किसानों के गेहूं की खरीदी 2700 रुपए के भाव की जाए।
श्योपुर – किसानों ने गेहूं की उपज को 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में खरीदी करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर अभिषेक मिश्रा को ज्ञापन दिया । इस दौरान एसडीएम मनोज गढ़वाल सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद राहा । भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के किसानों की गेहूं की उपज को भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का वादा किया था जिससे मध्यप्रदेश के किसानों ने भी भाजपा को सत्ता दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया मगर अब राज्य सरकार अपना वादा निभाने से हिचक रही है।
केन्द्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2023-24 सीजन के लिए 2275 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया है और राज्य सरकार ने गेहूं की उपज को खरीदने के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ करके इसी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की घोषणा की है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सिर्फ चुनाव जितने के लिए किसानों से झूठे वादे किए गए थे और सरकार बनते ही वादे को भुला दिया गया। इसे किसान स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अतः मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के किसान वर्ग के हित को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं की उपज खरीदी में न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर 425 रुपए का बोनस देकर किसानों से किए गए वादे को पूरा करें व गेहूं की खरीदी 2700 रुपए प्रति कुंटल की दर से की जाए । अन्यथा की स्थिति में किसन वर्ग के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, रामशंकर धीरोली, हरिसिंह मीणा जारेला, मूलचंद ढोटी, भूरेसिंह कुशवाहा, रानू सक्सैना, चेतन मीणा छोटाखेडा, विनोद अढवाड़, रामेश्वर आसीदा, मुकेश हिरनीखेड़ा, विष्णु मीणा, राकेश बगवाड़ा, रामराम पच्चीपुरा, रमेश ढोटी, महावीर कनापुर, गिर्राज उंडायथा, सुरेश श्रीजीकीगांवड़ी, धर्मेंद्र पांडोली, जगदीश मीणा उंडायथा, रामस्वरूप मीणा श्रीजीकीगांवड़ी, विष्णु मीणा इच्छापुरा आदि किसान उपस्थित रहे
वंदेमातरम के साथ कार्यालयो में हुई कामकाज की शुरूआत
आमजन के प्रति संवेदनशील रहें-नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार सकारात्मक कार्यशैली से कार्य करें अधिकारी
श्योपुर, 01 -3-2024
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत वर्ष 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर लोकेश कुमार को श्योपुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में गत रात्रि को श्योपुर पहुंचकर नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने आज सुबह 10.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा उनकी आगवानी करते हुए बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भारतीय प्रशासनीक सेवा के अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड सीहोर में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहें, इसके उपरांत श्योपुर जिले के विजयपुर अनुभाग क्षेत्र में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। वे शहडोल जिला मुख्यालय पर भी एसडीएम रहें। अपर कलेक्टर गुना एवं बडवानी के साथ सीईओ जिला पंचायत हरदा के पद पर रहें, श्री जांगिड राज्य शिक्षा मिशन तथा पर्यावरण विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में माह मार्च 2024 के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदेमातरम का गायन कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में किया विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम का गायन किया। इसके उपरांत शासकीय कार्यालयों में काम-काज की शुरूआत हुई।
परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों से रूबरू हुए नवागत कलेक्टर
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्ण दक्षता के साथ ईमानदारी से कार्य करें, आमजन के प्रति संवेदनशील रहें। लोगों के साथ हमारे कार्य व्यवहार में संवेदनशीलता झलकनी चाहिए, इससे आमलोगो के बीच शासन, प्रशासन की बेहतर छवि निर्मित होती है। सकारात्मक कार्यशैली के साथ योजनाओं में लाभ देने कार्य किया जायें।
जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कहा है कि सभी मुख्य अभियंता अपने- अपने कछारों का निरीक्षण करें और आगामी वर्षा काल से पहले नहरों के सुधार कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें। नहर के अंतिम छोर तक किसान को सिंचाई के लिए जल मिलना चाहिए। जल संरचनाओं के आस-पास से अतिक्रमण हटाए जाएं एवं वृक्षारोपण किया जाए।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने ये निर्देश प्रमुख अभियंता जल संसाधन कार्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत निर्मित परियोजनाओं में लगभग 39 हजार 240 किलोमीटर लंबाई की नहरें निर्मित हैं। मंत्री सिलावट ने कहा कि वे स्वयं भी विभिन्न परियोजनाओं के कार्यो का औचक निरीक्षण करेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा, सभी कछारों के मुख्य अभियंता और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री ने निर्देश दिए कि नहरों के सुधार के लिए रिपेयर, रेस्टोरेशन एवं रिनोवेशन (RRR) मद में प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय को आगामी 7 दिन में भिजवाए जाएं। साथ ही वृहद मध्यम परियोजनाओं की नहरों के सुधार के लिए एक्सटेंशन, रिनोवेशन और मॉडरनाइजेशन (ERM) मद के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त की जाए। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी वाली सरकार हैं। योजनाओं का पूरा लाभ आमजन को गारंटी के साथ दिया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सभी सिंचाई परियोजनाओं का कार्य तेज गति से हो, उच्चगुणवत्ता युक्त हो तथा समयावधि में पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं में लाभांवित होने वाले गांवों के नाम एवं किसानों की संख्या सहित जानकारी संकलित की जाए। साथ ही परियोजनाओं से सिंचाई के अलावा किसानों को एवं वहाँ स्थापित उद्योगों को होने वाले लाभ रोजगार आदि का आंकलन भी किया जाए। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि किसानों से जल-कर वसूली कार्य में मूल राशि ही जमा करवाने और पैनल्टी माफ किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा किए जाकर कैबिनेट के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा। बताया गया कि विभाग में लगभग 800 करोड़ की जल-कर वसूली बकाया है
श्योपुर, 28 फरवरी 2024 कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पीएचई के कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम के लिए सहायक यंत्री श्री केएन गुप्ता मो.न. 8085108181 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह कन्ट्रोलरूम सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक संचालित रहेगा। इस कन्ट्रोलरूम पर हैंडपम्प मैकेनिक महावीर कौल मो.न. 9770787298, (दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक), हैंडपम्प हेल्पर श्री रामदयाल टैगोर मो.न. 9753287281 (सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक), हैंडपम्प मैकेनिक जन सिंह रावत मो.न. 9685308193 (अवकाश के दिनों में) की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर, कराहल, विजयपुर में भी कन्ट्रोलरूम बनाकर अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किये गये है।जनपद पंचायत श्योपुर में हैंडपम्प मैकेनिक हेंमत जाधव मो.न. 9644346459 को तहसील श्योपुर एवं बडौदा क्षेत्र की समस्याओं की सूचना प्राप्त करने के लिए नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत कराहल में हैंडपम्प हेल्पर राजेन्द्र त्रिपाठी मो.न. 9893792262, जनपद पंचायत विजयपुर में हैंडपम्प मैकेनिक कुलदीप बंसल मो.न. 90099961128 विजयपुर तहसील की सूचनाओं के लिए तथा वीरपुर तहसील की सूचनाओं के लिए हैंडपम्प मैकेनिक बाईसराम धाकड मो.न. 9753675535 को नियुक्त किया गया है।
विवाह सहायता के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर पंजीयन कराने की सुविधा भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश
श्योपुर, 27 फरवरी 2024 कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विवाह सहायता के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत तत्काल पंजीयन कराया गया। सुश्री मनीषा बैरवा निवासी जाटखेडा के अभिभावको द्वारा प्रस्तुत उक्त आवेदन पर से जनपद पंचायत श्योपुर में योजना के तहत 07 मार्च को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग सुश्री मनीषा बैरवा को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश भी दिये गये। इसके साथ ही ग्राम बैचाई निवासी उदयवीर सिंह धाकड का नाम बीपीएल सूची में ऑनलाइन करने के निर्देश पंचायत सचिव को दूरभाष पर दिये गये।जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित 08 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये। भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा श्रीमती सुशीला जंगम निवासी वार्ड 15 श्योपुर के अवेदन पर एसडीएम गढवाल को भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। श्रीमती सुशीला जंगम ने बताया कि पति स्व. श्री नाथुलाल जंगम की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके पुत्र रमाशंकर जंगम ने मकान पर कब्जा कर लिया है तथा देखरेख भी नही की जाती है। नहर में डूबने से हुई थी मौत, सहायता राशि स्वीकृत गांधी नगर श्योपुर निवासी श्रीमती रूपा बाई बंजारा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसके पुत्र स्व. श्री लखन बंजारा की मौत मोटरसाईकिल नहर में फिसल जाने से डूब जाने के कारण हो गई थी। आर्थिक सहायता के आवेदन पर अवगत कराया गया कि उक्त मामले में सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा शीघ्र ही 4 लाख रूपये की सहायता राशि बैंक खाते में माध्यम से प्राप्त होगी। फोती नामांतरण करने के निर्देश कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा श्रीमती भरोसी बाई के आवेदन पर तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल को फोती नामांतरण दर्ज करने के निर्देश दिये गये, महिला ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम दौलतपुरा में भूमि सर्वे क्र. 50/3 में उनकी 0.7940 हेक्टयर भूमि है, इस जमीन पर ग्राम के अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा फोती नामांतरण भी नही हुआ है। इस पर वैद्य वारिस बाबू लाल जाटव के नाम फोती नामातंरण करने तथा जमीन पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
टाइगर, गिद्ध, लेपर्ड के बाद अब चीता में भी हम नंबर वन – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वन-राजस्व ग्रामों के मामलों होगा का निराकरण भील-भिलाला-पटेलिया समुदाय के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल होगी
पर्यटन से जुडे 40 से अधिक रोजगार-धंधो को विकसित करेंगे- केन्द्रीय वन मंत्री यादव
पर्यटन के आकर्षण का केन्द्र बनेगा कूनों- वन मंत्री मप्र शासन चौहान
श्योपुर 26 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चीता प्रोजेक्ट इस क्षेत्र की शान है और इस दिशा में लगातार काम किया जाएगा, केवल वन्य जीव के माध्यम से नहीं बल्कि हर क्षेत्र में बहुआयामी विकास पर ध्यान देते हुए इस क्षेत्र को विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हम उनके सपने को साकार करेंगे। चीता पुर्नस्थापन के लिए रिजर्व फॉरेस्ट बनाने की कल्पना की गई और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह धरातल पर उतरी, मध्यप्रदेश आज टाइगर स्टेट में नंबर वन है। गिद्धो के संरक्षण में भी हम नंबर वन है और लेपर्ड के संरक्षण में भी नंबर वन बने है, चीता में भी हम नंबर वन है, अब हमारी जिम्मेदारी इकोनॉमी बदलने की है। पीएम मोदी जी ने लोगों के जीवनस्तर में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की, जिसके बेहतर परिणाम हमारे सामने है। बैगा, सहरिया एवं अन्य अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए विशेष प्रोजेक्ट के तहत आवास स्वीकृत किये गये है।
उन्होंने कहा कि कूनो में स्थानीय लोग रोजगार के साथ-साथ बहु उदेशीय वन गतिविधियों को संचालित करेंगे। कूनो को इको टूरिज्म का हब बनाया जायेगा। आने वाले समय में कूनो में ही लगभग 2 लाख लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा। गांधी सागर अभ्यारण में भी ऐसी गतिविधियों को संचालित करेंगे। लोगो को घरों में ही रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही वन्य जीवों,जंगल का भी संरक्षण होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वन एवं राजस्व ग्रामों के मामलों का निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भील-भिलाला-पटेलिया समुदाय के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल होगी। आगामी तीन माह में ऐसी व्यवस्था बनाई जायेगी कि स्थानीय स्तर पर जहां वे निवासरत है, वही से ही उनके जाति प्रमाण पत्र जारी हो सकें, इसके लिए कानूनी बाधा को दूर करने के लिए उपाय किये जायेगे। उन्होंने कहा कि सरकार वो है, जो जनता के लिए काम करें, गरीबो का हक और अधिकार सबसे पहले है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सेसईपुरा में अस्पताल बनाने की घोषणा भी की गई।
केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश इको टूरिज्म का केंद्र बिंदु है। जंगलों, अभ्यारण, टाइगर रिजर्व क्षेत्र अन्य जगहों की तुलना में सबसे ज्यादा क्षेत्र मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं। वन्य क्षेत्र के जुड़ाव से एक सर्किट बनता है। कूनो को इको टूरिज्म का हब बनाया जाएगा और केंद्रीय इको टूरिज्म केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। चीता पुनर्स्थापना केंद्र शुरू किया गया है और दुनिया में यह बड़ी सफलता का क्षेत्र भी है क्योंकि यहां पर चीता को पुनर्स्थापित करने में हमने सफलता पाई है। वर्तमान में यहां पर 21 चीता हैं और यह एक बड़ी संभावनाओं का क्षेत्र है। चीता पुनर्स्थापना के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए यहां पर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुडे 40 से अधिक रोजगार एवं धंधो को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे। उन्होंने कहा कि चीता मित्र नही यह चीतों के परम मित्र है, यहां के लोग भी बधाई के पात्र है, जो इस प्रोजेक्ट को अपना सहयोग प्रदान कर रहें है। चीता प्रोजेक्ट के माध्यम से कूनों दुनिया भर में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनेगा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने चीता मित्रों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया चीता प्रोजेक्ट पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र बनेगा, देश में चीतों की पुर्नस्थापना का यह इकलौता केन्द्र है, इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढेगें। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय विधायक रामनिवास रावत द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। उन्होंने अपेक्षा की कि चीता प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव, वन मंत्री मप्र शासन नागर सिंह चौहान द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके उपरांत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा औषधिय पौधा तुलसी भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, इसके अलावा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अतिथियों को श्योपुर की काष्ठ कला लकडी की बैलगाडी प्रदान की गई तथा शुची-सरवा तथा बीजे के गिलास एवं आजीविका उत्पाद की हेम्पर भी भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारो द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम का संचालन गिर्राज पालीवाल ने किया। 350 चीता मित्रों को प्रदाय की साइकिल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान 350 चीता मित्रों को साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से चीता मित्र श्री रामलाल आदिवासी अगरा, श्री बाईसराम आदिवासी अगरा, श्री चेतन भारद्वाज कराहल को साइकिल की चाबी भेंट की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र भी दिये गये। इसके साथ ही एनआरएलएम अंतर्गत संचालित 405 स्वसहायता समूहों को 10 करोड 11 लाख रूपयें की सीसीएल राशि का चैक भी प्रदान किया गया। कूनो पुल का लोकार्पण, पेट्रोल पम्प का शिलान्यास 71.89 करोड के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास सपंन्न मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 71.89 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 50 करोड 23 लाख रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 21 करोड 66 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन शामिल है। इस अवसर पर कूनों नदी पर 37.62 करोड की लागत से निर्मित पुल, लोक स्वास्थ्य विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 ग्रामो में 7.16 करोड की नलजल योजनाओं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 2.17 करोड लागत के तीन सडक निर्माण कार्यो, नगर परिषद बडौदा के वार्ड क्र. 12, 13 एवं 14 में 1.44 करोड लागत के सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्यो का लोकार्पण संपन्न हुआ। इसके साथ ही आगनबाडी भवन लाडपुरा लागत 28 लाख, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट कराहल एवं विजयपुर लागत 50-50 लाख, आगनबाडी भवन बर्धा बंजारा लागत 28 लाख, आगनबाडी भवन बावडीचापा लागत 28 लाख के कार्यो का लोकार्पण भी हुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 21.66 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया गया। इसके अंतर्गत विजयपुर में हॉस्पीटल से लेकर डाबीपुरा तक डिवाइडर निर्माण कार्य लागत 80 लाख, बर्धा बुजुर्ग स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक सडक निर्माण कार्य लागत 19.87 करोड तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज से रूसा मॉडल कॉलेज श्योपुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 99 लाख रूपये शामिल है। इसके साथ ही सेंसईपुरा में आईओसीएल द्वारा लगाये जाने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम अवसर पर उपस्थित गणमान्य कार्यक्रम में राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) तुरसनपाल बरैया, विधायक विजयपुर रामनिवास रावत, श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी, दुर्गालाल विजय, बृजराज सिंह चौहान, बाबूलाल मेवरा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट, नगर पालिका अध्यक्ष श्योपुर श्री मती रेणु सुजीत गर्ग, नगर परिषद अध्यक्ष विजयपुर कमलेश कुशवाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, अशोक गर्ग, देवकीनन्दन पालीवाल, भाजपा जिला महा मंत्री अरविंद सिंह जादौन, शशांक भूषण, गिरधारी बैरवा, कराहल मंडल अध्यक्ष मेहरवान सिंह यादव, जनपद उपाध्यक्ष कराहल श्रीमती अंजू जादौन, नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश दुबोलिया, बाबू सिंह यादव, श्रीमती सरोज तोमर, राजू सुमन, पूरण आर्य, परीक्षित धाकड, युवराज यादव, भारत गुर्जर, नरेश कुशवाह, सत्यनारायण यादव, मनीष नागौरी, जगदीश नागर आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही कमिश्नर दीपक सिंह, आईजी सुशांत सक्सैना, कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, डीएफओ सामान्य सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्योपुर, 25 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 26 फरवरी को श्योपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 फरवरी को दोपहर 1.35 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा-बासेड हेलीपेड पहुचेंगे तथा चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक मेें भाग लेंगे, इसके उपरांत सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से चीता मित्रों को साईकिल वितरण एवं पीएम जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण सहित विभिन्न विकास, निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत शाम 5.15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5.45 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंचेगे तदउपरांत प्लेन से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव का दौरा कार्यक्रम
श्योपुर, 25 फरवरी 2024 भारत सरकार के केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव 26 फरवरी को श्योपुर जिले के प्रवास पर रहेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय वन मंत्री भारत सरकार भूपेन्द्र यादव 26 फरवरी को ग्वालियर से प्रस्थान कर अपरान्ह 03 बजे सेंसईपुरा पहुचेंगे तथा चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केन्द्रीय वन मंत्री यादव कार्यक्रम में शामिल के उपरांत शाम 5.15 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम
राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) तुरसनपाल बरैया 26 फरवरी को सेंसईपुरा पहुंचेगे तथा मा. मुख्यमंत्री द्वारा चीता मित्रों को साईकिल वितरण एवं विभिन्न विकास, निर्माण कार्यो के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बरैया 26 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे विजयपुर से सेसईपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
71.89 करोड के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे
श्योपुर25 फरवरी 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 26 फरवरी को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा आयेगे तथा चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। साथ ही लगभग 350 चीता मित्रों को साईकिल का वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 71.89 करोड के विभिन्न विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ तथा एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहों को 10 करोड रूपये की सीसीएल राशि का वितरण करेंगे।माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज 26 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से सेंसईपुरा के समीप ग्राम बासेड में बनाये गये हेलीपेड पर आगमन होगा। इसके उपरांत जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा करेंगे। बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे
तथा इस कार्यक्रम के दौरान चीता मित्रो को साईकिल वितरण के साथ ही पीएम जनमन के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे तथा 50 करोड 23 लाख रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 21 करोड 66 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन लिमिटेड के सेंसईपुरा में बनने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम उपरांत शाम 5.15 बजे हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।इन कार्यो का होगा लोकार्पणमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कूनों नदी पर 37.62 करोड की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 ग्रामो में 7.16 करोड की नलजल योजनाओं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 2.17 करोड लागत के तीन सडक निर्माण कार्यो, नगर परिषद बडौदा के वार्ड क्र. 12, 13 एवं 14 में 1.44 करोड लागत के सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी होगा। इसके साथ ही आगनबाडी भवन लाडपुरा लागत 28 लाख, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट कराहल एवं विजयपुर लागत 50-50 लाख, आगनबाडी भवन बर्धा बंजारा लागत 28 लाख, आगनबाडी भवन बावडीचापा लागत 28 लाख के कार्यो का लोकार्पण भी होगा।इन कार्यो का होगा शिलान्यासमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 21.66 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया जायेगा, इसके अंतर्गत विजयपुर में हॉस्पीटल से लेकर डाबीपुरा तक डिवाइडर निर्माण कार्य लागत 80 लाख, बर्धा बुजुर्ग स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक सडक निर्माण कार्य लागत 19.87 करोड तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज से रूसा मॉडल कॉलेज श्योपुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 99 लाख रूपये शामिल है। इसके साथ ही सेंसईपुरा में आईओसीएल द्वारा लगाये जाने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी होगा।
जनपद पंचायत विजयपुर में हो रहे घटिया निर्माण कार्य
जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है
जनपद पंचायत विजयपुर में घटिया निर्माण कार्य को अनदेखा कर नरेगा के कार्यों की टीएस करवाने के लिए विजयपुर जनपद पंचायत में पदस्थ नरेगा उपयंत्री अंकित सक्सेना ने ₹40000 की रिश्वत ली है जिसका वीडियो पंचायत सचिव ने बनाया था और यह रिश्वत गोपालपुर पंचायत के पंचायत सचिव गजेंद्र धाकड़ से है ली गई है नरेगा एसडीओ वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे है कि टीएस तो हमने बड़ी-बड़ी की है रूपये लेने के बाद कहते है कि साथ की बेसे करदी जाएगी पंचायत सचिव ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत पहले भी की थी
श्योपुर, 24 फरवरी 2024 माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 26 फरवरी को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा आज कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, तहसीलदार रवीश भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा अभी तक कि तैयारियों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया इस दौरान उन्होनें जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित होने वाली रिव्यू बैठक के लिए सभाकक्ष में की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा अधिकारियों के साथ बासेड में बनाये गये हेलीपेड स्थल का निरीक्षण भी किया