Monday, July 21, 2025

तीन पंचायतों में सरपंच पद हेतु मतदान आज मतदान सामग्री का वितरण, मतदान केन्द्रों पर पहुंचे दल

Spread the love

श्योपुर, 21 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के निर्देशन में पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत आज 22 जुलाई मंगलवार को श्योपुर जिले की तीन पंचायतों में सरपंच पद हेतु मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

मतदान की पूर्व संध्या पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)  संजय जैन, रिटर्निंग ऑफिसर कराहल सुश्री रोशनी शेख और रिटर्निंग ऑफिसर श्योपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा की उपस्थिति में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके उपरांत मतदान दलों को उनके-उनके निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि मतदान दल संबंधित केन्द्रों पर पहुंच चुके हैं। 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। वहीं 26 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से मतगणना का कार्य विकासखंड मुख्यालय पर संपन्न किया जाएगा।

जिन पंचायतों में सरपंच पद के लिए यह उप निर्वाचन कराया जा रहा है, उनमें श्योपुर विकासखंड की पंचायत दलारना कलां और कराहल विकासखंड की पंचायतें मोरावन एवं जाखदा शामिल हैं।

ग्राम पंचायत दलारना कलां और मोरावन में 3-3 मतदान केन्द्र, जबकि जाखदा में 2 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों पर ईवीएम मशीनों के माध्यम से सरपंच पद हेतु मतदान कराया जाएगा।

ग्राम पंचायत दलारना कलां एवं मोरावन से 4-4 प्रत्याशी, जबकि जाखदा से 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news