कमलकांत शुक्ला ने बताया कि जिला श्योपुर में लगभग दस वर्ष पूर्व जब फौजी की जमीन पर भू माफिया/राजनीतिक लोग/शासकीय कर्मचारियों की मिली भगत से फौजी की नामांतरण पंजी जोकि रजिस्टर्ड बयनामे पर अंकित है जिसका क्रमश नामांतरण क्रमांक 36 एवं 37 दिनांक 20/05/2006 में किया गया था तत्कालीन पटवारी कुंवर पाल त्यागी एवं पटवारी विश्राम सिंह द्वारा भू माफियाओं से मिलकर ये दोनों नामांतरण पंजी को फर्जी तरीके से हेराफेरी कर दिया जिसका सत्यापन स्वयं श्योपुर जिला कलेक्टर संजय साहब द्वारा अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि जिले में राजस्व विभाग में भू माफियाओं/कर्मचारियों से मिलकर राजनीतिक दवाब बनाकर एवं मोटी रकम देकर शासकीय/अशासकीय एवं गरीब किसानों की/तालाब तलाईयो की/ गौ थानों की/ गौ चरों की/मंदिरो की/भैंस पाडों की जमीनों पर भारी फेर बदल कर प्लॉट बनाकर उपर अधिकारियो/ राजनीतिक लोगो के साथ बंदर बाठ किया गया है क्योंकि श्योपुर जिला कलेक्टर संजय कुमार ने स्वयं माना है जोकि समाचार एजेंसीयो एवं वीडियो द्वारा डाला गया है जोकि सत्यापित/सत्यापन का प्रमाणीकरण करता है (ACTS) ए.सी.टी.एस
भारतीय सेना indian soldier
Ex.कमलकांत शुक्ला भारतीय सेना (इंडियन आर्मी ने भारतीय सेना के सभी जवानों से निवेदन किया है कि अपने भूत पूर्व सैनिक संगठन अपने देश में लगभग 500 से ज्यादा बन चुके है एवं सक्रिय हैं इस संदेश को/ विडियो को इतना प्रचार प्रसार किया जाए के ये संदेश एंटीकरप्शन ब्यूरो, ई डी कार्यालय नई दिल्ली एवं देश के सभी राज्य, एनआईए नई दिल्ली एवं मुख्य मंत्री, प्रधान मंत्री एवं राष्ट्रपति तक इस संदेश को पहुंचाने का कष्ट करे जिससे श्योपुर जिले में भू माफियाओं के विरूद्ध SIT (एस. आई. टी.) बैठाकर जांच कराई जाए क्योंकि आपके साथी फौजी को इन्होंने जान से मारने की धमकी दी है और गरीब किसानों को मरवा दिया जिनकी हम लोगों ने विधान सभा प्रश्न के बाद भी फाइले बंद करा दी है इनको सक्त से सक्त सजा दिलाये जाने की मांग की है !