श्योपुर, 24 फरवरी 2024
माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 26 फरवरी को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा आज कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, तहसीलदार रवीश भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा अभी तक कि तैयारियों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया
इस दौरान उन्होनें जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित होने वाली रिव्यू बैठक के लिए सभाकक्ष में की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा अधिकारियों के साथ बासेड में बनाये गये हेलीपेड स्थल का निरीक्षण भी किया
BREAKING NEWS