लोकसभा निर्वाचन-2024
मतदान आज, सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद, सुबह 07 बजे से डलेगे वोट
656 मतदान केन्द्रों पर डाले जायेगे वोट
श्योपुर, 06 -5- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर जिले की श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतदान दलो को निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर से हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलो को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है। इस कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपे गये है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी इस महती जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप निभायेगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत 7 मई को वोट डाले जायेगे, इसे दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद कर ली गई है। निर्वाचन सामग्री एवं ईव्हीएम मशीनो के साथ मतदान दल आज अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले के सभी 656 मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, प्रसाधन, बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आदि के इंतजाम पर्याप्त रूप से किये गये है। ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर पंखे, कूलर तथा ठंडे पानी के मटको की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उन्होने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को आज मतगणना स्थल पालीटेक्निक कॉलेज से निर्वाचन सामग्री का वितरण कर श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो के लिए भेजा गया है, सभी मतदान दल सेक्टर आफिसरो की निगरानी में अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंच गये है।
मतदान दलो को केन्द्र तक पहुंचाने के लिए 154 रूट बनाये गये थे, लोकसभा निर्वाचन के तहत 100 मतदान केन्द्र महिला अधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित बनाये गये है, इन मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराई जायेगी। इसके अलावा सुरक्षाकर्मी के रूप में भी महिला पुलिसकर्मी रहेगी। इसके साथ ही 50 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बनाया गया है।
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख 14 हजार 234 वोटर
मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 4 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 7 मई को करेंगे। इसके लिये संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 362 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1706 मतदान केन्द्र और श्योपुर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों में 656 मतदान केन्द्र निर्धारित है।
इन मतदान केन्द्रों पर 10 लाख 70 हजार 467 पुरूष मतदाता और 9 लाख 34 हजार 198 महिला मतदाता एवं 22 थर्ड जेण्डर मतदाता है। मुरैना संसदीय क्षेत्र में इपिक रेश्यो 60.99 और जेण्डर रेश्यो 890 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि मुरैना- श्योपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत शामिल श्योपुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों में 5 लाख 14 हजार 234 वोटर्स है। जिसमें 02 लाख 67 हजार 674 पुरूष मतदाता तथा 02 लाख 46 हजार 557 महिला मतदाता तथा 03 थर्ड जेण्डर वोटर्स शामिल है, इसके अलावा 157 सर्विस वोटर भी है, जिनमें 153 पुरूष एवं 04 महिला सर्विस वोटर है।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 304 कुल मतदाता है, जिनमें 1 लाख 33 हजार 933 पुरूष तथा 01 लाख 25 हजार 370 महिला एवं एक थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसके अलावा 54 सर्विस वोटर है, जिनमें 53 पुरूष तथा 01 महिला मतदाता शामिल है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 930 कुल मतदाता है, जिनमें 1 लाख 33 हजार 741 पुरूष तथा 1 लाख 21 हजार 187 महिला एवं दो थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसके अलावा 103 सर्विस वोटर है, जिनमें 100 पुरूष तथा 03 महिला मतदाता शामिल है।
श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 656 मतदान केन्द्र बनाये गये है, इनमें 15 मतदान केन्द्र ऐसे है, जहां 300 से कम मतदाता हैै। 300 मतदाताओ से 1100 मतदाताओ की संख्या वाले मतदान केन्द्र 565 है, 41 मतदान केन्द्र 1100 से 1200 तक की मतदाता संख्या वाले है। 09 मतदान केन्द्रों में मतदाताओ की संख्या 1300 से 1400 के बीच है तथा 1400 से 1500 के बीच वाले मतदान केन्द्र 03 है।
एसपी अभिषेक आनंद ने किया सुरक्षा कर्मियो को ब्रीफ
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा सामग्री वितरण स्थल पर मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में लगाये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर चौकस रहते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन करें।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 130 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ के 1-4 का गार्ड तैनात रहेगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सीआरपीएफ की एक कंपनी तथा एसएएफ की दो कंपनियों के जवान मतदान केन्द्रो पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही राजस्थान से मिले 500 होमगार्ड के जवान सहित उमारिया से आये 50 होमगार्ड को तैनात किया जायेगा। जीआरपी के 165 जवान भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जिला पुलिस बल के 700 जवान एवं 750 के लगभग विशेष पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगे। मतदान के दौरान मोबाइल तथा क्यूआरटी टीमे भी लगातार गश्त पर रहेगी।
कैमरो की नजर में रहेगे मतदान केन्द्र
लोकसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर एवं विजयपुर के 492 मतदान केन्द्र कैमरो की नजर में रहेगे, सभी मतदान केन्द्रो के अन्दर एवं बाहर परिसर में कैमरे लगाये गये है, इन कैमरो से वेबकास्टिंग भी होगी, जिसके माध्यम से मतदान केन्द्र की हर हलचल पर नजर रखी जा सकेगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 34 कम्प्युटर के जरिए इन कैमरो की लाइव वेबकास्टिंग देखने के लिए दल तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बनाये गये कन्ट्रोल कंमाड सेंटर से सभी मतदान केन्द्र लाइव जुडे रहेगे।
श्योपुर एवं विजयपुर के मतदान दलो को सामग्री का वितरण
प्रत्येक दल को टेबिल लगाकर सुविधाजनक तरीके से दी गई सामग्री
लोकसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो को श्योपुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर से निर्वाचन सामग्री का वितरण कर रूट अनुसार वाहनो से उनके गंतव्य मतदान केन्द्रो के लिए सेक्टर अधिकारियों तथा पर्याप्त पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया।
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर निर्वाचन सामग्री मतदान दलो को सुविधाजनक रूप से वितरण के लिए मतदान दल के क्रमांक अनुसार सेक्टरवार टेबिल कुर्सी लगाई गई, जहां मतदान को बैठाया गया तथा उसी टेबिल पर उन्हें ईव्हीएम मशीन तथा निर्वाचन से संबंधित आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 327 मतदान दलो को सामग्री वितरित की गई। सभी मतदान दलो को रूटचार्ट अनुसार वाहनो से मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। मतदान दलो को लेकर जाने वाले सभी वाहनो में जीपीएस सिस्टम लगाये गये है, जिससे वे ट्रेकिंग पर रहेगे। मतदान दलो को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा अन्य निर्वाचन व्यवस्था में लगे अधिकारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 250 छोटी-बडी बसे तथा 300 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है।
निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पर ऑन डिमांड ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही हेल्पडेस्क भी बनाई गई तथा अस्थाई चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया। सामग्री वितरण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को मत प्रतिशत एप भी डाउनलोड कराया गया है।
कम्युनीकेशन टीम के नोडल अधिकारी एवं डीएफओ सीएस चौहान ने जानकारी दी कि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये है। सभी की ओके रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
हम भारत की नारी कोई भी हो जिम्मेदारी, सब में हमारी भागीदारी
100 बूथ महिलाओं द्वारा संचालित
लोकसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 100 महिला प्रबंधित बूथ बनाये गये है। इन महिला मतदान केन्द्रो पर मतदान कराने की सारी जिम्मेदारी महिलाओं को ही सौपी गई है। सुरक्षा से लेकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए इन मतदान केन्द्रों पर महिला अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किये गये है।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 65 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 बूथ ऐसे बनाये गये है, जो पूरी तरह महिला मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संपादित की जायेगी।