श्योपुर जिले के 495 श्रमिक परिवारों को मिली 10 करोड 62 लाख की राशि
श्योपुर, 10 -3- 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज ग्वालियर एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 495 श्रमिक परिवारों को भी संबल योजना के तहत 10 करोड 62 लाख रूपये की राशि बैंक खातो में प्राप्त हुई है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।
जिला पंचायत परिसर स्थित निषादराज भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिले के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा संबल योजना के चैक प्रदान किये गये।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के कुल 495 श्रमिक परिवारों को 10 करोड 62 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु के मामलो में श्योपुर जिले के 36 श्रमिक परिवारों को 4-4 लाख रूपये की राशि कुल राशि 01 करोड 44 लाख रूपये प्राप्त हुई। इसी प्रकार सामान्य मृत्यु के मामलो में 459 श्रमिक परिवारों को 09 करोड 18 लाख रूपये की राशि बैंक खातो के माध्यम से प्राप्त हुई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षदखालिद फारूकी, सीईओ जनपद पंचायत श्योपुर एसएस भटनागर, सीएमओ सतीश मटसेनिया, श्रम निरीक्षक ओपी शर्मा, जिला पंचायत में संबल योजना की प्रभारी श्रीमती सारिका पाटीदार एवं श्रीमती राजेश शर्मा सहित हितग्राही उपस्थित थे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।