श्योपुर, 24 फरवरी 2024
जनपद पंचांयत विजयपुर में पदस्थ सहायक यंत्री अंकित सक्सैना को वायरल वीडियो के मामले में आरईएस कार्यालय श्योपुर में अटैच किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा यह कार्यवाही की गई है। उनके स्थान पर उपयंत्री आरडी किरार को सहायक यंत्री का प्रभार दिया गया है। इस संबंध में जनपद पंचायत विजयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि सहायक यंत्री अंकित सक्सैना का पंचायत सचिव के साथ लेन-देन संबंधी वीडियो वायरल होने से कार्यालय की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में सीईओ जिला पंचायत द्वारा अंकित सक्सैना को आरईएस कार्यालय श्योपुर में अटैच किया गया है तथा उक्त मामले की जांच हेतु दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। जांच दल में शामिल पंकज राजपूत प्रभारी ईई आरईएस तथा विक्रम जाट पीओ मनरेगा जिला पंचायत को तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये है।
सहायक यंत्री अटैच जांच समिति गठित वायरल वीडिया मामले में कार्यवाही
कराहल में तीन फर्मो से लिये नमूने विशेष अभियान के तहत कार्यवाही जारी
श्योपुर, 22 फरवरी 2024
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा चंबल एवं ग्वालियर संभाग में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत फूड सेफ्टी विभाग द्वारा आज कराहल में तीन फर्मो से विभिन्न खाद्य पदार्थो के 07 सेम्पल लिये गये।
फूड सेफ्टी आफिसर धमेन्द्र जैन ने बताया कि बालाजी किराना स्टोर मैन बाजार कराहल से नोवा घी, धोलपुर फ्रेश घी एवं बेसन, एसआरएच फूड इस्ड्रस्टिज पनवाडा कराहल से बेसन, आटा एवं सरसो तेल तथा मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी सिलपुरी कराहल से मिश्रित दूध के सेम्पल लिये गये है। सभी सेम्पलो को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 26 को कलेक्टर की अध्यक्षता में तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर, 22 फरवरी 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में 26 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि जिन विभागो के विकास एवं निर्माण कार्य के लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रस्तावित है, वे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ के वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि हेलीपेड स्थल, बैठक स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जायें। इसके साथ ही बैठक में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 फरवरी को सेंसईपुरा में चीता सफारी कम इन्टरप्रिटेशन सेंटर कम टूरिस्ट फेसिलिटेशन का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागो के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही चीता मित्रों को साईकिल एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर दीपक सिंह आज आयेगे ग्राम सेंसईपुरा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण करेगे
श्योपुर, 21 फरवरी 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 25 फरवरी को आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंबल एवं ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह आज 22 फरवरी को सेंसईपुरा पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभागायुक्त दीपक सिंह 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम सेंसईपुरा पहुंचेगे तथा हेलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
नेत्र शिविर का आयोजन होगा जिला चिकित्सालय में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को होगे ऑपरेशन
श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बडौदा, वीरपुर के अस्पतालो में लगेगे जांच शिविर
श्योपुर, 20 फरवरी 2024
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को इंडियन फारमर्स फर्टिलाईजर कॉपरेटिव लिमिटेड इफको के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन अर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किये जायेंगे।
ऑपरेशन शिविर से पूर्व 28 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर में एवं 29 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा एवं कराहल में तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर में प्रातः 09 बजे से सांय 4.30 बजे तक जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष मप्र नरेन्द्र सिंह तोमर की विशेष पहल पर श्योपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 28 फरवरी को श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल में आयोजित जांच एवं परीक्षण शिविर में चिन्हित किये गये नेत्र रोगियों के 29 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे। इसी प्रकार 29 फरवरी को श्योपुर सहित बडौदा एवं कराहल में आयोजित जांच शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित रोगियों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय श्योपुर में 01 मार्च को होंगे। इफको के अधिकारियों ने बताया कि नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी या आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा मोबाइल नंबर लेकर आना होगा
प्राथमिक शिक्षक मलखान इंदोलिया को बर्खास्त करने की कार्यवाही
श्योपुर, 20 फरवरी 2024
जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय अकोदिया के प्राथमिक शिक्षक मलखान सिंह इंदोलिया को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई है। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शिक्षक इंदोलिया को विद्यालय से अनुपस्थित रहने, विधानसभा निर्वाचन-2023 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने, ग्रामवासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत आदि के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिस पर उनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नही करने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन उपरांत आरोप आधार पत्र जारी किये गये जिसका उत्तर भी उनके द्वारा नही दिया गया, इस पर विभागीय जांच संस्थित की गई। जांच प्रतिवेदन उपरांत प्राथमिक शिक्षक इंदोलिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पदच्युत करने की कार्यवाही की गई है
100 बीघा से अधिक भूमि को शासकीय दर्ज करने का आदेश पारित रामपुरा डांग में प्रशासन की बडी कार्यवाही
एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम ने हटाया अतिक्रमण
दर्ज कुल 22.002 हेक्टयर लगभग 100 बीघा से अधिक भूमि की गलत प्रविष्टियां दर्ज करने बाले अधिकारीयों पर भी कर सकेंगे श्योपुर कलेक्टर कार्य बाही
श्योपुर, 18 फरवरी 2024
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई -संभागीय आयुक्त दीपक सिंह
शनिवार, रविवार और सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में चलाया जाए विशेष अभियान
राजस्व अभियान के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए
श्योपुर, 16 फरवरी 2024
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु शनिवार, रविवार और सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो। खाद्य पदार्थों की अधिक से अधिक सेम्पलिंग का कार्य भी किया जाए। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और संबंधित विभागीय अधिकारियों की गूगल मीट से समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करना शासन की प्राथमिकता भी है। खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाए। इसके साथ ही मिलावट करने वाले आदतन व्यक्तियों के विरूद्ध एनएसए की कार्रवाई भी की जाए।
गूगल मीट के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में कलेक्टर संजय कुमार, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक मिश्रा, वायएस तोमर, संजय जैन, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण पीएम पिपरैया, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेन्द्र जैन, फूड आफिसर सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने जिलेवार समीक्षा के दौरान सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में एसडीएम, तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ दल गठित कर अधिक से अधिक सेम्पलिंग का कार्य करें। दूध एवं दूध से बने पदार्थों की नियमित जाँच की जाए। खाद्य सामग्री जो अमानक पाई जाए, उसको नष्ट करने की कार्रवाई भी हो। संभागीय आयुक्त सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। तीन दिवसीय अभियान में जिलों में जो भी कार्रवाई हो, उसकी विस्तृत रिपोर्ट संभाग स्तर पर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय को भी भेजी जाए, ताकि संभाग एवं प्रदेश स्तर पर भी उसका सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया जा सके।
जनमन अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक में जनमन अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शतप्रतिशत हितग्राहियों का आधार कव्हरेज सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड मिले और जो भी पात्र हैं उन्हें पात्रता पर्ची का वितरण भी संभाग के सभी जिलों में सुनिश्चित किया जाए। उज्ज्वला योजना के तहत भी जो पात्र हितग्राही हैं उनको रसोई गैस कनेक्शन मिले, यह विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए।
राजस्व अभियान के तहत शत प्रतिशत लंबित प्रकरणों का हो निराकरण
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने राजस्व अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि नामांकन, सीमांकन और बँटवारे के ऐसे प्रकरण, जिसमें निर्धारित समय-सीमा निकल गई है उनका शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार फील्ड में जाकर कैम्प करें और लोगों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों ने अपने-अपने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई, जनमन अभियान और राजस्व अभियान के संबंध में जिले में की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कर प्रकरणों के निराकरण में और तेजी लाई जायेगी।
नेत्र शिविर का होगा आयोजन जिला चिकित्सालय में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को होगे ऑपरेशन
श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बडौदा, वीरपुर के अस्पतालो में लगेगे जांच शिविर
श्योपुर, 16 फरवरी 2024
माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को इंडियन फारमर्स फर्टिलाईजर कॉपरेटिव लिमिटेड इफको के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन अर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किये जायेंगे।
ऑपरेशन शिविर से पूर्व 28 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर में एवं 29 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा एवं कराहल में तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर में प्रातः 09 बजे से सांय 4.30 बजे तक जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष मप्र नरेन्द्र सिंह तोमर की विशेष पहल पर श्योपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 28 फरवरी को श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल में आयोजित जांच एवं परीक्षण शिविर में चिन्हित किये गये नेत्र रोगियों के 29 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे। इसी प्रकार 29 फरवरी को श्योपुर सहित बडौदा एवं कराहल में आयोजित जांच शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित रोगियों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय श्योपुर में 01 मार्च को होंगे। इफको के अधिकारियों ने बताया कि नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी या आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा मोबाइल नंबर लेकर आना होगा।
पेतृक सम्पत्ति मे से अनाथ बच्चो को दिलाया उनका हक दिलाकर कलेक्टर ने दिलाया न्याय
35 लाख की एफडी कराई, केशव नगर स्थित तीन मंजिला मकान भी दिलाया
जनसुनवाई मे बच्चो के साथ पहुंचे नाना-नानी ने लगाई थी गुहार
श्योपुर, 15 फरवरी 2024
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमो से सामने आने वाले मामलो मे मानवीय दृष्टिकोण के साथ सहृदयता दिखाते हुये की जा रही त्वरित कार्यवाही से आमजन मे शासन एवं प्रशासन के प्रति जहां विशवास की भावना ओर अधिक बलवती हो रही है, वही कलेक्टर की न्यायप्रिय कार्यशैली के लोग कायल हो रहे है। ऐसे ही एक मामले मे उन्होने अनाथ बच्चो को उनकी पेतृक सम्पत्ति मे हक दिलाकर एक ही रात मे करोडपति बना दिया है। इससे अनाथ बच्चो की देख-भाल कर रहे नाना-नानी ने कलेक्टर की न्यायप्रियता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है वही बच्चो के निवास गांव सोई कलां के ग्रामीण भी इस कार्यवाही से खुश है।
गत मंगलवार की जनसुनवाई मे बच्चो के साथ पहुुंचे नाना-नानी ने अवगत कराया कि उनके बेटी-दामाद स्वर्गीय श्रीमती सीमा गौड एवं स्वर्गीय श्री सूरज गौड की मृत्यु हो चुकी है। जिनके तीन बच्चे अनुष्का, आरूषि एवं अनुभव गौड है। सभी बच्चे 7 से 9 वर्ष के बीच के है। बेटी एवं दामाद की मृत्यु के बाद पूरी पेतृक सम्पत्ति बच्चो के चाचा रवि गौड द्वारा अपने कब्जे मे करली गई तथा वर्तमान मे चाचा ग्वालियर रहता है ओर बच्चे उनके पास गांव सोई कलां मे रहते है।
इस प्रकरण मे कलेक्टर संजय कुमार द्वारा बच्चो के चाचा रवि गौड को जनसुनवाई के दौरान ही फोन लगाकर उनके समक्ष बुधवार को पेश होने के निर्देश दिये गये। बुधवार को चाचा रवि गौड के उपस्थित होने पर बच्चो एवं उनके नाना-नानी को भी बुलाया गया तथा बेची गई पेतृक सम्पत्ति की राशि मे से 35 लाख रूपये की एफडी बच्चो के नाम से बैक मे कराई गई साथ ही केशव नगर श्योपुर स्थित तीन मंजिला मकान का विधिवत तरीके से नोटरी अनुबंध बच्चो के पक्ष मे कराकर उनकी सुपुर्दगी मे दिया गया।