Monday, December 23, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

श्योपुर, 08 -3- 2024
आज भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर दुआरा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका श्योपुर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती प्रेमलता पाल तहसीलदार श्योपुर की अध्यक्षता में मनाया गया।

ईश प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, स्वागत वंदन के बाद विशिष्ट अतिथि सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव ने छात्राओं को महिला अधिकार एवं उनकाे सरलता से प्राप्त करने की विधि पर बड़ी सुगमता से समझाया उन्होंने बताया कि नारी अपने अधिकारों को जानकर ही आत्मविश्वास पा सकती है।
होमगार्ड कमांडेंट सुश्री सुमन दिसोरिया ने अपने उद्बोधन में शिक्षित नारी की घर ,परिवार, प्रदेश और देश की समृद्धि में भूमिका पर प्रकाश डाला ,उन्होंने कहा की 18 वर्ष तक बच्चियों को एकाग्रचित होकर के अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और निडरता से अपने अंदर आत्मविश्वास जागृत करते रहना चाहिए। डॉ गायत्री मित्तल जिला संघ उपाध्यक्ष एवं मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल श्योपुर ने महिलाओं के स्वास्थ्य, माहवारी के समय व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं उनको आत्मविश्वासी बनने के लिए क्या क्या करना चाहिये, पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने अपने उद्बोधन में बताया कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने अपना उदाहरण भी प्रस्तुत किया कि किस तरह से उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी संघर्ष करके आज श्योपुर नगर के प्रथम नागरिक के रूप में स्थान प्राप्त किया है।
जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमती उर्मिला गर्ग ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं से अपेक्षा की कि वे आत्मनिर्भर बने अध्यक्षीय उद्बोधन में तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल ने कहा कि प्रत्येक बालिका को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का साधन स्वयं खोजना चाहिए और लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन श्रीमती रुक्मणी माहौर, जिला आयुक्त बुलबुल श्रीमती सरिता सिंघल, हेडक्वार्टर कमिश्नर श्रीमती माया गुप्ता, एसटी-एससी छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रूप लक्ष्मी ढालिया,युवा समिति उपसभापति सुश्री ज्योति सेंगर, रेंजर सुश्री पलक रोदिया, रेंजर टीना प्रजापति, रेंजर दीपा जाट एवं अन्य गाइड उपस्थित थी। संपूर्ण कार्यक्रम जिला संघ श्योपुर जिला आयुक्त  डीके सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष  बिहारी सिंह सोलंकी, जिला सचिव  रोशन लाल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष  पवन गोयल ,डी ओ सी  ओ पी सिकरवार के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर की जिला उपाध्यक्ष डॉ गायत्री मित्तल मेडिकल ऑफिसर, सुश्री सुमन दिसोरिया कमांडेंट होमगार्ड, एवं सुश्री शिल्पी श्रीवास्त्व एडीपीओ जिला न्यायालय श्योपुर उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news