतरण के 13 तहसीलो में कुल लंबित 97 प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जायें। इसी प्रकार बंटवारे के 41 लंबित प्रकरणों में निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कलेक्टर जांगिड ने निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी डायर्वसन शुल्क की वसूली सुनिश्चित करें, जिन लोगों के द्वारा नोटिस के बावजूद भी डायर्वसन शुल्क जमा नही कराया जाता है तो उनके विरूद्ध आरआरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही की जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो तथा नायब तहसीलदारो को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर ले कि कुए, बावडी एवं ट्यबवैल खुले हुए तो नही है, ऐसे सभी असुरक्षित कुए, बावडियों एवं ट्यबवैल को सुरक्षित रूप से बंद करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इस संबंध में उनके द्वारा गत 17 अप्रैल 2024 को आदेश जारी किया गया था। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों ने बताया कि असुरक्षित संरचनाओ के सर्वे का कार्य पूर्ण कर संबंधितो को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है तथा उक्त आदेश के अनुसार जुर्माना आदि की कार्यवाही की जायेंगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, विजयपुर बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।