Friday, December 20, 2024
Home Blog Page 38

16 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 20100 रू का समन शुल्क किया शासन कोष में जमा।

 कुल 16 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 20100 रू का समन शुल्क किया शासन कोष में जमा।
बिना हेलमेट:2, विना नंबर डंफर वाहन:09, बिना सीट बेल्ट:04, ओवरलोड:01आदि धाराओं में कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर श्योपुर यातायात पुलिस का यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर चैंकिग अभियान जारी।

माननीय उच्च न्यायालय म.प्र.एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने एवं जिलों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में डॉ.श्री राय सिंह नरवरिया पुलिस अधीक्षक महोदय जिला श्योपुर के निर्देशन में अभियान के अंतर्गत प्रथक–प्रथक चिन्हित स्थानों पर वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, पर्याप्त दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट,ट्रिपल राइडिंग के कुल 16 चालान बनाया जाकर 20100 रू का समन शुल्क जुर्माना जमा किया गया।
यातायात पुलिस की शहर के नागरिकों से अपील है कि आप यातायात के समस्त नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें। ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि जरूरी दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ में रखें। निर्धारित गति सीमा से तेज गति से तथा खतरनाक ढंग से वाहन न चलाएं। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं। स्वयं भी सुरक्षित रहें एवम् दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा अवसर दें

किसानों का गेहूं को 27 सौ रुपए में खरीदने, किसानों की कर्जामुक्ति, एम.एस.पी. गारंटी कानून लागू करने की मांग लेकर किसानों ने किया चक्काजाम।

दिनांक – 11/03/24

मनरेगा मजदूर को दौ सौ दिन रोजगार व 6 सौ रुपए मजदूरी देने व किसान आंदोलन से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों के समाधान करने की भी की मांग।
किसानों की मांगे माने सरकार अन्यथा आंदोलन को व्यापक और उग्र किया जाएगा- राधेश्याम मीणा मूंडला।

बड़ौदा- गेहूं की फसल को 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, किसानों की कर्जा मुक्ति, सरसों की फसल की तत्काल घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने सहित किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय, बड़ौदा पर श्योपुर – बारां हाइवे पर चक्का जाम करके प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की मोहन यादव सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके किसानों के मांगे माने जाने की मांग की । तहसील कार्यालय पर एकत्रित हुए किसानों ने तहसील कार्यालय से बागर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया ।

इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम बड़ौदा तहसीलदार आर.आई. दिव्यराज धाकड़ को ज्ञापन दिया । किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान भाजपा सरकार के द्वारा वचन पत्र में किसानों से गेहूं 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने का वायदा किया गया है किंतु वर्तमान में 2275 रूपए प्रति क्विंटल पर गेंहू खरीदने की प्रक्रिया की जा रही है इसे किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है ‌। अतः प्रदेश के किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं की फसल खरीदी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 425 रुपए का बोनस देकर किसानों से किए गए वादे को पूरा करें व गेहूं की खरीदी 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाए । सरसों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। C2+50% की गणना के आधार पर सभी कृषि,वन,डेयरी व अन्य उत्पादों की MSP घोषित करो एवं उनकी ख़रीद हेतु संसद में क़ानून बनाओ। किसानों व ग्रामीण मज़दूरों के ऋण माफ़ करो एवं सस्ती ब्याज दरों पर ऋण सीमा को दुगना करो। प्रस्तावित किसान व आमजन विरोधी बिजली बिल वापस लो। फ़सल बीमा योजना को सर्वसमावेशी एवं किसान हितेषी बनाओ। पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो। कृषि में काम आने वाली सभी वस्तुओं पर जीएसटी ख़त्म करो।

मनरेगा में दो सौ दिन काम व 600 रू मज़दूरी तय करो। आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली ख़त्म करो। ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन हाजरी व्यवस्था चालू करो। ग्रामीण क्षैत्र में सार्वजनिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, भंडारण,यातायात, खाद्य वितरण आदि सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार करो।विगत किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुये किसानों के परिवारों को समुचित सहायता दो। किसानों पर लादे गये सभी झूंठे मुक़दमें वापस लो तथा आंदोलनकारी किसानों का दमन करना बंद करे । इस दौरान बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना, थाना प्रभारी सत्यम सिंह गुर्जर सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा । इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भी उपस्थित रहे

शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 

राज्य शासन के लिए जनकल्याण और प्रदेश का विकास सर्वोपरि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 24 पुलिस कर्मियों को स्टार लगाकर किया आउट ऑफ टर्न पदोन्नत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए कार्यक्रम*
भिंड 11 -3- 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि शासन के सभी अंग सुशासन का प्रतीक बनें। चल संपत्ति के क्रय-विक्रय में रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की व्यवस्था और मकानों के नक्शे पास करने की प्रक्रिया के सरलीकरण जैसे कदम जनता की सुविधा के लिए उठाए गए हैं। देश की रक्षा में लगे सैनिकों और कानून व्यवस्था बनाए रखने को समर्पित पुलिस जवानों के जीवन की चिंता करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। शासकीय सेवा में नवनियुक्त अभ्यर्थियों से बहुत अपेक्षाएं हैं। प्रदेश में बढ़ रही सिंचाई सुविधाएं और पेयजल आपूर्ति से बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण, केन-बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना, जल कलश यात्रा के शुभारंभ तथा पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन के लिए आयोजित यह कार्यक्रम त्रिवेणी के समान है, और तीनों का लक्ष्य जन कल्याण तथा प्रदेश का विकास है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला,जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

*17 जिलों के 3600 ग्रामों में जाएंगे प्रचार-रथ*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलित कर तथा मां नर्मदा के जल को कलश में प्रवाहित कर केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल कलश यात्रा के पांच रथों को झंडी दिखाकर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर से रवाना किया। यात्रा के अंतर्गत एक सौ एलईडी प्रचार रथ, केन बेतवा पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना के लाभान्वित 17 जिलों के लगभग 3600 ग्रामों में प्रचार-प्रसार के लिए भेजे जा रहे हैं। कार्यक्रम में परियोजना के लाभ एवं जल के महत्व पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरता और शौर्य का परिचय देने वाले 24 पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करते हुए उन्हें पदोन्नत पद के स्टार लगाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक हजार नव नियुक्त अभ्यर्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित किए तथा प्रतीक स्वरूप 9 अभ्यर्थियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
*केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से बुंदेलखंड और चंबल का जीवन बदलेगा*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर के भारत की नई तस्वीर हमारे सामने है। कोविड काल में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों की रक्षा के साथ-साथ 100 से अधिक देशों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराकर अपनी दूरदर्शिता और कार्यक्षमता का परिचय सम्पूर्ण विश्व को कराया। देश में उनके नेतृत्व में हो रहे नवाचार और नई तकनीक के उपयोग से जनसामान्य का जीवन आसान हुआ है। प्रदेश का बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र जल की कमी के कारण पिछड़ा था। वीरता, पराक्रम और शौर्य के दम पर बुंदेलखंड ने भारतीयता का मस्तक कभी झुकने नहीं दिया, विपरीत परिस्थितियों में भी बुंदेलखंडवासी संघर्ष में रहे और शत्रुओं को धूल चटाई। केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र के लोगों का जीवन सरल एवं आनंदमयी बनेगा। हमारे लिए नदियां जीवनदायिनी हैं। माँ नर्मदा ने प्रदेश के एक भाग को खुशहाल बनाया है। अब केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना बुंदेलखंड और चंबल का जीवन बदलेगी।
*साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को क्रम पूर्व पदोन्नत कर हम गौरवान्वित हैं*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संचार साधनों से वंचित क्षेत्र में रहकर नक्सलियों का सामना करने और उन पर नियंत्रण पाने वाले पुलिस जवानों पर हमें गर्व है। पुलिस का कार्य केवल नौकरी नहीं, देशभक्ति और जनसेवा का संकल्प भी है। नक्सलियों को धूल चटाने वाले वीरों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करते हुए उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर हम गौरवान्वित हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय सेवा में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि अभ्यर्थी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे और देश के उत्थान तथा जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
*मध्य प्रदेश के विकास और प्रगति का संकल्प है जल कलश यात्रा : जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट*
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना जल कलश यात्रा प्रदेश के विकास और प्रगति का संकल्प है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा लिया गया नदियों को जोड़ने का संकल्प मध्य प्रदेश में पूरा हो रहा है। मध्यप्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वर्ष 2003-04 में यहां सिंचाई का रकबा मात्र 7 लाख हेक्टेयर था, जो आज बढ़कर लगभग 47 लाख हेक्टेयर हो गया है। वर्ष 2025 तक इसे बढ़ा कर 65 लाख हेक्टेयर तथा वर्ष 2047 तक एक करोड़ 55 लाख हेक्टेयर करना हमारा लक्ष्य है।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि केन-बेतवा राष्ट्रीय परियोजना बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदल देगी। इस परियोजना से 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी तथा बुंदेलखंड के 41 लाख लोगों को पेयजल मिलेगा। परियोजना से बुंदेलखंड में 103 मेगावाट बिजली पैदा होगी। इससे प्रदेश के 10 जिलों के लगभग 2 हजार गांव के 7 लाख 13 हजार किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। चंबल-कालीसिंध-पार्वती सिंचाई परियोजना विकास और प्रगति के नए द्वार खोलेगी। बहत्तर हजार करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना से मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के 06 लाख 17 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, जिसमें मध्य प्रदेश के 03 लाख 37 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
*बुंदेलखंड अब हरा-भरा और समृद्धशाली क्षेत्र होगा*
सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सूखा और गरीब कहलाने वाला बुंदेलखंड अब हरा-भरा और समृद्धशाली क्षेत्र होगा। श्री शर्मा ने परियोजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में परियोजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस जवानों के त्याग और शौर्य का मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सम्मान पुलिस जवानों के प्रति उनके स्नेह को प्रदर्शित करता है। पुलिस सेवा की प्रकृति ऐसी है, जिसमें न तो ड्यूटी का निर्धारित स्थान होता है, न समय का। पुलिस परिवारों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव की भावना अभिनंदनीय है।
*उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक हुए पदोन्नत*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट के कमकोदादर में 14 दिसम्बर 2023 को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की तथा उन्हें उच्चतर पद के स्टार लगाए। इनमें उपनिरीक्षक श्री उपेन्द्र दुबे, श्री नामदेव शर्मा, सहायक उप निरीक्षक हॉकफोर्स सर्वश्री अतुल कुमार शुक्ला, अरूण मिश्रा, मनोज कापसे, लोकेन्द्र सिंह जादौन, दिलीप उईके, प्रधान आरक्षक हॉकफोर्स सर्वश्री अजीज अली, रविंद्र कुमार, संदीप सिंह, रामकुमार नवरेती, फूलचंद कुशवाह, ब्रज मोहन गुर्जर, आरक्षक हॉकफोर्स श्री राजेश कुमार, कमल वैष्णव, रायसिंह वर्मा, अनुराग सिंह यादव, पवन कुमार, आशिफ खान, अरविंद कुमार सोनी, अरविंद कुमार यादव, सतीश मात्रे, महिपाल चंदेला और लोकेन्द्र सिंह सिकरवार शामिल हैं।
*नक्सल विरोधी अभियान में जारी है प्रभावी कार्य*
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में प्रभावी कार्य हुआ है, जिसमें 17 नक्सली मारे गए हैं। वर्ष 2022 में 6 नक्सली मारे गए जो कि एक वर्ष में सर्वाधिक नक्सली मारे जाने का रिकार्ड हैं। इसके अतिरिक्त पिछले पांच वर्षों में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया एवं पिछले दो वर्षों में 6 एक्सचेंज ऑफ फायर हुए है, जिससे नक्सली भाग खड़े हुए। पिछले दो वर्षों में 10 नक्सल डंप बरामद किये गये जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं विस्फोटक पुलिस के हाथ लगा। वर्ष 2022-24 में 07 नए पुलिस कैंप स्थापित किये गये हैं।
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप 9 अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत श्री मनीष पवार को रेडियोग्राफर, सुश्री मनीषा गुप्ता को प्रयोगशाला तकनीशियन, श्री आनंद केशरवानी को फार्मासिस्ट, राजस्व विभाग के अंतर्गत सुश्री शिल्पा सरयाम, सुश्री साक्षी वर्मा, श्री रानू शर्मा, श्री सौभर चौधरी को पटवारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सुश्री एकता वर्मा को सहायक यंत्री पद के नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

कूनो नैशनल पार्क में फिर गूंजी किलकारी गामनी ने जन्मे 5 शावक

श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से आई खुश खबरी। कुनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी नन्हे चीता शावको की किलकारी। आशा ज्वाला के बाद मादा चीता गामीनी ने पांच शावको को दिया जन्म । बड़े बाड़े में गामनी ने पांच शावको को जन्म दिया है ।

 

कुनो में तीन मादा चीता के नन्हे शावको की संख्या पहुंची 13 चीता। साउथ अफ्रीका से 18 फरवरी 2023 को कुनो लाई गई थी मादा चीता गामिनी। कुनो में चीतो का कुनवा बढ़ कर हुआ 26 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का शुभारंभ श्योपुर जिले में 2371.80 करोड की लागत से बनेगा श्यामपुर बैराज

श्योपुर जिले में 2371.80 करोड की लागत से बनेगा श्यामपुर बैराज
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित रहें अधिकारी और जनप्रतिनिधि
श्योपुर, 11 -3- 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से केन-बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना, जल कलश यात्रा के शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण तथा पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन भी किया गया।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत कूनो एवं उसकी सहायक नदियों पर गुना जिले में दो बांध, शिवपुरी जिले में तीन बांध एवं श्योपुर जिले के श्यामपुर में एक बैराज का निर्माण किया जायेगा।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ला,जल संसाधन मंत्री  तुलसी सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री  प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री  करण सिंह वर्मा, सांसद  वी.डी. शर्मा, पुलिस महानिदेशक  सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक  सीताराम आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  कैलाश नारायण गुप्ता,  जयदीप तोमर, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री  आरएन शर्मा, एसएलआर श्री मुन्ना सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उपरांत एनआईसी कक्ष श्योपुर में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नव नियुक्त अभ्यर्थी श्री पियुष जाट को पटवारी पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
श्यामपुर के पास कूनों नदी पर बनेगा बैराज
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत कूनो नदी पर श्योपुर जिले के श्यामपुर में श्यामपुर बैराज का निर्माण प्रस्तावित है। इस बांध में 83.92 मिलियन घन मीटर पानी रोककर विजयपुर तहसील, मुरैना एवं भिंड जिले की 26000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बांध में 03 मिलियन घन मीटर पानी पेयजल के लिए संग्रहित होगा, जिससे 1000 आबादी वाले लगभग 61 ग्रामों में पेयजल हेतु पानी उपलब्ध होगा एवं 01 मिलियन घन मीटर पानी उद्योग हेतु संग्र्रहित किया जायेगा। श्यामपुर बैराज की कुल लागत 2371.80 करोड ़आएगी। परियोजना के निर्माण के समय 5 वर्षो तक लगभग 17 लाख व्यक्तियो ंको प्रतिवर्ष रोजगार उपलब्ध होगा एवं निर्माण पश्चात कृषि में बढ़ोत्तरी, मछली पालन एवं अन्य कई तरह के रोजगार उत्पन्न होंगे। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की कुल लागत 72 हजार करोड रूपये है, इसके तहत 6.17 लाख हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। राजस्थान और मध्यप्रदेश की संयुक्त इस परियोजना में मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित 09 जिलो के 1613 ग्राम तथा 03 लाख 15 हजार 594 परिवार लाभान्वित होगे तथा मध्यप्रदेश में लगभग 4 लाख हेक्टयर भूमि सिंचित होगी

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों को दी संबल की राशि

 

श्योपुर जिले के 495 श्रमिक परिवारों को मिली 10 करोड 62 लाख की राशि

श्योपुर, 10 -3- 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज ग्वालियर एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 495 श्रमिक परिवारों को भी संबल योजना के तहत 10 करोड 62 लाख रूपये की राशि बैंक खातो में प्राप्त हुई है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।
जिला पंचायत परिसर स्थित निषादराज भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिले के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा संबल योजना के चैक प्रदान किये गये।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के कुल 495 श्रमिक परिवारों को 10 करोड 62 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु के मामलो में श्योपुर जिले के 36 श्रमिक परिवारों को 4-4 लाख रूपये की राशि कुल राशि 01 करोड 44 लाख रूपये प्राप्त हुई। इसी प्रकार सामान्य मृत्यु के मामलो में 459 श्रमिक परिवारों को 09 करोड 18 लाख रूपये की राशि बैंक खातो के माध्यम से प्राप्त हुई।

इस अवसर पर वार्ड पार्षदखालिद फारूकी, सीईओ जनपद पंचायत श्योपुर  एसएस भटनागर, सीएमओ  सतीश मटसेनिया, श्रम निरीक्षक  ओपी शर्मा, जिला पंचायत में संबल योजना की प्रभारी श्रीमती सारिका पाटीदार एवं श्रीमती राजेश शर्मा सहित हितग्राही उपस्थित थे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

श्योपुर, 08 -3- 2024
आज भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर दुआरा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका श्योपुर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती प्रेमलता पाल तहसीलदार श्योपुर की अध्यक्षता में मनाया गया।

ईश प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, स्वागत वंदन के बाद विशिष्ट अतिथि सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव ने छात्राओं को महिला अधिकार एवं उनकाे सरलता से प्राप्त करने की विधि पर बड़ी सुगमता से समझाया उन्होंने बताया कि नारी अपने अधिकारों को जानकर ही आत्मविश्वास पा सकती है।
होमगार्ड कमांडेंट सुश्री सुमन दिसोरिया ने अपने उद्बोधन में शिक्षित नारी की घर ,परिवार, प्रदेश और देश की समृद्धि में भूमिका पर प्रकाश डाला ,उन्होंने कहा की 18 वर्ष तक बच्चियों को एकाग्रचित होकर के अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और निडरता से अपने अंदर आत्मविश्वास जागृत करते रहना चाहिए। डॉ गायत्री मित्तल जिला संघ उपाध्यक्ष एवं मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल श्योपुर ने महिलाओं के स्वास्थ्य, माहवारी के समय व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं उनको आत्मविश्वासी बनने के लिए क्या क्या करना चाहिये, पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने अपने उद्बोधन में बताया कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने अपना उदाहरण भी प्रस्तुत किया कि किस तरह से उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी संघर्ष करके आज श्योपुर नगर के प्रथम नागरिक के रूप में स्थान प्राप्त किया है।
जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमती उर्मिला गर्ग ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं से अपेक्षा की कि वे आत्मनिर्भर बने अध्यक्षीय उद्बोधन में तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल ने कहा कि प्रत्येक बालिका को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का साधन स्वयं खोजना चाहिए और लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन श्रीमती रुक्मणी माहौर, जिला आयुक्त बुलबुल श्रीमती सरिता सिंघल, हेडक्वार्टर कमिश्नर श्रीमती माया गुप्ता, एसटी-एससी छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रूप लक्ष्मी ढालिया,युवा समिति उपसभापति सुश्री ज्योति सेंगर, रेंजर सुश्री पलक रोदिया, रेंजर टीना प्रजापति, रेंजर दीपा जाट एवं अन्य गाइड उपस्थित थी। संपूर्ण कार्यक्रम जिला संघ श्योपुर जिला आयुक्त  डीके सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष  बिहारी सिंह सोलंकी, जिला सचिव  रोशन लाल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष  पवन गोयल ,डी ओ सी  ओ पी सिकरवार के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर की जिला उपाध्यक्ष डॉ गायत्री मित्तल मेडिकल ऑफिसर, सुश्री सुमन दिसोरिया कमांडेंट होमगार्ड, एवं सुश्री शिल्पी श्रीवास्त्व एडीपीओ जिला न्यायालय श्योपुर उपस्थित रहे।

एक ही पंजीयन से कॉलोनाइजर्स कर सकते हैं कही पर भी कार्य

श्योपुर, 08-3- 2024
कॉलोनाइजर्स एक ही रजिस्ट्रेशन पर कही पर भी निर्माण कार्य कर सकेंगे। कॉलोनाइजर्स को अब अलग-अलग नगरीय निकायों में रजिस्ट्रेशन कराने से निजात मिलेगी। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ 30 दिन की समय-सीमा में प्रमाण-पत्र जारी किए जाएँगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्रक्रिया सरल होगी और प्रदेश के विकास में तेजी आएगी। मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 के जरिए अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के भी प्रावधान किए हैं। आवेदन की सुविधा ई-नगर पालिका पोर्टल, एमपी अर्बन वेबसाइट, ई-सर्विस पोर्टल पर उपलब्ध है ।
रजिस्ट्रीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, आवेदन की स्थिति ट्रेक करने, ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने, ऑनलाइन अनुमोदन प्रक्रिया, डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र, एसएमएस एवं व्हाटसएप के जरिए आवेदक को सूचना, व्हाटसएप के जरिए सर्टिफिकेट प्रदान की जाने की सुविधा और संचालनालय के लिए मॉनीटरिंग के उद्देश्य से विभिन्न रिपोर्ट्स की सुविधा रहेगी। कॉलोनाइजर के नए एकीकृत रजिस्ट्रीकरण अब संचालनालय स्तर पर ऑनलाइन किये जाएँगे, जो सभी नगर निकायों के लिए मान्य होंगे।

नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ शुरू उपभोक्ताओं को त्वरित मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

श्योपुर, 08 -3-2024
विधुत उपभोक्ताओं को नवीन बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान। विद्युत कंपनी निम्नदाब घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर विधिवत आवेदन के बाद अतिशीघ्र नवीन बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है।

पोर्टल के माध्यम से कंपनी द्वारा आवेदकों को समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों सहित नये बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर ही नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया है। इस पोर्टल के माध्यम से अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में कंपनी द्वारा आवेदक को एसएमएस के माध्यम से आवेदन पूर्ण करने का एक अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। उपभोक्ता द्वारा इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी स्थिति को भी देखा जा सकेगा एवं उपभोक्ता को नया कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने बताया है कि बिजली उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन सुगमता से मिलें इसके लिए कंपनी द्वारा नवीन पोर्टल ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ का क्रियान्वयन शुरू कर विधिवत पूर्ण आवेदन पर बहुत ही कम समय में नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि अब उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन के आवेदन के लिए सभी जरूरी जानकारी भरने के साथ ही डिमांड नोट का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद अनुबंध की शर्तें दिखाई देंगी जिन्हें स्वीकार करने पर पोर्टल में स्वतः ही अनुबंध क्रियान्वित हो जाएगा। आवेदकों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ स्वयं का फोटो,पहचान पत्र, स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तथा टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना आवश्यक होगा। पोर्टल के माध्यम से आवेदक को अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में रिजेक्शन होने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतिरिक्त अन्य जमा शुल्क ऑनलाइन खाते में तुरंत प्रदाय की जाएगी।
कंपनी द्वारा इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home का क्रियान्वयन किया है।

नववर्ष विक्रम संवत् 2081 को ‘गौ-वंश रक्षा वर्ष’ के रूप में मनाएगी प्रदेश सरकार

प्रति गाय दी जाने वाली राशि होगी दोगुनी
गौ-रक्षा के लिए संकल्पित है सरकार
श्योपुर, 08 -3-2024
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए जितनी प्रतिबद्ध है उतनी ही गंभीरता से संस्कृति के संवर्धन का कार्य भी कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में गौ-संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व निर्णय लिया है। गौ-सरंक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को गति देते हुए राज्य सरकार ने अनुकरणीय पहल की है। प्रदेश सरकार ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत् 2081 अर्थात चैत्र माह से अगले वर्ष तक गौ- वंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाने के साथ ही गौ-संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
हाल ही में राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ष्मध्यप्रदेश में गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन पर आयोजित हितधारकों की कार्यशालाष् एवं ष्गौ-रक्षा संवादष् में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गौ-माता और गौ-वंश के संरक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। गौ-रक्षा संवाद निरंतरता से होता रहेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गौ संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि गायों और गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन के उपाय किये जा सकें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण हटाने, प्रति 50 किलोमीटर पर सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हुई गायों को इलाज के लिए भिजवाने और सड़कों पर बैठने वाले पशुधन को बैठने से रोकने अथवा अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिये आधुनिक उपकरणों की सहायता लेंगे। उन्होंने कहा कि गायों के लिए चारा काटने के उपकरणों पर अनुदान की व्यवस्था करने का काम भी मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा किया जाएगा। पंचायतों को आवश्यक सहयोग और प्रेरणा मिले, इसके लिए गौ-संवर्धन बोर्ड प्रयास करेगा। गायों के लिए गौ-शालाओं को प्रति गाय की राशि 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए प्रदान की जायेगी। अधूरी गौ-शालाओं का निर्माण पूर्ण किया जायेगा। नई गौ-शालाएं भी बनेंगी। गौ संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा कार्यशाला एवं गौ-रक्षा संवाद में दिये गये निर्देशानुसार विभाग द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।