जनपद पंचायत विजयपुर में हो रहे घटिया निर्माण कार्य
जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है
जनपद पंचायत विजयपुर में घटिया निर्माण कार्य को अनदेखा कर नरेगा के कार्यों की टीएस करवाने के लिए विजयपुर जनपद पंचायत में पदस्थ नरेगा उपयंत्री अंकित सक्सेना ने ₹40000 की रिश्वत ली है जिसका वीडियो पंचायत सचिव ने बनाया था और यह रिश्वत गोपालपुर पंचायत के पंचायत सचिव गजेंद्र धाकड़ से है ली गई है नरेगा एसडीओ वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे है कि टीएस तो हमने बड़ी-बड़ी की है रूपये लेने के बाद कहते है कि साथ की बेसे करदी जाएगी पंचायत सचिव ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत पहले भी की थी