श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से आई खुश खबरी। कुनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी नन्हे चीता शावको की किलकारी। आशा ज्वाला के बाद मादा चीता गामीनी ने पांच शावको को दिया जन्म । बड़े बाड़े में गामनी ने पांच शावको को जन्म दिया है ।
कुनो में तीन मादा चीता के नन्हे शावको की संख्या पहुंची 13 चीता। साउथ अफ्रीका से 18 फरवरी 2023 को कुनो लाई गई थी मादा चीता गामिनी। कुनो में चीतो का कुनवा बढ़ कर हुआ 26