Monday, December 23, 2024

किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके दिया ज्ञापन। किसानों से किए गया वादा निभाए भाजपा सरकार।

Spread the love

 

श्योपुर दिनांक – 01/03/24

किसानों के गेहूं की खरीदी 2700 रुपए के भाव की जाए।

श्योपुर – किसानों ने गेहूं की उपज को 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में खरीदी करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर अभिषेक मिश्रा को ज्ञापन दिया । इस दौरान एसडीएम मनोज गढ़वाल सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद राहा । भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के किसानों की गेहूं की उपज को भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का वादा किया था जिससे मध्यप्रदेश के किसानों ने भी भाजपा को सत्ता दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया मगर अब राज्य सरकार अपना वादा निभाने से हिचक रही है।

केन्द्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2023-24 सीजन के लिए 2275 रुपए प्रति क्विंटल नियत किया है और राज्य सरकार ने गेहूं की उपज को खरीदने के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ करके इसी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की घोषणा की है।
जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सिर्फ चुनाव जितने के लिए किसानों से झूठे वादे किए गए थे और सरकार बनते ही वादे को भुला दिया गया। इसे किसान स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अतः मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के किसान वर्ग के हित को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं की उपज खरीदी में न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर 425 रुपए का बोनस देकर किसानों से किए गए वादे को पूरा करें व गेहूं की खरीदी 2700 रुपए प्रति कुंटल की दर से की जाए । अन्यथा की स्थिति में किसन वर्ग के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, रामशंकर धीरोली, हरिसिंह मीणा जारेला, मूलचंद ढोटी, भूरेसिंह कुशवाहा, रानू सक्सैना, चेतन मीणा छोटाखेडा, विनोद अढवाड़, रामेश्वर आसीदा, मुकेश हिरनीखेड़ा, विष्णु मीणा, राकेश बगवाड़ा, रामराम पच्चीपुरा, रमेश ढोटी, महावीर कनापुर, गिर्राज उंडायथा, सुरेश श्रीजीकीगांवड़ी, धर्मेंद्र पांडोली, जगदीश मीणा उंडायथा, रामस्वरूप मीणा श्रीजीकीगांवड़ी, विष्णु मीणा इच्छापुरा आदि किसान उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news