कुल 16 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 20100 रू का समन शुल्क किया शासन कोष में जमा।
बिना हेलमेट:2, विना नंबर डंफर वाहन:09, बिना सीट बेल्ट:04, ओवरलोड:01आदि धाराओं में कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्योपुर यातायात पुलिस का यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर चैंकिग अभियान जारी।
माननीय उच्च न्यायालय म.प्र.एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने एवं जिलों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में डॉ.श्री राय सिंह नरवरिया पुलिस अधीक्षक महोदय जिला श्योपुर के निर्देशन में अभियान के अंतर्गत प्रथक–प्रथक चिन्हित स्थानों पर वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, पर्याप्त दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट,ट्रिपल राइडिंग के कुल 16 चालान बनाया जाकर 20100 रू का समन शुल्क जुर्माना जमा किया गया।
यातायात पुलिस की शहर के नागरिकों से अपील है कि आप यातायात के समस्त नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें। ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि जरूरी दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ में रखें। निर्धारित गति सीमा से तेज गति से तथा खतरनाक ढंग से वाहन न चलाएं। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं। स्वयं भी सुरक्षित रहें एवम् दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा अवसर दें