Thursday, December 19, 2024

मॉनीटरिंग एवं रिपोटिंग समय-समय पर किया जाना जरूरी-व्यय प्रेक्षक व्यय निगरानी हेतु गठित सभी टीमे रही उपस्थित

Spread the love

श्योपुर, 15 -4- 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुरैना एवं श्योपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक धनंजय कदम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान समय-समय पर मॉनीटरिंग एवं रिपोटिंग किया जाना बहुत ही आवश्यक है। निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए गठित की गई विभिन्न टीमे अपने-अपने दायित्व के अनुसार कार्य करें तथा समय पर रिपोटिंग सुनिश्चित करें।

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक धनंजय कदम ने श्योपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों तथा विभिन्न टीमों के गठन तथा उनकी कार्यवाहियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवस्थित तरीके से कार्य संपन्न हो रहा है। उन्होने कहा कि वीडियो रिकार्डिंग टीमे गंभीरता के साथ सभा स्थल, जुलूस, रैलियो आदि इवेंट की वीडियोग्राफी करायें तथा सभी टीमे गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि एसएसटी नाको पर चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराई जायें। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन व्यय की सीमा 95 लाख रूपये निर्धारित की गई है। सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा विधानसभावार व्यय के संबंध में शेडो रजिस्टर का संधारण किया जायें।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा बैठक के दौरान श्योपुर जिले में निर्वाचन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी प्रदान की गई तथा जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम एवं एसएसटी, एफएसटी एवं वीडियो निगरानी दल के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने कहा कि पेड न्यूज भी निर्वाचन व्यय में शामिल होती है, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड न्यूज पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होने बताया कि 7 एसएसटी नाके 24 घंटे संचालित है, जिन पर 21 टीमो को नियुक्त किया गया है, 5 फ्लाईग स्कावाड बनाये गये है तथा 8 वीडियो निगरानी टीमे गठित की गई है। वीडियो अवलोकन के लिए भी दो टीमे बनाई गई है।
पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आंनद द्वारा बताया गया कि अवैध नकदी एवं अन्य प्रलोभन सामग्री पर नजर रखने के लिए जिले में 7 नाके बनाये गये है, जिनमें 5 इंटर स्टेट (सामरसा, जलालपुरा, कुंहाजापुर, करियादेह, सूसवाडा) तथा दो इंटर डिस्ट्रिक्ट (बासरैया, बिनेगा) शामिल है।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक का मोबाइल/व्हाटसएप नंबर, इन पर की जा सकती है शिकायत
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत मुरैना एवं श्योपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक  धनंजय कदम का मोबाइल नंबर/व्हाटसएप नंबर 7224022709 है। इस मोबाइल/व्हाटसएप नंबर पर निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है। कोई भी मतदाता तथा नागरिक निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत उक्त मोबाइल अथवा व्हाटसएप नंबर पर कर सकते है। इसके साथ ही 24 घंटे कार्यरत जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम के टोल फ्री नंबर 1950 एवं स्थानीय नंबर 07530-221459 तथा 07530-222631 पर भी की जा सकती है। नागरिक निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। पीआईयू एसडीओ श्री अनिल मित्तल (मो.न. 8839302021) को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री कदम का लाईजनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्योपुर  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर सहित नोडल अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखाकरण दल, शिकायत, अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेंटर, मीडिया प्रमाणनन एवं अनुवीक्षण समिति एवं पेड न्यूज, एफएसटी, एसएसटी, व्यय अनुवीक्षक प्रकोष्ठ में शामिल अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news