Monday, December 23, 2024

कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

विवाह सहायता के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर पंजीयन कराने की सुविधा
भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश

श्योपुर, 27 फरवरी 2024
कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विवाह सहायता के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत तत्काल पंजीयन कराया गया। सुश्री मनीषा बैरवा निवासी जाटखेडा के अभिभावको द्वारा प्रस्तुत उक्त आवेदन पर से जनपद पंचायत श्योपुर में योजना के तहत 07 मार्च को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग सुश्री मनीषा बैरवा को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश भी दिये गये। इसके साथ ही ग्राम बैचाई निवासी  उदयवीर सिंह धाकड का नाम बीपीएल सूची में ऑनलाइन करने के निर्देश पंचायत सचिव को दूरभाष पर दिये गये।जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित 08 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये।
भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा श्रीमती सुशीला जंगम निवासी वार्ड 15 श्योपुर के अवेदन पर एसडीएम  गढवाल को भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। श्रीमती सुशीला जंगम ने बताया कि पति स्व. श्री नाथुलाल जंगम की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके पुत्र  रमाशंकर जंगम ने मकान पर कब्जा कर लिया है तथा देखरेख भी नही की जाती है।
नहर में डूबने से हुई थी मौत, सहायता राशि स्वीकृत
गांधी नगर श्योपुर निवासी श्रीमती रूपा बाई बंजारा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसके पुत्र स्व. श्री लखन बंजारा की मौत मोटरसाईकिल नहर में फिसल जाने से डूब जाने के कारण हो गई थी। आर्थिक सहायता के आवेदन पर अवगत कराया गया कि उक्त मामले में सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा शीघ्र ही 4 लाख रूपये की सहायता राशि बैंक खाते में माध्यम से प्राप्त होगी।
फोती नामांतरण करने के निर्देश
कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा श्रीमती भरोसी बाई के आवेदन पर तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल को फोती नामांतरण दर्ज करने के निर्देश दिये गये, महिला ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम दौलतपुरा में भूमि सर्वे क्र. 50/3 में उनकी 0.7940 हेक्टयर भूमि है, इस जमीन पर ग्राम के अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा फोती नामांतरण भी नही हुआ है। इस पर वैद्य वारिस  बाबू लाल जाटव के नाम फोती नामातंरण करने तथा जमीन पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news